Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 17th April

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘Different duration match player’ को “#20M, @1S, @18G, #1I” के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘Towards cancelled venue athletes’ को “#5H, @1H, @12W, @5V” के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘Numbers wickets scored perfectly’ को “#15W, @3B, @2H, @11H” के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
‘Ending shorts winning tournament’ को “@14T, #15H, #13G, #4T” के रूप में कूटबद्ध किया गया है।

Q1. उसी कूट भाषा में “Fixed price store” को _______ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
(a) @20V, #9W, #18V
(b) #20V, #9W, #18V
(c) @20V, @9W, @18V
(d) #20V, @9W, #18V
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. निम्न में से किस शब्द को उसी कूट भाषा में ‘#14W’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Called
(b) Cornered
(c) Deleted
(d) Talented
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द उनके कूटों से सही सुमेलित नहीं है?
(a) Depend – #16W
(b) Purity – #18B
(c) Sequel – #17O
(d) Doorbell – @2K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से किस शब्द को उसी कूट भाषा में ‘@9O’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Decimal
(b) Fraction
(c) Divisible
(d) Demand
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. समान कूट भाषा में ‘Designation’ के लिए कूट क्या है?
(a) @20M
(b) #20M
(c) @20N
(d) @9M
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
सात उम्मीदवार P, Q, R, S, T, U और V ने MAT परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए और उनमें से प्रत्येक का जन्म अलग-अलग महीनों (जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, सितंबर, नवंबर और दिसंबर) में एक ही वर्ष की समान तारीख को हुआ था। MAT परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंक 14, 15, 18, 20, 25, 28 और 30 हैं।
सबसे कम अंक प्राप्त करने वाले का जन्म उस महीने में हुआ था जिसमें 31 दिन नहीं होते है। न तो V और न ही 18 अंक प्राप्त करने वाले का जन्म सितंबर में हुआ था। U द्वारा प्राप्त अंक, V के अंकों के दोगुने हैं और U सबसे छोटा उम्मीदवार है। S का जन्म V से 6 महीने पहले हुआ था। न तो S और न ही R को 25 अंक प्राप्त होते हैं। P को T से कम अंक प्राप्त होते हैं। R का जन्म Q के कम से कम 4 महीने बाद हुआ था। 20 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार का जन्म S से पहले हुआ था लेकिन 31 दिनों वाले महीने में नहीं। Q का जन्म, 30 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार से ठीक पहले हुआ था। S ने उच्चतम अंक प्राप्त नहीं किए।

Q6. अप्रैल और सितंबर में जन्म लेने वाले उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का योग क्या है?
(a) 36
(b) 32
(c) 35
(d) 40
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. उच्चतम अंक वाले उम्मीदवार का जन्म निम्नलिखित में से किस महीने में हुआ था?
(a) मार्च
(b) दिसंबर
(c) जनवरी
(d) नवंबर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित उम्मीदवारों में से कौन T और 15 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के बीच पैदा हुआ/हुए था/थे?
I. P
II. 25 अंक प्राप्त करने वाला उम्मीदवार
III. 18 अंक प्राप्त करने वाला उम्मीदवार
(a) I और III दोनों
(b) I और II दोनों
(c) सभी I, II और III
(d) केवल III
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. मई से पहले पैदा हुए उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का योग कितना है?
(a) 75
(b) 74
(c) 67
(d) 65
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह कौन सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) T
(c) U
(d) S
(e) R

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति (A, B, C, D, E, F, G, और H) एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठते हैं कि तीन व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं और शेष व्यक्ति मेज के केंद्र की ओर उन्मुख हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग फल (सेब, अंगूर, अमरूद, आम, कीवी, नाशपाती, आड़ू और नींबू) पसंद हैं। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों।
B को आड़ू पसंद है। G जिसे नाशपाती पसंद नहीं है, वह D के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। G और H के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, H जिसे नींबू पसंद है। E, H के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। D और E समान दिशा में उन्मुख हैं। वह व्यक्ति जिसे कीवी पसंद है, B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। B और G का मुख समान दिशा की ओर है। वह व्यक्ति जिसे सेब पसंद है, अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। न तो E और न ही F को अंगूर पसंद है। F और A के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं (मेज के किसी भी एक ओर से)। न तो F और न ही A, E के आसन्न बैठा है। G, A के आसन्न नहीं बैठा है। वह व्यक्ति जो F के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, आम पसंद करता है।

Q11. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को अंगूर पसंद हैं?
(a) G
(b) C
(c) D
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. A के सन्दर्भ में B का स्थान क्या है?
(a) बायें से तीसरा
(b) बायें से चौथा
(c) बायें से दूसरा
(d) दायें से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. G के बायें से गिनने पर कीवी पसंद करने वाले व्यक्ति और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन निश्चित रूप से सही है/हैं?
I. E को नाशपाती पसंद है
II. C का मुख केंद्र से बाहर की ओर है
III. G, F के ठीक दायें बैठा है
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) केवल III
(e) केवल I

Q15. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) D – कीवी
(b) G – अमरूद
(c) B – आड़ू
(d) H – नींबू
(e) C – आम

Solutions:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 17th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 17th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 17th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 17th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 17th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 17th April | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023