Topic – Direction and Seating arrangement
Directions (1-3): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यदि ‘A@[4]B’ का अर्थ है ‘A, B के 4मी पूर्व में है’
‘A#[6]B’ का अर्थ है ‘A, B के 6मी पश्चिम में है’
‘A$[2]B’ का अर्थ है ‘A, B के 2मी उत्तर में है’
‘A%[5]B’ का अर्थ है ‘A, B के 5मी दक्षिण में है’
Q1. यदि ‘P#[5]Q%[4]R#[3]S$[7]T@[6]U%[5]V’ सत्य है, तो P के सन्दर्भ में V की दिशा क्या है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) दक्षिण पूर्व
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) उत्तर पश्चिम
(e) पूर्व
Q2. यदि I%[5]J@[2]K$[3]L#[6]M$[6]N@[4]O’ सत्य है, तो निम्नलिखित पांच युग्मों में से चार एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं और एक भिन्न है। वह चुनें जो भिन्न हो।
(a) LI
(b) KM
(c) JN
(d) KO
(e) JO
Q3. यदि “V%[9]P@[3]Q$[2]R@[5]S$[7]T#[5]U’ सत्य है, तो P के सन्दर्भ में T की दिशा क्या है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) दक्षिण पूर्व
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) उत्तर पश्चिम
(e) पूर्व
Directions (4-6): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
X#10Y का अर्थ है X, Y के 13 मीटर उत्तर में है
X@9Y का अर्थ है X, Y के 7 मीटर पूर्व में है
X*12Y का अर्थ है X, Y के 16 मीटर पश्चिम में है
X$18Y का अर्थ है X, Y के 13मी दक्षिण में है
A#5B, C$21D, B*20C, D@16W, Z$33W, Y*18Z, K#33Y
Q4. यदि कोई बिंदु E ऐसा है कि E@24K है, तो W और E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी होगी?
(a) 8 मीटर
(b) 12 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) 6 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा समूह से संबंधित नहीं है?
(a) KZ
(b) WC
(c) AZ
(d) DY
(e) KB
Q6. बिंदु B के सन्दर्भ में Y किस दिशा में है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) दक्षिण पूर्व
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) उत्तर पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (7-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छ: मित्र P, Q, R, S, T और U उन कुर्सियों पर बैठे हैं जिन्हें त्रिकोणीय तरीके से रखा गया है। तीन मित्र कोनों पर बैठे हैं और तीन मित्र भुजाओं पर बैठे हैं। जो कोने पर बैठे हैं और जो कोने के विपरीत भुजाओं पर बैठे हैं वे एक ही दृष्टि रेखा में बैठे हैं। उनमें से कुछ अंदर की ओर उन्मुख हैं और शेष बाहर की ओर उन्मुख हैं। वे नीचे से ऊपर तक 1 से 6 संख्या की छह मंजिलों वाली एक इमारत में रहते हैं। एक मंजिल पर केवल एक व्यक्ति रहता है।
P के पड़ोसियों का मुख समान दिशा की ओर है। जो व्यक्ति पांचवीं मंजिल पर रहता है वह अंदर की ओर उन्मुख है और भुजा पर बैठा है। T, R के ठीक बायें बैठा है और R की समान दिशा की ओर उन्मुख है। P और S के बीच तीन मित्र रहते हैं। वह व्यक्ति जो दूसरी मंजिल पर रहता है, T के विपरीत बैठा है। R, चौथी मंजिल के ऊपर एक फ्लैट में रहता है। वह व्यक्ति जो तीसरी मंजिल पर रहता है, R के आसन्न बैठा है और उसका मुख R की समान दिशा की ओर है। S के नीचे दो से अधिक मित्र नहीं रहते हैं। S किसी एक भुजा पर बैठा है और चौथी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। Q और S आसन्न मंजिलों पर रहते हैं। R और P एक दूसरे के विपरीत बैठे हैं। T, U के ठीक ऊपर रहता है लेकिन वे भुजाओं पर नहीं बैठे हैं।
Q7. निम्नलिखित में से कौन सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है?
I. P
II. R
III. S
IV. Q
(a) I और II दोनों
(b) केवल IV
(c) I और III दोनों
(d) केवल III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. Q के आसन्न कौन बैठा है?
(a) S और P
(b) T और R
(c) U और S
(d) T और P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. U निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए दी गई बैठने की व्यवस्था के अनुसार एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P – S
(b) Q – T
(c) R – P
(d) Q – P
(e) U – S
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, P, Q, R, और S एक सीधी पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उन्हें आठ अलग-अलग रंग पसंद हैं अर्थात पीला, लाल, गुलाबी, बैंगनी, काला, सफेद, नीला और जामुनी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। वे तीन अलग-अलग पदों जैसे सेल्समैन, वर्कर और मैनेजर पर भी काम करते हैं, जिनमें से तीन वर्कर के रूप में काम करते हैं, उनमें से तीन मैनेजर के रूप में काम करते हैं, और उनमें से दो सेल्समैन के रूप में काम करते हैं। एक व्यक्ति को एक ही रंग पसंद होता है और वह एक ही पद पर काम करता है। आसन्न व्यक्ति एक ही पद के नहीं हैं।
B जिसे गुलाबी और सफेद रंग पसंद नहीं है वह A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, A जो पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। या तो वह जिसे पीला रंग पसंद है या B पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। दोनों सेल्समैन के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है और उनमें से एक को पीला रंग पसंद है। Q न तो एक वर्कर है और न ही एक सेल्समैन है लेकिन वह किसी एक सेल्समैन के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q और D के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं, D जिसका पद A से अलग है। C को लाल रंग पसंद है और वह D के ठीक बायें बैठा है। P एक वर्कर है लेकिन वह D या A के आसन्न नहीं बैठा है। S को जामुनी रंग पसंद है और वह P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। न तो S न ही C एक वर्कर है। मैनेजर में से एक को सफेद रंग पसंद है। R को काला, गुलाबी या बैंगनी रंग पसंद नहीं है। P को गुलाबी या बैंगनी रंग पसंद नहीं है।
Q11. निम्न में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) B को काला रंग पसंद है
(b) A को सफेद रंग पसंद है
(c) B को बैंगनी रंग पसंद है
(d) R एक वर्कर है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किसे गुलाबी रंग पसंद है?
(a) P
(b) Q
(c) A
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन सा संयोजन वर्कर का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) P, A, B
(b) P, D, B
(c) D, B, S
(d) या तो (a) या (b)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. Q और P के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए दी गई व्यवस्था के अनुसार एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P – वर्कर – काला
(b) D – सेल्समैन – पीला
(c) R – सेल्समैन – नीला
(d) Q – मैनेजर – सफेद
(e) S – जामुनी – सेल्समैन
Solutions: