Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति दो पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक पंक्ति में चार व्यक्ति एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। वे या तो उत्तर या दक्षिण दिशा में उन्मुख हैं। उन्हें अलग-अलग रंग भी पसंद हैं। E और C के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। H, पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है। A को बैंगनी रंग पसंद नहीं है और वह F के समान पंक्ति में बैठा है। B, E और G की ओर उन्मुख नहीं है। G और D, एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है वह बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के तिरछे विपरीत बैठा है। F को गुलाबी रंग पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह बाएं छोर में से किसी एक पर बैठा है। E को मैरून पसंद है। बैंगनी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है। H उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है जो F की ओर उन्मुख है. G को गुलाबी या हरा रंग पसंद नहीं है। F काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है। हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के निकतम दायें बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से किसे नीला रंग पसंद है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. H के बायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति को कौन सा रंग पसंद है?
(a) मैरून
(b) सफेद
(c) नीला
(d) काला
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किसे हरा रंग पसंद है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. बैठने की व्यवस्था के अनुसार यदि C, A से संबंधित है, H, G से संबंधित है, तो B किससे संबंधित है?
(a) E
(b) H
(c) C
(d) D
(e) कोई नहीं
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
एक निश्चित संख्या में व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके एक पंक्ति में बैठे हैं। B पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से चौथे स्थान पर बैठा है। E और B के बीच एक व्यक्ति बैठा है। E और F के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। T, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। F के बायें बैठे व्यक्तियों की संख्या उतनी ही है जितनी B से दायीं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या है। B और F के बीच कम से कम तीन व्यक्ति बैठे हैं। L, E और T के ठीक बीच में बैठा है लेकिन E और T का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
Q6. दी गई जानकारी के अनुसार पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) आठ
(b) चौदह
(c) दस
(d) बारह
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. L के सन्दर्भ में B का स्थान क्या है?
(a) दाईं ओर से 6वां
(b) बाईं ओर से 5वां
(c) बाईं ओर से 7वां
(d) बाईं ओर से 6वां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) E
(b) T
(c) F
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (9-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
एक निश्चित कूट भाषा में:
“India environment and poor index” “po rw xp jy kl” के रूप में कूटबद्ध है
“Rich and Poor held” “qs jy rw hd” के रूप में कूटबद्ध है
“Umbrella and rich kid” “ub jy qs pk” के रूप में कूटबद्ध है
“Poor index rich umbrella” “rw xp qs ub” के रूप में कूटबद्ध है
Q9. दी गई कूट भाषा में “held” के लिए कूट क्या है?
(a) qs
(b) rw
(c) hd
(d) jy
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में “umbrella index” के लिए क्या कूट है?
(a) xp po
(b) ub xp
(c) rw ub
(d) xp qs
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. दी गई कूट भाषा में “India” के लिए कूट क्या है?
(a) jy
(b) po
(c) ub
(d) kl
(e) या तो (b) या (d)
Q12. यदि “Rich and backward” को “qs j tr” के रूप में कूट बद्ध किया जाता है, तो “backward people” के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) jy nl
(b) qs tr
(c) tr nl
(d) या तो (b) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में “poor kid index” के लिए कूट क्या है?
(a) rw ub xp
(b) ub jy rw
(c) hd xp jy
(d) rw pk xp
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. सागर एक पंक्ति के बाएं छोर से 20वें स्थान पर है और आलोक पंक्ति के दाएं छोर से 12वें स्थान पर है। यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं, तो आलोक का स्थान दायें छोर से 10वां हो जाता है। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 30
(b) 39
(c) 28
(d) 31
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. J, K, L, M और N में, उनमें से प्रत्येक की ऊंचाई अलग-अलग है, K केवल एक व्यक्ति से लंबा है। M, केवल L से छोटा है। M, J और N (दोनों) से लंबा है। उनमें से तीसरा सबसे लंबा कौन है?
(a) J
(b) K
(c) L
(d) N
(e) या तो (a) या (d)
Solutions
S14. Ans(e)
Sol. Total number of persons in the row=(20+10-1)=29
S15. Ans.(e)
Sol. L> M > J/N > K > J/N