Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022-...

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 22nd November

Topic – Syllogism, Direction

Directions (1-4): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:

बिंदु F, बिंदु E से 3 मीटर उत्तर में है। बिंदु C, बिंदु D से 6 मीटर दक्षिण में है। D और A के बीच न्यूनतम दूरी 8 मीटर है। बिंदु A, बिंदु B के पश्चिम में है। रविश ने बिंदु E से चलना शुरू किया और 4 मीटर आगे जाने के बाद वह बिंदु D पर पहुंचा वहां से उसने उसी दिशा में चलना जारी रखा जहां से उसने शुरू किया और 12 मीटर चलने के बाद बिंदु B पर पहुंचा। बिंदु A एक सीधी रेखा में बिंदु D और B के बीच कहीं स्थित है।

Q1. बिंदु D और F के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 2 मीटर
(b) 3 मीटर
(c) 4 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) इनमें से कोई नही

Q2. रवीश ने किस दिशा में अपनी यात्रा शुरू की थी?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नही

Q3. बिंदु C और A के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 14 मीटर
(b) 8 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) 12 मीटर
(e) इनमें से कोई नही

Q4. निम्नलिखित में से कौन से दो बिंदु एक-दूसरे से सबसे दूर है?
(a) C और B
(b) E और B
(c) F और C
(d) F और B
(e) A और F

Q5. प्रकाश पूर्व की ओर से चलना आरंभ करता है। 35 मी चलने के बाद, वह अपने दायें ओर मुड़ता है और अन्य 40 मी चलता है। फिर वह दोबारा दायें ओर मुड़ता है तथा अन्य 35 मी चलता है। अंत में, वह दायें ओर मुड़ता है और 20 मी चलता है। वह आरंभिक बिंदु से किस दिशा में और कितनी दूरी पर है?
(a) 20 मीटर, उत्तर
(b) 35 मीटर, दक्षिण
(c) 35 मीटर, उत्तर
(d) 20 मीटर, दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. एक व्यक्ति बिंदु A से दक्षिण दिशा की ओर चलना आरंभ करता है। 6 किमी चलने के बाद वह दायीं ओर मुड़ता है और 2 किमी चलता है। फिर वह बायीं ओर मुड़ता है और 6 किमी चलता है। वह दुबारा दायीं ओर मुड़ता है और 3 किमी चलता है और बिंदु B पर रुकता है। अब वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 13 किमी, दक्षिण
(b) 13 किमी, उत्तर-पूर्व
(c) 13 किमी, दक्षिण-पश्चिम
(d) 13 किमी, दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. Building D is towards East to building F. Building B is towards North of building D. Building H is towards South of building B. Towards which direction is building H from building F?
इमारत D, इमारत F के पूर्व की ओर है। इमारत B, इमारत D के उत्तर की ओर है। इमारत H, इमारत B के दक्षिण की ओर है। इमारत H, इमारत F से किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर- पूर्व
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. एक विद्यार्थी बिंदु X से आरंभ करते हुए, उत्तर की ओर 2 किमी चलता है, फिर बायीं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है। फिर वह बायीं ओर मुड़ता है और 8 किमी चलता है फिर दोबारा बायीं ओर मुड़ता है और फिर 5 किमी आगे चलता है, फिर अंत में दोबारा बायीं ओर मुड़ता है और बिंदु Y पर पहुँचने के लिए 1 किमी चलता है। दुबारा बिंदु X पर पहुँचने के लिए विद्यार्थी को कितनी दूर और किस दिशा में चलना चाहिए?
(a) 5 किमी दक्षिण की ओर
(b) 7 किमी पूर्व की ओर
(c) 6 किमी दक्षिण की ओर
(d) 6 किमी पश्चिम की ओर
(e) 5 किमी उत्तर की ओर

Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
शहर D, शहर A के उत्तर-पूर्व की ओर 13 किमी की दूरी पर है। एक बस शहर A से चलना आरंभ करती है, उत्तर की ओर 10 किमी चलती है और दायीं ओर मुड़ती है। दायीं ओर मुड़ने के बाद, यह 5 किमी चलती है और शहर B तक पहुँचती है। शहर B से बस दुबारा दायीं ओर मुड़ती है, 21 किमी चलती है और शहर Q तक पहुँचती है। शहर B, शहर D के दक्षिण-पश्चिम दिशा में है।

Q9. शहर D के संदर्भ में, शहर Q किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व की ओर
(b) पश्चिम की ओर
(c) दक्षिण- पश्चिम की ओर
(d) दक्षिण की ओर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. शहर A के संदर्भ में, शहर B किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व की ओर
(b) पश्चिम की ओर
(c) दक्षिण- पश्चिम की ओर
(d) उत्तर-पूर्व की ओर
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिए कि कौन-सा/से निष्कर्ष अनुसरण करता/करते है/हैं-

Q11. कथन:
कुछ सोमवार, मंगलवार है.
कुछ मंगलवार, शुक्रवार हैं.
सभी शुक्रवार, रविवार हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ सोमवार, रविवार हैं
II. कुछ मंगलवार, रविवार हैं.
III. कुछ सोमवार, शुक्रवार हैं.
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) दोनों I और II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) कोई सत्य नहीं है

Q12. कथन:
कुछ संतरी, भूरे हैं.
कुछ संतरी, पीले हैं
कोई बैंगनी, पीला नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ बैंगनी, भूरे हैं.
II. कुछ संतरी, बैंगनी हैं.
III. कुछ पीले, भूरे हैं.
(a) केवल II सत्य है
(b) दोनों II और III सत्य है
(c) केवल I सत्य है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता
(e) दोनों I और II सत्य है

Q13. कथन:
सभी किताबें, नोट्स हैं.
सभी नोट्स, मार्कर हैं.
कोई नोट्स, पेन नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ मार्कर, बुक हैं.
II. कोई बुक, मार्कर नहीं है
III. कोई बुक, पेन नहीं है.
(a) दोनों II और III सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) दोनों I और II सत्य है
(d) दोनों I और III सत्य है
(e) केवल I सत्य है

Q14. कथन:
सभी अमरुद, पपीते हैं.
कुछ पपीते, आम हैं.
कुछ सेब, आम हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ सेब, पपीते हैं.
II. कुछ आम, अमरुद हैं.
III. कुछ अमरुद, सेब हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करते है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q15. कथन:
कुछ डार्क, नाईट हैं.
सभी नाईट, लाइट हैं.
सभी डार्क, शाइन हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ शाइन, नाईट हैं.
II. कुछ लाइट, डार्क नहीं है.
III. सभी नाईट, डार्क हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II और III अनुसरण करते है
(c) केवल I और III अनुसरण करते है
(d) केवल I और II अनुसरण करते है
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_10.1