Latest Hindi Banking jobs   »   IDBI AM/ Bank of India PO...

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 17th March

Topic: Direction, Coding-Decoding

Directions (1–2): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए—
बिंदु H से, अंकुर उत्तर दिशा में चलना शुरू करता है और 5 मीटर की दूरी तय करता है फिर वह दायें मुड़ता है और 4 मीटर की दूरी तय करता है और अंत में वह बाएं मुड़ता है और 5 मीटर की दूरी तय करता है और बिंदु B पर पहुचता है. बिंदु A से, हर्ष दक्षिण दिशा की ओर चलना शुरू करता है और 10 मीटर की दूरी तय करता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 16 मीटर की दूरी तय करता है और बिंदु B पर पहुचता है.

Q1. बिंदु H, बिंदु A से किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) दक्षिण-पश्चिम

Q2. बिंदु B के संदर्भ में, बिंदु H किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) दक्षिण-पश्चिम

Q3. मैं अपने घर से पूर्व दिशा की ओर चलना शुरू करता हूँ और 14 मीटर की दूरी तय करता हूँ फिर मैं दक्षिण की ओर मुड़ता हूँ और 20 मीटर चलता हूँ और दोबारा पश्चिम की ओर मुड़ता हूँ और 9 मीटर की दूरी तय करता हूँ और अंत में मैं उत्तर की ओर मुड़ता हूँ और 8 मीटर की दूरी तय करता हूँ और अपने मित्र के घर पहुचता हूँ. मेरे घर से, मेरे मित्र का घर किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उत्तर-पश्चिम

Directions (4-5): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं:
A # B का अर्थ B, A के 1 मीटर दायें है.
A $ B का अर्थ B, A के 1 मीटर उत्तर में है.
A * B का अर्थ B, A के 1 मीटर बाएं है.
A @ B का अर्थ B, A के 1 मीटर दक्षिण में है.

Q4. X @ B * P, के अनुसार X के संदर्भ में, P किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. M # N $ T के अनुसार, M के संदर्भ में T किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण -पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आदर्श बिंदु G से उत्तर दिशा में चलना आरंभ करता है। 7 मीटर चलने के बाद, वह बिंदु F पर पहुंचता है, फिर बाएं ओर मुड़ता है तथा 10 मीटर चलने के बाद बिंदु E पर रुकता है। बिंदु P, बिंदु B के उत्तर में और साथ ही बिंदु E के पश्चिम में है। अरुण बिंदु A से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है। 16 मीटर चलने के बाद, वह बिंदु B पर पहुँचता है। B से, वह दाएं ओर मुड़ता है और बिंदु C तक पहुंचने के लिए 13 मीटर चलता है। फिर वह बायें ओर मुड़ता है तथा बिंदु D पर पहुंचने के लिए 15 मी चलता है। दोबारा, वह बायें ओर मुड़ता है तथा बिंदु E पर पहुँचने के लिए 20 मी चलता है तथा रुकता है। अमन P से आरंभ करता है और बिंदु Q तक पहुंचने के लिए पश्चिम दिशा में 16 मीटर तक चलता है, बिंदु Q जो बिंदु A के उत्तर में है।

Q6. G और B के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 13 मी
(b) 15 मी
(c) 25 मी
(d) 10 मी
(e) 7 मी

Q7. P और B के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 13 मी
(b) 18 मी
(c) 9 मी
(d) 10 मी
(e) 7 मी

Q8. बिंदु F के संदर्भ में, बिंदु A किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) उत्तर पश्चिम
(d) उत्तर पूर्व
(e) दक्षिण पश्चिम

Q9. यदि R, रेखा PC का मध्य-बिंदु है, तो बिंदु G के संदर्भ में, R किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) उत्तर-पश्चिम

Q10. बिंदु G के संदर्भ में, बिंदु A किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) दक्षिण-पश्चिम

Direction (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
“Never give up” को “su ru ma” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“Up is stay” को “fu ti ma” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“Life give to others” को “pa lu ru kv” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“Others is to stay focused” को “pa ti kv fu wo” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
“Stay others” को “fu pa” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q11. दी गई कूट भाषा में “up” को कैसे कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) ma
(b) fu
(c) pa
(d) ru
(e) su

Q12. दी गई कूट भाषा में “stay” को कैसे कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) fu
(b) ru
(c) su
(d) kv
(e) ti

Q13. दी गई कूट भाषा में “Never” को कैसे कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) ru
(b) ma
(c) su
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. “focused give to last” के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) wo ru kv ti
(b) ru fu kv pa
(c) wo kv ru oq
(d) lu fu ru ti
(e) pa lu fu ma

Q15. निम्नलिखित में से किसे “kv” के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) life
(b) to
(c) up
(d) focused
(e) give

Solutions:

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 17th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 17th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 17th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 17th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 17th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 17th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023