Topic – Seating Arrangement, Puzzles, Coding-Decoding
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, H और G को अलग-अलग फल – आम, कीवी, अमरूद, अनानास, अंगूर, पपीता, संतरा और सेब पसंद हैं। प्रत्येक मित्र को अलग-अलग रंग पसंद हैं, जैसे – लाल, गुलाबी, नीला, जामुनी , काला, सफेद, संतरी और सिल्वर (जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हो)। F को लाल रंग पसंद है और न ही अमरूद और न ही अनानास पसंद है। आम पसंद करने वाले को गुलाबी भी पसंद है। जो सेब पसंद करता है, वह सिल्वर रंग भी पसंद करता है। A कीवी पसंद करता है, लेकिन न तो जामुनी पसंद करता है और न ही काला पसंद करता है। B को सफेद पसंद है और वह अनानास को पसंद नहीं करता है। D को अंगूर पसंद है, लेकिन उसे जामुनी रंग पसंद नहीं है। जो अनानास पसंद करता है, उसे काला रंग पसंद नहीं है। G को न तो गुलाबी पसंद है और न ही अनानास पसंद है। E को अनानास पसंद नहीं है। संतरी रंग पसंद करने वाले को भी संतरा फल पसंद है। H को न तो गुलाबी रंग पसंद है और न ही सेब पसंद है । C और E को संतरी रंग पसंद नहीं है। E को सेब पसंद नहीं है। H को जामुनी रंग पसंद नहीं है।
Q1. निम्न में से कौन सा रंग D को पसंद है?
(a) काला
(b) नीला
(c) सिल्वर
(d) जामुनी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से C के सन्दर्भ में फल और रंग का कौन सा सयोंजन सही है?
(a) सेब और गुलाबी
(b) अंगूर और सिल्वर
(c) अनानास और जामुनी
(d) सेब और सिल्वर
(e) अनानास और गुलाबी
Q3. निम्न पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और एक समूह बनाते हैं. निम्न में से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) A – अनानास
(b) D – पपीता
(c) C – आम
(d) D – अंगूर
(e) E – सेब
Q4. निम्नलिखित में से कौन आम पसंद करता है?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) G
(e) H
Q5. निम्न में से F को कौन सा फल पसंद है?
(a) अमरूद
(b) पपीता
(c) आम
(d) अंगूर
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक पंक्ति में व्यक्तियों की एक निश्चित संख्या उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठी है। P और S के मध्य केवल चार व्यक्ति बैठे हैं। Q, U के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। W पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के तीसरे स्थान पर बैठा है। S और T के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। R, S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। U, T का निकटतम पड़ोसी है। पंक्ति में 14 से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। P के बाएं स्थान पर केवल दो व्यक्ति बैठे है। W, U के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है।
Q6. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 20
(b) 16
(c) 17
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्न में से P के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) U
(b) T
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. Q और W के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्न में से R और Q के ठीक मध्य कौन बैठा हैं?
(a) U
(b) T
(c) Q
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. S के सन्दर्भ में U किस स्थान पर है?
(a) बाएं से चौथा
(b) दाएं से पाँचवा
(c) बाएं से दूसरा
(d) ठीक दाएं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘National register Income’ को ‘an rt om’ के रूप में लिखा जा सकता है,
‘Ride Public Rush’ को ‘di bu sh’ के रूप में लिखा जा सकता है,
‘Morning Rush Hour’ को ‘la vo sh’ के रूप में लिखा जा सकता है,
‘Income Ride National’ को ‘om di an’ के रूप में लिखा जा सकता है.
Q11. ‘Public’ के लिए क्या कूट है?
(a) di
(b) sh
(c) la
(d) bu
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘Avoid Rush Hour’ के लिए निम्नलिखित में से क्या कूट हो सकता है?
(a) sh vo om
(b) vo sh an
(c) sh bl la
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘National’ के लिए क्या कूट है?
(a) rt
(b) an
(c) om
(d) vo
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. ‘di’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) ride
(b) national
(c) income
(d) rush
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘Rush’ के लिए क्या कूट है?
(a) bu
(b) di
(c) sh
(d) vo
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: