Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 मई, 2021 – Coding-Decoding & Order Ranking

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 मई, 2021 – Coding-Decoding & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक निश्चित कूटभाषा में: 

‘Queen King Regime’ को ‘en in gm’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘Regime legacy town’ को ‘gm cy wn’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Hope town good’ को ‘cy gd po’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Regime King Knife’ को ‘in gm if’ के रूप में लिखा जाता है,


Q1. दी गई कूटभाषा में ‘legacy knife’ के लिए क्या कूट है? 

(a) wn if

(b) gm wn

(c) gd wn

(d) if cy

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. दी गई कूटभाषा में ‘Regime’ के लिए क्या कूट है? 

(a) en

(b) in

(c) gm

(d) if

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. दी गई कूटभाषा में ‘Good’ के लिए क्या कूट है? 

(a) gd

(b) po

(c) cy

(d) if

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता  


Q4. दी गई कूटभाषा में ‘King Hope’ के लिए क्या कूट हो सकता है? 

(a) in gd

(b) if po

(c) in cy

(d) या तो (a) या (c)

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. ‘Town’ के लिए क्या कूट है? 

(a) gd 

(b) po

(c) cy

(d) in

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. अमन, 47 विद्यार्थियों की एक पंक्ति के बाएं छोर से 21 वें स्थान पर है और मोनिका उसी पंक्ति में दाएं छोर से 23 वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं? 

(a) 1

(b) 3

(c) 2

(d) 5

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (7-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

पांच व्यक्तियों, P, R, S, T और U में से, प्रत्येक का भार अलग-अलग है। P का भार R और T से अधिक है। S का भार U से कम है। केवल दो व्यक्तियों का भार P से अधिक है, P जिसका भार 65 किग्रा है। सबसे छोटे व्यक्ति का भार 55 किग्रा है।


Q7. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा व्यक्ति है? 

(a) U

(b) R

(c) S

(d) T

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q8. यदि U का भार 70 किग्रा है, तो S का भार कितना हो सकता है? 

(a) 63

(b) 64

(c) 68

(d) 72

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. कितने व्यक्तियों का भार R से अधिक है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) कोई नहीं

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है


Q10. एक कक्षा में आदर्श का स्थान शीर्ष से 25वां और नीचे से 36वां है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं? 

(a) 61

(b) 59

(c) 52

(d) 58

(e) 60


Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

 ‘Logitech And The Logo’ को ‘yi pq mn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘Registered Trademark And The’ को ‘mn bn st pq’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘Registered Corporate The Logo’ को ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.


Q11. निम्नलिखित में से ‘and’ के लिए क्या कूट है ? 

(a) st

(b) bn

(c) pq

(d) mn

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. निम्नलिखित में से किस शब्द को  ‘mn’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है? 

(a) Corporate

(b) Logo

(c) Trademark

(d) Registered

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. ‘Corporate society’ का कूट क्या हो सकता है? 

(a) st pq

(b) cd mn

(c) pq bn

(d) mn pq

(e) cd qw


Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘logitech’ के लिए कूटबद्ध किया गया है?

(a) mn

(b) pq

(c) bn

(d) cd

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. ‘the Logo’ का कूट क्या होगा? 

(a) st pq

(b) cd as

(c) cd pq

(d) mn as

(e) st bn

Solutions

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 मई, 2021 – Coding-Decoding & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 मई, 2021 – Coding-Decoding & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 मई, 2021 – Coding-Decoding & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 मई, 2021 – Coding-Decoding & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_9.1