Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -13th April

Topic – Seating Arrangement, Series

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)। उनमें से प्रत्येक के पास बैंक में काम करने का अलग-अलग वर्षों का अनुभव है अर्थात 14, 17, 18, 20, 23 और 24 लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। प्रत्येक आसन्न व्यक्ति के बीच की दूरी समान है।
C, F के ठीक बायें बैठा है। A, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। A के पास B से 1 वर्ष कम का अनुभव है। C के पास 17 वर्षों का अनुभव नहीं है। F के पास न तो 20 और न ही 23 वर्षों का अनुभव है। D उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जो सभी में दूसरा सबसे कम अनुभवी है और उनके अनुभव का योग 40 नहीं है। वह व्यक्ति जो D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है, सभी में सबसे कम अनुभवी है। F के पास 17 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

Q1. E के पास कितने वर्षों का अनुभव है?
(a) 23
(b) 24
(c) 18
(d) 20
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. D और C के वर्षों के अनुभव का योग कितना है?
(a) 44
(b) 40
(c) 43
(d) 32
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. सबसे कम अनुभवी व्यक्ति का स्थान उस व्यक्ति के संबंध में क्या है जो सबसे अधिक अनुभवी है?
(a) दायें से दूसरा
(b) बायें से तीसरा
(c) दायें से चौथा
(d) बायें से दूसरा
(e) ठीक बायें

Q4. B के पड़ोसियों के वर्षों के अनुभव में पूर्ण अंतर क्या है?
(a) 1
(b) 6
(c) 3
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. यदि F के दायें से गिना जाए, तो निम्नलिखित में से कौन F और B के मध्य बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसके पास 20 वर्षों का अनुभव है
(b) वह व्यक्ति जिसके पास 23 वर्षों का अनुभव है
(c) C
(d) वह व्यक्ति जिसके पास 17 वर्षों का अनुभव है
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
16 व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L, M, N, O और P दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि पहली पंक्ति में 8 व्यक्ति बैठे हैं जबकि शेष दूसरी पंक्ति में बैठे हैं। दूसरी पंक्ति का प्रत्येक व्यक्ति पहली पंक्ति के प्रत्येक व्यक्ति के ठीक पीछे बैठा है। सभी 16 व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर है। प्रत्येक पंक्ति में प्रत्येक आसन्न व्यक्तियों के बीच की दूरी समान है।
A उस व्यक्ति के ठीक पीछे बैठा है, जो D के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। D, G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। K पहली पंक्ति में M के विपरीत बैठा है। C, D से एक व्यक्ति के अंतराल पर बैठा है। F, C के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। F, E और H अंतिम छोर पर बैठे हैं। B, D के पीछे बैठा है। न तो B और न ही D, J के आसन्न बैठा है। K, L के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। O और J समान पंक्ति में नहीं बैठे हैं। I, H के आसन्न बैठा है। P और D समान पंक्ति में नहीं बैठे हैं। M के बायें अधिकतम दो व्यक्ति बैठे हैं।

Q6. निम्नलिखित में से कौन J के ठीक पीछे बैठा है?
(a) O
(b) या तो O या P
(c) I
(d) या तो H या O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि P, L के ठीक पीछे बैठा है, तो K और O के विपरीत बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) पांच

Q8. J के सन्दर्भ में C का स्थान क्या है?
(a) दायें से तीसरा
(b) बायें से दूसरा
(c) ठीक बायें
(d) ठीक दायें
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. M के दायीं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) छह
(b) तीन
(c) पांच
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C – A
(b) K – M
(c) J – I
(d) L – B
(e) F -E

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद संख्या/प्रतीक के कुछ संयोजन दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि संख्याओं/प्रतीक कूटों और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर दिए गए संयोजनों में से कौन सा संयोजन अक्षरों के समूह को सही ढंग से दर्शाता है। यदि दिए गए संयोजनों में से कोई भी अक्षरों के समूह को सही ढंग से नहीं दर्शाता है, तो उत्तर के रूप में (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दें।

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -13th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

समूह अक्षरों को कूटबद्ध करने की शर्त:
(i) यदि पहला अक्षर एक स्वर है और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो पहले और अंतिम अक्षरों के कूटों को आपस में बदला जाना चाहिए।
(ii) यदि पहला और साथ ही अंतिम अक्षर एक स्वर है, तो दोनों को अंतिम अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना चाहिए।
(iii) यदि पहला और साथ ही अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को पहले अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना चाहिए।
(iv) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अंतिम अक्षर एक स्वर है, तो पहले और अंतिम अक्षरों के कूटों को μ के रूप में कूटबद्ध किया जाना चाहिए।
(v) यदि पहला और साथ ही अंतिम तत्व एक संख्या है, तो दोनों को अंतिम संख्या के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना चाहिए।

Q11. ‘U1B2A’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए?
(a) ^π *∞$
(b) $π *∞$
(c) ^π *∞^
(d) ^π *∞#
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘987654’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए?
(a) +€%Ω@ π
(b) +€%Ω@+
(c) >€%Ω@>
(d) +€%Ω@!
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘PWCYX’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए?
(a) ®©¥/®
(b) ®©¥/?
(c) ®©/¥?
(d) /#©¥®
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. ‘A2T3SP’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए?
(a) ®∞!&@$
(b) ®∞&!=$
(c) $∞&!@®
(d) $∞!&@®
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘X864U’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए?
(a) μ€Ω>μ
(b) μΩ€πμ
(c) ?Ω€πμ
(d) μ€πΩμ
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

 

 

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -13th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -13th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S11. Ans. (b)
Sol. Condition (ii) is applied.

S12. Ans. (c)
Sol. Condition (v) is applied.

S13. Ans. (a)
Sol. Condition (iii) is applied.

S14. Ans. (b)
Sol. Condition (i) is applied.

S15. Ans. (a)
Sol. Condition (iv) is applied

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -13th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -13th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -13th April | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023