Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April

Topic – Puzzle, Coding-Decoding, Data-Sufficiency

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्य्यन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H आठ अलग-अलग कारों को पसंद करते हैं अर्थात् BMW, ऑडी, टोयोटा, टेस्ला, टाटा, फोर्ड, MG और किआ लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। वे सभी अलग-अलग मोबाइल पसंद करते हैं अर्थात् OPPO, VIVO, Karbonn, JIO, Apple, Nokia, REDMI, और Realme लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो।
E को OPPO मोबाइल पसंद नहीं है। F को OPPO और VIVO मोबाइल पसंद नहीं है। Karbonn मोबाइल पसंद करने वाला व्यक्ति, किआ कार पसंद करता है। D को JIO मोबाइल पसंद है। वह व्यक्ति जिसे Apple मोबाइल पसंद है उसे MG, BMW और ऑडी कार पसंद नहीं है। H को REDMI मोबाइल पसंद है। न तो B न ही C को Apple मोबाइल पसंद है। F को ऑडी कार पसंद है और E को बीएमडब्ल्यू कार पसंद है। G को कार्बन मोबाइल पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे नोकिया मोबाइल पसंद है उसे टाटा कार पसंद है। C को टाटा, फोर्ड और किआ कारें पसंद नहीं हैं। वह व्यक्ति जिसे MG कारें पसंद हैं उसे JIO और OPPO मोबाइल पसंद नहीं हैं। G को टेस्ला और फोर्ड कार पसंद नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से किसे फोर्ड कार पसंद है?
(a) B
(b) A
(C) D
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किसे Apple मोबाइल पसंद है?
(a) A
(b) G
(C) वह जो टोयोटा कार पसंद करता है
(d) वह व्यक्ति जिसे टेस्ला कार पसंद है
(e) दोनों (b) और (c)

Q3. निम्नलिखित में से किसे टेस्ला कार पसंद है?
(a) A
(b) G
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सी जानकारी A के विषय में सही है?
(a) A, Apple मोबाइल पसंद करता है
(b) A, Karbonn मोबाइल पसंद करता है
(C) दोनों (a) और (b)
(d) A Toyota कार पसंद करता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C- OPPO
(b) A- Karbonn
(C) A- किआ
(d) H- MG
(e) B- Realme

Direction (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Change Sudden Electric” को “M8# V24# X22*” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Report Pointed Nature” को “G9# V13* W11*” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Polity State Optimal” को “V8# B11# O12*” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Assignment’ के लिए कूट क्या है?
(a) H26*
(b) G26#
(c) H26#
(d) G26*
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ‘V21*’ को निम्नलिखित में से किसके लिए कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Frontlitie
(b) Frizzle
(c) Fuzzier
(d) Person
(e)Finance

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Horizontal’ के लिए कूट क्या है?
(a) S15#
(b) O19#
(c) S15*
(d) O19*
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘V13*’ को निम्नलिखित में से किसके लिए कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Report
(b) Pointed
(c) Nature
(d) State
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘Need Optimal Arrangement’ के लिए कूट क्या हैं?
(a) G25# W13# O11*
(b) O12* G24# W13#
(c) G26# O12* W12#
(d) W13# O12* G26#
(e) O12* W13# G25#

Direction (11-15): इस प्रश्न में नीचे दिए गए दो कथन, I और II हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।

Q11. छह व्यक्ति U, V, W, X, Y और Z एक वृत्ताकार मेज पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। U के ठीक दायें कौन बैठा है?
कथन:
I. Z और X के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। W, Z के ठीक दायें बैठा है। U और W के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है।
II. U और W के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। Y, Z के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(a) यदि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि केवल कथन I या केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q12. एक निश्चित भाषा में, शब्दों को नीचे दिए गए कोड के अनुसार कूटबद्ध किया गया है, “passion” के लिए क्या कोड है?
कथन:
I. “Following your passion” को “lla ppa bba” के रूप में कूटबद्ध किया गया है और “passion for life” को “dda cca ppa” के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
II. “Whom passion is cricket” को “ppa ffa tta ssa” के रूप में कूटबद्ध किया गया है और “life is about passion” को “ppa cca tta rra” के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
(a) यदि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि केवल कथन I या केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q13. छ: डिब्बे M, N, O, P, Q और R को एक के ऊपर एक ढेर की तरह रखा जाता है। डिब्बा M के ठीक नीचे कौन-सा डिब्बा रखा है?
कथन:
I. M और O के मध्य एक डिब्बा रखा गया है। Q को R के ऊपर रखा गया है। P को N के नीचे रखा गया है। R को M के ठीक नीचे नहीं रखा गया है।
II. N और R के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। N को R के ऊपर रखा गया है। O को डिब्बा P के ठीक ऊपर नहीं रखा गया है।
(a) यदि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि केवल कथन I या केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q14. एक परिवार में सात व्यक्ति A, H, I, N, P, S और W हैं, जिनकी तीन पीढ़ियाँ हैं। P, H से किस प्रकार संबंधित है?
कथन:
I. I, P की सास है। N, H का नेफ्यू है। I की कोई पुत्री नहीं है। S, A से विवाहित है। P पुरुष नहीं है।
II. I, H, जो विवाहित नहीं है, की माता है। W की केवल एक पुत्री है जो A है। H, W का सहोदर है।
(a) यदि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि केवल कथन I या केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q15. सात व्यक्ति A, X, C, Y, E, Z और G एक रैखिक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। X के दायें बैठे व्यक्तियों की संख्या, Y के बायें बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। A और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
कथन:
I. C और Y के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। E, Y के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E और G एक दूसरे के आसन्न बैठे हैं। Z, A के बायें बैठा है। या तो C या Y अंतिम छोर पर बैठा है। Y और Z के मध्य दो से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं।
II. A और G के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। Y और G एक दूसरे के आसन्न बैठे हैं। C, X के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। न तो A और न ही G अंतिम छोर पर बैठा है। E और Z के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं।
(a) यदि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि केवल कथन I या केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Solutions:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S11. Ans. (a)
Sol. From statement I alone:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Hence, the data in statement I alone is sufficient to answer the question, while the data in statement II alone is not sufficient to answer the question.

S12. Ans. (a)
Sol. From statement I alone we can determine that ‘Passion’ is coded as ‘ppa’. Hence, the data in statement I alone is sufficient to answer the question, while the data in statement II alone is not sufficient to answer the question.

S13. Ans. (d)
Sol. From statement I and II together are not sufficient to answer the question.

S14. Ans. (e)
Sol. From statement I and II together:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Hence, the data in both statements I and II together are sufficient to answer the question.

S15. Ans. (a)
Sol. From statement I alone:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Hence, the data in statement I alone is sufficient to answer the question, while the data in statement II alone is not sufficient to answer the question.

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_8.1LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_9.1

FAQs

FILE

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *