Topic: Seating Arrangement, Inequality, Miscellaneous
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक पंक्ति में बैठे हैं। उनमें से चार उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि उनमें से चार दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। कोई भी दो व्यक्ति अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं (B, A और C के आसन्न नहीं बैठा है)।
C, A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। C और F के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। A पंक्ति के अंत में नहीं बैठा है। E, B के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। H, D के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और दक्षिण की ओर उन्मुख है। G और H समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। H के निकटतम पड़ोसी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। F उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है।
Q1. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म समान दिशा की ओर उन्मुख है?
(a) सभी समान दिशा की ओर उन्मुख हैं
(b) A, D
(c) A, B
(d) D, H
(e) A, F
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति A के ठीक दाएं बैठा है?
(a) G
(b) A
(c) D
(d) कोई नहीं
(e) B
Q3. F के सन्दर्भ में H का कौन-सा स्थान है?
(a) दाएं से चौथा
(b) ठीक बाएं
(c) दाएं से दूसरा
(d) बाएं से चौथा
(e) बाएं से दूसरा
Q4. G और D के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) छह
Q5. निम्नलिखित में से कौन-से व्यक्ति B का निकटतम पड़ोसी हैं?
(a) F, G
(b) A, F
(c) F, H
(d) D, C
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में, दिए गए कथनों में विभिन्न तथ्यों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) या न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q6. कथन: W=E>F>V, M≥W, G≥S≥V
निष्कर्ष: I: E≤M II: M>S
Q7. कथन: H≤R, T<U≤H, H<I<R
निष्कर्ष: I: I≥T II: I>T
Q8. कथन: R>S, P>M≥O, R=Q<O
निष्कर्ष: I: M> R II: S<O
Q9. कथन: B<E<R<T, U≥Y=T, U=X
निष्कर्ष: I: B>Y II: X>E
Q10. कथन: S<M<U, Y>X>R, T≥R, Y<U
निष्कर्ष: I: X>M II: M≥X
Q11. शब्द “Adequate” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q12. संख्या 63143214 में, प्रत्येक विषम संख्या में 2 के गुणन के बाद 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक सम संख्या में 2 के गुणन के बाद 3 घटाया जाता है, तो नई निर्मित संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होगी?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) चार
Q13. निम्नलिखित में से प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर कौन-सा तत्व आना चाहिए?
JQ4 HS9 FU16 ?
(a) EV36
(b) PK 81
(c) IR 100
(d) DW25
(e) LO 49
Q14. एक कक्षा में अरुण की रैंक शीर्ष से 38 वीं है और नीचे से 44 वीं है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 82
(b) 77
(c) 81
(d) 79
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि संख्या 867351429 में, सभी अंकों को दाएं से बाएं बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता हैं, तो नई व्यवस्था में कितने अंक अपने समान स्थान पर रहेंगे?
(a) तीन
(b) चार
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) एक
Solutions:
Solutions (6-10):
S6. Ans. (a)
Sol. I: E≤M(true) II: M>S(False)
S7. Ans. (b)
Sol. I: I≥T (False) II: I>T (True)
S8. Ans. (e)
Sol. I: M>R (True) II: S<O (True)
S9. Ans. (b)
Sol. I: B>Y (False) II: X>E (True)
S10. Ans. (c)
Sol. I: X>M (False) II: M≥X (False)
S11. Ans. (c)
Sol. (de, qt)
S12. Ans. (a)
Sol. Original number- 63143214
Obtained number- 97357135
S13. Ans. (d)
S14. Ans. (c)
Sol. Number of students in the class= 38+44-1=81
S15. Ans. (a)