Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति, A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं (लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)। उनमें से तीन का मुख दक्षिण की ओर है और शेष का मुख उत्तर दिशा की ओर है। उन सभी का अपना लकी नंबर हैं अर्थात् 12, 13, 37, 47, 52, 17, 25 और 18 (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)।
F, C के दायें बैठा है। E का लकी नंबर एक अभाज्य संख्या है। G और E विपरीत दिशाओं की ओर उन्मुख हैं। C का लकी नंबर, E के लकी नंबर और F के लकी नंबर का औसत है। B पंक्ति के अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। H का लकी नंबर दिए गये सभी नंबरों में से कम से कम दो नंबरों से छोटा है। C का मुख उत्तर दिशा की ओर नहीं है। G, C और E दोनों का निकटतम पड़ोसी है। B का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। B का लकी नंबर G के लकी नंबर से छोटा है लेकिन H के लकी नंबर से बड़ा है। D, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। C, B के ठीक बायें बैठा है। H, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति, जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है, उसका लकी नंबर एक अभाज्य संख्या है। दोनों व्यक्ति जो अंतिम छोर पर बैठे हैं, उनका मुख समान दिशा की ओर है। सभी व्यक्ति जो D के बायें बैठे हैं, उनके लकी नंबर D, जो उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है, के लकी नंबर से छोटे हैं। E का लकी नंबर दिए गये सभी नंबरों में से कम से कम तीन नंबरों से बड़ा है। जिसका लकी नंबर 17 है, वह D के ठीक दायें और F के ठीक बायें नहीं बैठा है। H, F के बायें बैठा है। E का लकी नंबर दूसरा सबसे बड़ा नहीं है। A का लकी नंबर एक अभाज्य संख्या है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर है जिसका लकी नंबर 52 है?
(a) जिसका लकी नंबर 13 है
(b) दोनों (c) और (e)
(c) G
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) जिसका लकी नंबर 18 है
Q2. C का लकी नंबर क्या है?
(a) 12
(b) 47
(c) 37
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका लकी नंबर 25 है?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. जिस व्यक्ति का लकी नंबर 37 है, उसके सन्दर्भ में F का स्थान क्या है?
(a) बायें से दूसरा
(b) बायें से तीसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) दायें से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. C किस दिशा की ओर उन्मुख है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) D के समान दिशा की ओर
(d) दोनों (a) और (c)
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (6-10): एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो वह प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण दिया गया है।
चरण IV उपरोक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है क्योंकि अभीष्ट व्यवस्था प्राप्त की गई है। दिए गए चरणों में पालन किये गए नियमों के अनुसार दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए:
Input: 11 48 83 36 45 64 27 52
Q6. उपरोक्त इनपुट के लिए निम्नलिखित में से कौन सा चरण III होगा?
(a) 13 4 22 0 21 3 22
(b) 13 4 22 0 22 3 21
(c) 13 4 22 1 21 3 21
(d) 13 4 22 0 21 3 21
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन अंतिम चरण में बायें छोर से दूसरे स्थान पर है?
(a) 1.5
(b) 0
(c) 2
(d) 6.5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. चरण 1 में दायें से तीसरी और अंतिम चरण में बायें से दूसरी संख्या का योग क्या है?
(a) 194
(b) 34
(c) 267
(d) 65
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. चरण 3 में दायें से तीसरी और चरण 2 में बायें से दूसरी संख्या के बीच का अंतर कितना है?
(a) 9
(b) 4
(c) 12
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. चरण 1 में कितनी संख्याएँ 3 से पूर्णतः विभाज्य हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक अलमारी, जिसमें आठ कॉलम हैं जिनमें से एक कॉलम खाली है, के सात अलग-अलग कॉलम में एक के ऊपर एक सात बॉक्स रखे गए हैं। प्रत्येक बॉक्स चार अलग-अलग रंग अर्थात् सफेद, हरा, नीला और पीला रंग का है। दो से अधिक बॉक्स समान रंग के नहीं हैं।
बॉक्स C और बॉक्स D, जो हरे रंग का है, के मध्य एक बॉक्स है। हरे रंग के बॉक्स और पीले रंग के बॉक्स के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं। पीले रंग के बॉक्स और नीले रंग के बॉक्स के बीच एक खाली जगह है। बॉक्स E, बॉक्स A के समान रंग का है। बॉक्स B सफेद रंग का है और इसे सबसे निचले स्थान पर रखा गया है। सफेद रंग के बॉक्स और पीले रंग के बॉक्स के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स B, बॉक्स G के ऊपर किसी भी स्थान पर नहीं रखा है। बॉक्स G, जो नीले रंग का नहीं है, के ठीक नीचे कोई बॉक्स नहीं रखा गया है। बॉक्स A, हरे रंग के बॉक्स के ठीक नीचे रखा गया है, लेकिन बॉक्स D के ठीक ऊपर नहीं रखा गया है। केवल बॉक्स G पीले रंग का है। बॉक्स F न तो नीला और न ही हरे रंग का है। बॉक्स D, बॉक्स F के ऊपर नहीं है। बॉक्स G सबसे ऊपर वाले स्थान पर नहीं रखा गया है।
Q11. बॉक्स E का रंग क्या है?
(a) सफेद
(b) पीला
(c) नीला
(d) हरा
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. बॉक्स E के ऊपर कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) छह
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा सफेद रंग का बॉक्स है?
(a) F
(b) G
(c) A
(d) B
(e) दोनों (a) और (d)
Q14. निम्नलिखित में से कौन से बॉक्स नीले रंग के हैं?
(a) A-B
(b) E-A
(c) C-D
(d) F-G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बॉक्स B के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) बॉक्स B और G समान रंग के हैं
(b) बॉक्स B के ऊपर केवल दो बॉक्स रखे गए हैं
(c) बॉक्स F और बॉक्स B समान रंग के हैं
(d) बॉक्स B को सबसे ऊपर रखा गया है
(e) सभी सत्य हैं
Solutions:
Solutions (6-10):
Sol. Word and numbers rearrange alternately from left to write.
In step 1- the odd numbers are multiplied by 2 and the even numbers are multiplied by 3.
In Step2- all the digits of the numbers are added.
In Step3-the numbers are alternatively added and subtracted with the next number.
In Step4- the numbers are divided by 2.