Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK & IBPS RRB PO...

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 27th September – Puzzle, Input-output

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 27th September – Puzzle, Input-output | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle,
Input-output


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख हैं और चार केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख है. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न रंग पसंद है. गुलाबी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति F का निकटतम पडोसी नहीं है और वह केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख है. A, C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और उसे न ही काला न ही हरा पसंद है. वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है, वह H और F का निकटतम पडोसी है. B केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख है और उसे गुलाबी और मेजेंटा रंग पसंद नहीं है. E केंद्र की ओर उन्मुख है और उसे बैंगनी रंग पसंद है. E के दोनों निकटतम पड़ोसी केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है और उन्हें नीला और मेजेंटा रंग पसंद है. D केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है. D के दोनों निकटतम पडोसी केंद्र की ओर उन्मुख हैं. E, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, F जिसे पीला पसंद है. C, F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे नीला पसंद है वह F के विपरीत बैठा है. G को सफ़ेद रंग पसंद नहीं है. D, E का निकटतम पडोसी नहीं है. D हरा रंग पसंद नहीं करता है.


Q1. G को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है ?

(a) बैंगनी

(b) मैजेंटा

(c) नीला

(d) काला

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से किसे हरा रंग पसंद है?

(a) B

(b) C

(c) G

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से कौन G के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है?

(a) H

(b) जिसे गुलाबी रंग पसंद है

(c) जिसे नीला रंग पसंद है 

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. D और मेजेंटा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) चार

(d) तीन

(e) कोई नहीं


Q5. F के सन्दर्भ में H का स्थान क्या है?

(a) दायें से दूसरा

(b) ठीक बाएं

(c) दायें से तीसरा

(d)बाएं से चौथा

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (6–10): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट: 50 kindle 93 life gratification 46 decode 17 smart 32 78 image

चरण I: 17 50 kindle life graduate 46 decode smart 32 78 image 93

चरण II: 17 32 50 kindle life graduate 46 decode smart image 78 93

चरण III: 17 32 46 kindle life graduate decode smart image 50 78 93

चरण IV: 17 32 46 decode kindle life graduate image smart 50 78 93

चरण V:  17 32 46 decode graduate kindle image life smart 50 78 93

चरण VI: 17 32 46 decode graduate image kindle life smart 50 78 93

चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।

उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।


इनपुट: 69 command octal 19 around 83 lost 50 about 75 bring 36


Q6. व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?

(a) X

(b) VIII

(c) IX

(d) VII

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. कौन-सी चरण संख्या का निम्नलिखित आउटपुट होगा?

19 36 50 about around command bring lost octal 69 75 83

(a) II

(b) VI

(c) V

(d) IV

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा, चरण I होगा? 

(a) 19 36 50 command octal around lost about bring 69 75 83

(b) 83 69 command octal around lost 50 about 75 bring 36 19

(c) 19 69 about around command octal lost 50 75 bring 36 83

(d) 19 69 command octal around lost 50 about 75 bring 36 83

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतिम व्यवस्था होगी? 

(a) 69 75 83 about around command lost octal 19 36 50

(b) 19 36 50 about around bring command lost octal 69 75 83

(c) 19 36 50 69 75 83 about around bring command lost octal

(d) 19 36 50 about lost around bring command octal 69 75 83

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द/संख्या (दाएं से) 7वें स्थान पर होगा? 

(a) Octal

(b) Around

(c) 69

(d) Bring

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 27th September – Puzzle, Input-output | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 27th September – Puzzle, Input-output | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk/IBPS RRB Clerk Mains 2021- 26th September_80.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk/IBPS RRB Clerk Mains 2021- 26th September_90.1

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 27th September – Puzzle, Input-output | Latest Hindi Banking jobs_8.1