Topic: Inequalities, Input-Output
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गये कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं. दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और सही उत्तर का चयन कीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q1. कथन: Q≥N<B=U>D≥Y>W<O
निष्कर्ष I: N<U II: U>W
Q2. कथन: D>H>I<N>E≥L=Q≤P<X
निष्कर्ष I: E<H II: N≥Q
Q3. कथन: X≤L≤U>O≥P=S>D≥N=M
निष्कर्ष I: N=O II: N<O
Q4. कथन: W>U>C<N=M>K≤L=E≥D
निष्कर्ष I: K<U II: K≥U
Q5. कथन: Q>X<M≤I>Y≥D=F>V≥B
निष्कर्ष I: I>X II: Y≥V
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में चिन्ह %, &, #, * और @ का प्रयोग निम्नलिखित अर्थों के साथ किया है –
‘P@Q’ का अर्थ ‘P, न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है’
‘P$Q’ का अर्थ ‘P न तो Q के बराबर न हीं ही उस से छोटा है’
‘P%Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उस से बड़ा है’
‘P&Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P*Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब प्रत्येक प्रश्न में दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है, और उत्तर दीजिये:
Q6. कथन: Q@P$U*X&M%K$L*R
निष्कर्ष: I. L@K II. X&P
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) दोनों सत्य हैं
Q7. कथन: X@U%Y$L&P$W*S&V
निष्कर्ष: I. Y$X II. W@U
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) दोनों सत्य हैं
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) केवल I सत्य है
Q8. कथन: S*X@O*U%L&P&D$W
निष्कर्ष: I. U$W II. W%U
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) दोनों सत्य हैं
Q9. कथन: X*U%P@L$T%V&M$Q
निष्कर्ष: I. L$M II. U$T
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) दोनों सत्य हैं
Q10. कथन: D@M$P%U$T*V%G*H&J
निष्कर्ष: I. M$T II. H&T
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) दोनों सत्य हैं
Directions (11-15): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: 45 37 11 23 95 63 79
चरण I: 79 45 37 11 23 95 63
चरण II: 79 37 45 11 23 95 63
चरण III: 79 37 23 45 11 95 63
चरण IV: 79 37 23 11 45 95 63
चरण V: 79 37 23 11 45 63 95
चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 13 69 73 39 89 47 55
Q11. चरण III में बाएं से तीसरे तत्व और चरण IV में दाएं से चौथे तत्व के मध्य कितना अंतर है?
(a) 33
(b) 34
(c) 45
(d) 46
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. चरण IV में बाएं से दूसरे तत्व और दाएं छोर से दूसरे तत्व के ठीक मध्य कौन-सा तत्व है?
(a) 47
(b) 69
(c) 13
(d) 39
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. निम्नलिखित में से किस चरण में यह तत्व “73 47 13 69” समान क्रम में पाया जाता है?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण III
(d) चरण II
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है
Q14. इस पुनर्व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए निम्न में से कितने चरण की आवश्यकता है?
(a) VI
(b) IV
(c) III
(d) II
(e) V
Q15. निम्न में से कौन-सा तत्व चरण IV में दाएं छोर से पाँचवे तत्व के दाएं से दूसरा तत्व होगा?
(a) 13
(b) 39
(c) 55
(d) 69
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: