1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022...

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 21st April – Puzzle, Direction Sense and Blood Relation

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 21st April – Puzzle, Direction Sense and Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Topic: Puzzle, Direction Sense and Blood Relation

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं, जिसमें भूतल की संख्या 1 है और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है। D पाँचवीं मंजिल के नीचे सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। D और C के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। G सम संख्या वाली मंजिलों में से किसी एक मंजिल में रहता है लेकिन शीर्ष मंजिल पर नहीं रहता है। C और A के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं, A जो E के नीचे रहता है। H, B की मंजिल के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है। F और B के मध्य रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या, F और E के मध्य रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या के बराबर है।


Q1. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?  

(a) H

(b) G

(c) F

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. H और D के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 

(a) दो 

(b) तीन से अधिक 

(c) तीन 

(d) एक 

(e) कोई नहीं  


Q3. G निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है? 

(a) छठी मंजिल

(b) चौथी मंजिल 

(c) दूसरी मंजिल 

(d) आठवीं मंजिल 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित में से कौन D के ठीक नीचे रहता है? 

(a) G

(b) F

(c) A

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन F के सन्दर्भ में सत्य है?

(a) E, F की मंजिल के ऊपर किसी एक मंजिल पर रहता है 

(b) F और D के मध्य केवल दो मंजिलें हैं 

(c) F, G के ठीक ऊपर रहता है 

(d) F सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (6-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-

बिंदु S, बिंदु P के 40 मीटर उत्तर में है। बिंदु Q, बिंदु S के 15 मीटर पश्चिम में है। बिंदु U, बिंदु S के 25 मीटर पश्चिम में है। बिंदु T, बिंदु Q के 20 मीटर दक्षिण में है। बिंदु R, बिंदु T के 15 मीटर पूर्व में है। बिंदु V, बिंदु P के 15 मीटर पश्चिम में है।


Q6. निम्नलिखित में से कौन-से बिंदु एक सीधी रेखा में है?   

(a) S, T, P

(b) T, V, R

(c) S, Q, V

(d) T, V, Q

(e) U, Q, R 


Q7. R के सन्दर्भ में, P किस दिशा में है? 

(a) दक्षिण    

(b) उत्तर  

(c) पूर्व    

(d) पश्चिम    

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 


Q8. यदि एक व्यक्ति बिंदु U से पूर्व दिशा की ओर 10 मीटर चलता है और फिर दाएं मुड़ता है, तो वह निम्नलिखित में से किस बिंदु पर पहले पहुंचेगा?   

(a) V

(b) S

(c) T

(d) P

(e) R


Directions (9-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

एक परिवार में 9 सदस्य हैं जिसमें केवल तीन विवाहित युगल हैं। परिवार में तीन पीढ़ियाँ हैं। Q, P की पत्नी है। P, R का ग्रैंड-फादर है। Q का केवल एक पुत्र है जो T की संतान से विवाहित है। T की केवल दो संतान हैं अर्थात् एक पुत्र और एक पुत्री। X, T का ग्रैंड-सन है। S, T के पुत्र का ब्रदर-इन -लॉ है। U और V, T की संतान हैं। W, T के पुत्र से विवाहित है। X, U का नेफ्यू है और वह W की संतान है। U एक विवाहित महिला है। 


Q9. यदि R, Y से विवाहित है तो Y का S से क्या संबंध है? 

 (a) पुत्र

(b) पुत्री

(c) दामाद

(d) पुत्रवधू

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 


Q10. S का T से क्या संबंध है? 

(a) पुत्र

(b) पुत्री

(c) दामाद

(d) पुत्रवधू

(e) पति 


Q11. Q का R से क्या संबंध है? 

 (a) ग्रैंडफादर

(b) ग्रैंडमदर

(c) अंकल

(d) आंट

(e) या तो (c) या (d) 


Directions (12-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

एक परिवार में पांच सदस्य हैं, जिसमे से दो विवाहित युगल हैं और परिवार में तीन पीढियां हैं। A, X का ससुर है, X जो W से विवाहित है। Z, W का पुत्र है। D एक विवाहित महिला है जिसकी केवल एक पुत्री है।


Q12. A का Z से क्या संबंध है? 

(a) ग्रैंडफादर

(b) ग्रैंडमदर

(c) ससुर

(d) पुत्रवधु           

(e) ग्रैंडसन 


Q13. Z की ग्रैंड-मदर का दामाद कौन है?  

(a) A

(b) D

(c) W

(d) X

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. शब्द “Adequate” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में)?

(a) तीन

(b) एक

(c) दो

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं 


Q15. संख्या 63143214 में, प्रत्येक विषम संख्या में 2 के गुणन के बाद 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक सम संख्या में 2 के गुणन के बाद 3 घटाया जाता है, तो नई निर्मित संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होगी? 

(a) तीन

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) दो

(e) चार 

Solutions

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 21st April – Puzzle, Direction Sense and Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 21st April – Puzzle, Direction Sense and Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1