Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स...

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 1st October – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequalities

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 1st October – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Seating
Arrangement, Coding-Decoding, Inequalities


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें-

सात मित्र G, R, D, O, X, P और Z एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं. कुछ का मुख केंद्र की ओर है और कुछ का केंद्र से बाहर की ओर है। उनके पास विभिन्न ब्रांड के लैपटॉप हैं जैसे, सोनी, लेनोवो, डेल, एचपी, एप्पल, तोशिबा और कॉम्पैक। O, R की समान दिशा की ओर उन्मुख है। जिस व्यक्ति के पास तोशिबा का लैपटॉप है, वह X के ठीक बाएं बैठा है, X जो अंदर की ओर उन्मुख नहीं है। P, R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। G, X के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, X जिसके पास एप्पल है। G के पास सोनी का लैपटॉप है। Z, उस व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसके पास सोनी का लैपटॉप है। जिसके पास सोनी का लैपटॉप है, वह बाहर की ओर उन्मुख है। D, P के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, P जिसके पास एचपी का लैपटॉप है। D के पास तोशिबा का लैपटॉप नहीं है। जो व्यक्ति कॉम्पैक पसंद करता है, वह R के ठीक दायें बैठा है। जिस व्यक्ति के पास डेल है, वह X का निकटतम पड़ोसी है और लेनोवो वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है। X, Z की समान दिशा की ओर उन्मुख है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन डेल वाले के ठीक दायें बैठा है?

(a) R

(b) O

(c) G

(d) Z

(e) D

Q2. D और O के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं, जब O के दायें से गिना जाता है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से किसके पास डेल का लैपटॉप है?

(a) R

(b) O

(c) X

(d) Z

(e) D

Q4. निम्नलिखित में से कौन डेल लैपटॉप वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) R

(b) O

(c) X

(d) Z

(e) D

Q5. D के पास किस ब्रांड का लैपटॉप है?

(a)  लेनोवो

(b) सोनी

(c) डेल

(d) तोशिबा

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

दी गई कूट भाषा में,

‘float the blast crash’ को ‘pn ca gamo’ के रूप में लिखा जाता है,

‘crash are flight rod’ को ‘ta ha cm pn’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘float the ship crash’ को ‘ga ca se pn’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘flight rod you’ को ‘ha cm va’ के रूप में लिखा जाता है. 

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘ship’ के लिए क्या कूट है?

(a) se

(b) ca

(c) ha

(d) pn

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘you float blast’ का कूट हो सकता है? 

(a) va mo ca

(b) ca ga mo

(c) mo ga va

(d) या तो (a) और (c) 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ‘cm’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) flight

(b) are

(c) या तो ‘flight’ या ‘rod’

(d) crash

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से ‘crash’ के लिए क्या कूट है?

(a) se

(b) pn

(c) cm

(d) ga

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. ‘rod float the flight’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

(a) ca ga ha cm

(b) ha cm ga se

(c) ca ha ga mo

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): इन प्रश्नो में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंधो को दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं- 

Q11. कथन:  G<D≤E; G≥F>B<A

          निष्कर्ष: I. G≥A          II. B<E

(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है

(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है

(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है  

(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

Q12. कथन: K=A, A>T≥J; A≤S=H; I>T

          निष्कर्ष: I. H>J           II. I>S

(a) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है

(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है 

(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है

Q13. कथन: P>J≥K>L, L<M≥N; K≥O=T

          निष्कर्ष: I. J>O      II. J=T

(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है

(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है 

(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है 

(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

Q14. कथन: O < A> T=N; A>S>R; A<M>P

          निष्कर्ष: I. R<T       II. N≤R

(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है

(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है

(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है 

(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

Q15. कथन: A<B≤C; E > F<M≤C; C>Q<R

          निष्कर्ष: I. Q≤F          II. F>Q

(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है

(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है 

(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं 


Solutions


IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 1st October – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 1st October – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 1st October – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 1st October – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 1st October – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 1st October – Seating Arrangement, Coding-Decoding, Inequalities | Latest Hindi Banking jobs_9.1


Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk/NIACL AO Prelims 2021- 27th September_120.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk/NIACL AO Prelims 2021- 27th September_130.1