Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th November – Puzzles

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th November – Puzzles | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzles

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.  

आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W हैं। वे आठ मंजिल की इमारत में प्रत्येक मंजिल पर एक व्यक्ति रहता हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और इसी प्रकार सबसे ऊपर की मंजिल  की संख्या 8 है। U एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। T और S के  मध्य में चार व्यक्ति रहते हैं। S जो U के नीचे वाली किसी मंजिल पर रहता है, लेकिन ठीक नीचे नहीं। 

 R, उस मंजिल पर रहता है, जो 2 की गुणज है, लेकिन छठी मंजिल पर नहीं रहता है। V एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। V और S के मध्य दो से अधिक व्यक्ति रहते हैं. Q, उस मंजिल के ठीक ऊपर रहता है, जिस पर W रहता है। R, U के नीचे नहीं रहता है। P, T के नीचे एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।  

Q1. V के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर कौन रहता है? 

(a) U

(b) P

(c) कोई नहीं

(d) R 

(e) T

Q2. S और V के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) पांच 

(d) तीन 

(e) चार  

Q3. निम्न में से कौन सा युग्म क्रमशः पहली मंजिल और सबसे ऊपरी मंजिल पर पर रहता है? 

(a) R, Q

(b) P, R

(c) U, V

(d) S, P

(e) V, R

Q4. निम्न में से कौन चौथी मंजिल पर रहता है?  

(a) Q

(b) S

(c) P

(d) T

(e) V

Q5. निम्न में से कौन सा सयोंजन सत्य  है?  

(a) पहली मंजिल -S

(b) चौथी मंजिल -T

(c) तीसरी मंजिल -W

(d) छठी मंजिल – R

(e) दूसरी मंजिल  – P 

Directions (6-10): दी गई जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

सात व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F और G भारत के सात विभिन्न मंदिरों अर्थात् केदारनाथ मंदिर, सूर्य मंदिर, बिरला मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, बद्रीनाथ मंदिर, तिरुपति मंदिर में सोमवार से शुरू होकर रविवार तक सात विभिन्न दिनों में भ्रमण के लिए जाते हैं। एक दिन में केवल एक व्यक्ति एक ही मंदिर भ्रमण के लिए जाता है। F और G के मध्य दो व्यक्ति मंदिर भ्रमण के लिए जाते हैं, G जो तिरुपति मंदिर में भ्रमण के लिए जाता है। E और जगन्नाथ मंदिर के भ्रमण के लिए जाने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति मंदिर भ्रमण के लिए जाता है। F शुक्रवार के बाद केदारनाथ मंदिर में भ्रमण के लिए जाता है। जगन्नाथ मंदिर में E के बाद भ्रमण किया जाता है लेकिन E, G से पहले मंदिर भ्रमण पर जाता है। सूर्य मंदिर में बिरला मंदिर के ठीक बाद भ्रमण किया जाता है। जगन्नाथ मंदिर और अक्षरधाम मंदिर के मध्य केवल दो व्यक्ति मंदिर भ्रमण के लिए जाते हैं। न तो A और न ही C बिरला मंदिर में भ्रमण के लिए जाते हैं। D, B के बाद मंदिर में भ्रमण के लिए जाता हैं। A और D के मध्य केवल दो व्यक्ति मंदिर भ्रमण के लिए जाते हैं और उनमें से कोई भी व्यक्ति G से पहले मंदिर भ्रमण के लिए नहीं जाता है। A अक्षरधाम मंदिर में भ्रमण के लिए नहीं जाता है। 

Q6. D और E के मध्य कितने व्यक्ति मंदिर भ्रमण के लिए जाते है?

(a) पाँच

(b) दो

(c) चार

(d) तीन

(e) कोई नहीं 

Q7. A मंदिर भ्रमण के लिए निम्नलिखित में से कौन-से दिन के लिए जाता है?

(a) शुक्रवार

(b) वीरवार

(c) सोमवार

(d) मंगलवार

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. निम्नलिखित में से कौन सूर्य मंदिर में भ्रमण के लिए जाता है? 

(a) A 

(b) D

(c) C

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन तिरुपति मंदिर भ्रमण के लिए जाने वाले व्यक्ति से ठीक पहले मंदिर भ्रमण के लिए जाता है? 

(a) A

(b) E

(c) B

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन सत्य है? 

(a) G-सूर्य मंदिर

(b) A-तिरुपति मंदिर 

(c) B- बिरला मंदिर

(d) C- जगन्नाथ मंदिर

(e) कोई सत्य नहीं है

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

मार्च से सितंबर तक शुरू होने वाले सात अलग-अलग महीनों में सात व्यक्ति क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं.  D उस महीने में जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम संख्या में है. D और C के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति जाते हैं. F और C के मध्य केवल दो व्यक्ति जाते हैं. E, G के बाद जाता है G जो मार्च में नहीं जाता है. A और B के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं. A, C के बाद नहीं जाता है. A और F के मध्य क्विज में भाग लेने के लिए एक से अधिक महीने का अंतर है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन अप्रैल में जाता है? 

(a) E

(b) D

(c) A

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन E के महीने के ठीक अगले महीने जाता है? 

(a) B

(b) D

(c) G

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है? 

(a) E

(b) A

(c) F

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. C के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) C, F के पहले जाता है

(b) C और G के मध्य केवल तीन व्यक्ति जाते हैं

(c) G, C के ठीक पहले जाता है

(d) C सितम्बर में जाता है

(e) दोनों (b) और (d)

Q15.  G और B के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं 

ALSO CHECK:


SOLUTIONS:

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th November – Puzzles | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th November – Puzzles | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th November – Puzzles | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 10th November – Puzzles | Latest Hindi Banking jobs_9.1