Latest Hindi Banking jobs   »   GA Questions Asked in IDBI Assistant...

GA Questions Asked in IDBI Assistant Manager Exam 2023 in Hindi – IDBI असिस्टेंट मेनेजर परीक्षा 2023 में पूछे गए जनरल अवेयरनेस (GA) के प्रश्नों की डिटेल

GA Questions Asked in IDBI Assistant Manager Exam 2023

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक ने 16 अप्रैल 2023 को आईडीबीआई सहायक प्रबंधक परीक्षा (IDBI Assistant Manager exam) आयोजित की हैं. IDBI परीक्षा के सामान्य जागरूकता (General Awareness) सेक्शन में 60 प्रश्न शामिल थे, जिसमे विभिन्न विषयों के उम्मीदवारों के ज्ञान का परीक्षण करते थे. IDBI परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब आईडीबीआई सहायक प्रबंधक परीक्षा के दौरान पूछे गए सभी सामान्य जागरूकता प्रश्नों को चेक कर सकते हैं. यहां, हमने उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन का विश्लेषण करने और भविष्य की परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करने के लिए सामान्य जागरूकता (General Awareness) सेक्शन के प्रश्नों की सूची दी है.

IDBI Assistant Manager Exam Analysis 2023,16 April Exam Review

IDBI Assistant Manager Exam Analysis 2023: Section-Wise Analysis

आईडीबीआई सहायक प्रबंधक 2023 (IDBI Assistant Manager 2023) के लिए ऑनलाइन परीक्षा में तार्किक तर्क, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता सहित विभिन्न सेक्शन से कुल 200 प्रश्न पूछे गए थे. ये प्रश्न अधिकतम 200 अंकों के थे और उम्मीदवारों को इन्हें हल करने के लिए कुल 2 घंटे (120 मिनट) का समय दिया गया था. इसमें से अकेले सामान्य जागरूकता अनुभाग से 60 प्रश्न पूछे थे, जो विभिन्न विषयों पर उम्मीदवारों के ज्ञान का परीक्षण करते थे. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस जानकारी का उपयोग अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने और भविष्य की परीक्षाओं की तैयारी के लिए कर सकते हैं.

GA Questions Asked in IDBI Assistant Manager Exam 2023

IDBI असिस्टेंट मेनेजर परीक्षा 2023 में पूछे गए सभी GA प्रश्नों की पूरी सूची नीचे दी गई है:

  • व्हाइट लेबल एटीएम से संबंधित प्रश्न
  • ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट, कितने पैसे का इस्तेमाल?
  • डिजीक्लेम संबंधित प्रश्न
  • एशियाई फुटबॉल से संबंधित प्रश्न
  • आरबीआई से संबंधित 2-3 प्रश्न
  • मौद्रिक नीति 2-3 प्रश्न
  • कंप्यूटर वैज्ञानिक हरि बालकृष्णन को 2023 मार्कोनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • कोबरा योद्धा अभ्यास कौन सा देश अभ्यास का हिस्सा नहीं है?
  • भारत में स्टॉक एक्सचेंजों की संख्या?
  • DSIB से संबंधित प्रश्न?

 

Rest questions update Soon…

 

 

FAQs

आईडीबीआई सहायक प्रबंधक परीक्षा 2023 में जीए सेक्शन में कितने प्रश्न पूछे गए थे?

आईडीबीआई सहायक प्रबंधक परीक्षा 2023 में जीए सेक्शन में कुल 60 प्रश्न पूछे गए थे.