Topic – Blood Relation, Series
Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
‘Q + R’ का अर्थ है ‘Q, R का पिता है’
‘Q ÷ R’ का अर्थ है ‘R, Q का भाई है’
‘Q × R’ का अर्थ है ‘Q, R का पति है’
‘Q – R’ का अर्थ है ‘Q, R की बहन है’
Q1. व्यंजन B + D – S + C ÷ A में, A, B से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) ग्रैंडसन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक दर्शाता है कि Z, X की बहन है?
(a) J + Z– L + N ÷ X
(b) J – N – L ÷ X × Z
(c) J x L – Z÷ X + N
(d) J – Z– L + N ÷ X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दिए गये व्यंजक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
‘P- J + K – L + N ÷ M’
(a) P, N के पिता की आंट है
(b) K, M का पिता है
(c) N, M की बहन है
(d) J, N का पिता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक चित्र की ओर इशारा करते हुए रोहित ने कहा, “यह मेरे पिता की इकलौती पुत्री है” रोहित उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) भाई
(c) पिता
(d) अंकल
(e) नेफ्यू
Q5. शिवानी ने एक लड़की की ओर इशारा करते हुए कहा, “वह मेरे भाई की पत्नी की पुत्री है”. इस संबंध में शिवानी एक महिला है तो शिवानी उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(a) आंट
(b) पिता
(c) अंकल
(d) ग्रैंडफादर
(e) बहन
Directions (6-10): दिए गये प्रश्न निम्न छह संख्याओं पर आधारित हैं :
827 389 485 654 578 217
Q6. यदि इन संख्याओं में से प्रत्येक के क्रमशः दूसरे और तीसरे अंक को लेकर दो अंकों की संख्या बनाई जाए और फिर इन दो अंकों की संख्याओं में से प्रत्येक के दोनों अंकों को आपस में बदल दिया जाए, तो दी गयी संख्याओं में से कौन सी संख्या, पुनर्निर्मित रूप में दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 389
(b) 485
(c) 578
(d) 827
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि इन संख्याओं को उनके अंकों के साथ उल्टे क्रम में लिखा जाता है, तो उनमें से कौन सी संख्या तीसरी सबसे बड़ी होगी?
(a) 485
(b) 578
(c) 217
(d) 389
(e) 827
Q8. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंक आपस में बदल दिए जाएँ, तो इन संख्याओं में से कौन सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 485
(b) 645
(c) 217
(d) 827
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि दी गई संख्याओं में से प्रत्येक में एक जोड़ा जाता है और फिर प्रत्येक संख्या के भीतर, प्रत्येक अंक को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी है?
(a) 485
(b) 654
(c) 578
(d) 217
(e) 827
Q10. यदि दी गयी संख्याओं के मध्य अंक में से एक घटाया जाता है और फिर प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी है?
(a) 485
(b) 654
(c) 578
(d) 217
(e) 827
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
L 9 8 * S A & 2 T 9 G & V 5 H % @ Q E # 9 1 © E ∞ 2 $ U 7 Y 4 * O 7
Q11. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे व्यंजन हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक स्वर है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q12. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे वर्ण हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक प्रतीक और ठीक बाद एक संख्या हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q13. उपरोक्त व्यवस्था में दाएं छोर से दसवें तत्व के दाएं से छठा तत्व निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) E
(b) 7
(c) 4
(d) *
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. उपरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से दसवें तत्व के दाएं से चौथा निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) 5
(b) V
(c) H
(d) %
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. उपरोक्त व्यवस्था में से यदि सभी प्रतीक हटा दिए जाते हैं, तो दाएं छोर से पाँचवां तत्व कौन-सा होगा?
(a) I
(b) 4
(c) U
(d) Y
(e) 7
SOLUTIONS: