Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह व्यक्ति P, Q, R, S, T, और U का जन्म छह विभिन्न वर्षों अर्थात् 1978, 1982, 1990, 1995, 2000 और 2006 के समान महीने और तारीख में हुआ है लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। (सभी आयु की गणना आधार वर्ष 2021 के आधार पर की जाएगी)। सभी व्यक्ति एक-दूसरे से सम्बन्धित हैं। T उस व्यक्ति का पिता है जिसकी आयु 15 वर्ष है। T की आयु और P की आयु के बीच का अंतर सबसे कम है। P, U की माता है, U जो एक पुरुष है। Q, P की बहन से विवाहित है, P जिसकी आयु 39 वर्ष है। S, R की सिस्टर-इन-लॉ है। S, R से बड़ा है लेकिन Q से छोटा है। परिवार में केवल दो महिलाएं हैं। U परिवार का सबसे छोटा सदस्य है।

Q1. S उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है जिसकी आयु 15 वर्ष है?
(a) पैटर्नल अंकल
(b) मैटर्नल अंकल
(C) मैटर्नल आंट
(d) पैटर्नल आंट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. 1990 में किसका जन्म हुआ था?
(a) S
(b) R
(C) Q
(d) T
(e) या तो (b) या (c)

Q3. S और R की आयु का योग क्या है?
(a) 52 वर्ष
(b) 57 वर्ष
(c) 47 वर्ष
(d) 60 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी सही है?
(a) R का जन्म 1995 में हुआ था
(b) R, Q का भाई है
(C) दोनों (a) और (b)
(d) U, P और T का पुत्र है
(e) दोनों (b) और (d)

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T- 1978
(b) P -1982
(C) Q – 1990
(d) R- 1995
(e) U- 2006

Directions (6-10): इन प्रश्नों में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए तीन कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q6. कथन:
सभी हार्ड, टफ हैं।
कोई टफ, प्रश्न नहीं है।
कुछ प्रश्न, परीक्षा हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी हार्ड के परीक्षा होने की संभावना है।
II. कोई हार्ड, प्रश्न नहीं है।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(d) या तो I या II अनुसरण करता है।
(e) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।

Q7. कथन:
सभी इरेज़र, शार्पनर हैं.
केवल कुछ पेंसिल, इरेज़र हैं।
कोई पेंसिल, पेन नहीं है
निष्कर्ष:
I. कोई इरेज़र, पेन नहीं है।
II. सभी शार्पनर के पेंसिल होने की संभावना है।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q8. कथन:
सभी व्हाइट, ब्लू हैं।
कुछ ब्लू, ऑलिव हैं।
कोई ऑलिव, ग्रे नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कुछ वाइट, ऑलिव हैं।
II. कुछ ग्रे के ब्लू होने की संभावना है।
(a) या तो I या II अनुसरण करता है।
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(c) केवल I अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) केवल II अनुसरण करता है।

Q9. कथन:
सभी पृथ्वी, सूर्य हैं।
कोई सूर्य, चंद्रमा नहीं है।
कुछ चंद्रमा, बृहस्पति हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी पृथ्वी, बृहस्पति हैं।
II. कोई सूर्य, बृहस्पति नहीं है।
(a) या तो I या II अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(d) केवल I अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q10. कथन:
सभी आयत, वर्ग हैं।
कुछ वर्ग, वृत्त हैं।
कोई आयत, त्रिभुज नहीं है।
निष्कर्ष:
I. सभी वर्ग कभी भी त्रिभुज नहीं हो सकते।
II. कम से कम कुछ आयत वृत्त है।
(a) या तो I या II अनुसरण करता है।
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(c) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(d) केवल I अनुसरण करता है।
(e) केवल II अनुसरण करता है।

Directions (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
“Quad Core processor clocks” को ‘&5Z &5V $9V &8L’ के रूप में लिखा जाता है
“Massive internal memory” को ‘$7Z &8Z &7V’ के रूप में लिखा जाता है
“Which makes multitasking” को ‘$7R $6Z &11Z’ के रूप में लिखा जाता है

Q11. दी गई कूट भाषा में ‘Snapdragon’ के लिए कूट क्या है?
(a) &10L
(b) $10Z
(c) $ 7Z
(d) &10Z
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दी गई कूट भाषा में ‘shade owners’ के लिए क्या कूट है?
(a) $6Z $7V
(b) $6Z &7V
(c) &6Z $7V
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई कूट भाषा में कूट ‘&8R’ का क्या अर्थ है?
(a) yellow
(b) in
(c) blue
(d) Bright
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई कूट भाषा में ‘blue heaven love’ के लिए कूट क्या है?
(a) &5V &6Z &5V
(b) $5V &8Z $5V
(c) &8Z $5V $5V
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘&8L &6L &5V’ निम्न में से किसके लिए कूट है?
(a) Cloths colour blue
(b) Shade in blue
(c) Is in blue
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Solutions (1-5):
Sol. By using the given information: (All the ages will be calculated on base year 2021). So, the age of persons will be 43 years, 39 years, 31 years, 26 years, 21 years, and 15 years.
First, we try to determine the blood relations:
U is the youngest family member. T is the father of the one whose age is 15 years. Q is married to the sister of P, whose age is 39 years. The difference between T’s age and P’s age is the lowest so it means T age is 43 years. S is the sister-in-law of R. P is the mother of U, who is a male, so P and T are parents of U, whose age is 15 years.
Q is married to the sister of P, whose age is 39 years. S is the sister-in-law of R. There are only two females in the family. Now we can get all the blood relations between the persons.

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

The difference between T’s age and P’s age is the lowest, So P’s age is 39 years and T’s age is 43 years and U’s age is 15 years. S is older than R but younger than Q. Now we have our final arrangements.

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1. Ans. (c)
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (c)
S4. Ans. (e)
S5. Ans. (d)

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Solutions(11-15):
S11. Ans.(d)
Sol. Logic: – 1st element of the code: – If the word has odd number of letters, then we use $ symbol. If the word has even number of letters in the word, then we use & symbol.
2nd element of the code:- Add 3 in total number of consonant present in the word.
3rd element of the code:- Opposite of vowel which comes 1st according to increasing alphabetical order among all the vowels present in the word.

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

S12. Ans.(b)
Sol. Logic: – 1st element of the code:- If the word has odd number of letters then we use $ symbol. If the word has even number of letters in the word then we use & symbol.
2nd element of the code:- Add 3 in total number of consonant present in the word.
3rd element of the code:- Opposite of vowel which comes 1st according to increasing alphabetical order among all the vowels present in the word.

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

S13. Ans.(d)
Sol. Logic: – 1st element of the code:- If the word has odd number of letters then we use $ symbol. If the word has even number of letters in the word then we use & symbol.
2nd element of the code:- Add 3 in total number of consonant present in the word.
3rd element of the code:- Opposite of vowel which comes 1st according to increasing alphabetical order among all the vowels present in the word.

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

S14. Ans.(a)
Sol. Logic: – 1st element of the code:- If the word has odd number of letters then we use $ symbol. If the word has even number of letters in the word then we use & symbol.
2nd element of the code:- Add 3 in total number of consonant present in the word.
3rd element of the code:- Opposite of vowel which comes 1st according to increasing alphabetical order among all the vowels present in the word.

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_10.1
S15. Ans.(a)
Sol. Logic: – 1st element of the code:- If the word has odd number of letters then we use $ symbol. If the word has even number of letters in the word then we use & symbol.
2nd element of the code:- Add 3 in total number of consonant present in the word.
3rd element of the code:- Opposite of vowel which comes 1st according to increasing alphabetical order among all the vowels present in the word.

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_11.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_12.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_13.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_14.1

FAQs

FILE

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023