Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 24 जुलाई, 2021 – Puzzle, Coding-Decoding और Number Series questions

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 24 जुलाई, 2021 – Puzzle, Coding-Decoding और Number Series questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1 

आज  की क्विज़ Puzzle, Coding-Decoding और Number Series questions पर आधारित है…


Directions (1-5):  निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

दस व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं जिसमें कुछ का मुख उत्तर की ओर और कुछ का मुख दक्षिण की ओर है (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों). समान दिशा की ओर उन्मुख दो से अधिक व्यक्ति एकसाथ नहीं बैठे हैं. 

P और W के मध्य पाँच व्यक्ति बैठे हैं और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. न तो P और न ही W किसी अंतिम छोर पर बैठा है. U, P के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q, W का निकटतम पड़ोसी है. S, U के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. T, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और Q की समान दिशा की ओर उन्मुख है. Y, S और T का पड़ोसी नहीं है, Y जो उत्तर की ओर उन्मुख है. X, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. U, दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. V न तो R की समान दिशा में उन्मुख है और न ही W का निकटतम पड़ोसी है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन T के ठीक दायें बैठा है? 

(a) S

(b) W

(c) U

(d) X

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. Q और V के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक

(b) चार

(c) दो

(d) तीन

(e) चार से अधिक


Q3. निम्नलिखित पांच में चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको यह ज्ञात करना है कि निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से संबंधित नहीं है? 

(a) Q

(b) X

(c) Y

(d) W

(e) P


Q4.  निम्नलिखत में से कौन-सा जोड़ा पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है? 

(a) P, U

(b) S, X

(c) Q, X

(d) U, Q

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. कितने व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं?

(a) चार 

 (b) पांच 

 (c) तीन

(d) एक 

(e) दो 


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. .

एक निश्चित कूट भाषा में:

“Inside result happy spirit” को “ae me le ue” के रूप में लिखा जाता है.

“Picture down morning inside” को written as “de le te ge” के रूप में लिखा जाता है.

“Happy picture good spirit” को written as “te ae ue ce” के रूप में लिखा जाता है.

“Spirit win morning spark” को written as “de ye we ae” के रूप में लिखा जाता है. 


Q6. “good way down” का संभावित कूट क्या हो सकता है? 

(a) ce me ge

(b) pe me ge

(c) ce te le

(d) pe ce ge 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. यदि “Inside win picture” को “ye le te” लिखा जाता है, तो “Spark” का कूट क्या होगा?  

(a) xe

(b) we

(c) ce

(d) de

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q8. “Morning” का कूट क्या है?  

(a) de

(b) te

(c) ae

(d) ue

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. दी गई कूट भाषा में “me” का कूट क्या है? 

(a) spirit

(b) good

(c) result

(d) spark

(e) win


Q10. यदि “Spirit give happy” को “ue ae re” लिखा जाता है, तो “Give” का कूट क्या होगा?  

(a) ae

(b) ue

(c) re

(d) आँकड़ें अपर्याप्त

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

  4 3 2 5 6 5 7 8 9 8 9 1 7 6 4 2 3 1 5 7 1 8 1 8 9 7 5 3 9 8 4 3 5  


Q11. दी गई श्रृंखला में ऐसी कितनी सम संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद समान विषम संख्या है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) कोई नहीं


Q12. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या श्रृंखला में दायें छोर से 15वीं है? 

(a) 1

(b) 5

(c) 3

(d) 7

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. यहाँ पर ऐसी कितनी विषम संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक विषम संख्या और ठीक बाद एक सम संख्या है?

(a) दो

(b) कोई नहीं

(c) एक

(d) चार

(e) चार से अधिक


Q14. दी गई श्रंखला में बाएँ छोर से 10वीं और दायें छोर से 14वीं संख्या के मध्य कितनी संख्याएं हैं?

(a) नौ

(b) दस

(c) ग्यारह

(d) आठ

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15.  यदि दी गई श्रृंखला से सभी विषम संख्याओं को हटा दिया जाए, तो श्रृंखला में कौन सी संख्या दायें छोर से 7वें स्थान पर होगी? 

(a) 8

(b) 4

(c) 2

(d) 6

(e) इनमें से कोई नहीं


 

Solutions

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 24 जुलाई, 2021 – Puzzle, Coding-Decoding और Number Series questions | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 24 जुलाई, 2021 – Puzzle, Coding-Decoding और Number Series questions | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 24 जुलाई, 2021 – Puzzle, Coding-Decoding और Number Series questions | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 24 जुलाई, 2021 – Puzzle, Coding-Decoding और Number Series questions | Latest Hindi Banking jobs_7.1