Topic – Puzzle, Blood Relation, Miscellaneous
Direction (1-5): इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F, और G को सात अलग-अलग रंग पसंद हैं अर्थात् लाल, गुलाबी, पीला, हरा, सफेद, नीला और भूरा, जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। उनमें से हर एक की अलग-अलग आयु है। G तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है और गुलाबी रंग पसंद करता है। B, G से बड़ा है। B, E से ठीक बड़ा है। लाल रंग पसंद करने वाला दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति है। भूरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति से 2 से अधिक व्यक्ति छोटे नहीं हैं। वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है वह C से ठीक छोटा है। एक से अधिक व्यक्तियों की आयु F की आयु और G की आयु के बीच है। F सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है और पीला रंग पसंद नहीं करता है। वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है, वह G से ठीक छोटा या ठीक बड़ा नहीं है। E को सफ़ेद रंग पसंद नहीं है। D, A से छोटा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन B के बारे में सत्य है?
(a) दूसरा सबसे छोटा
(b) तीसरा सबसे छोटा
(c) सबसे छोटा
(d) सबसे बड़ा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन हरा रंग पसंद करता है?
(a) B
(b) D
(c) E
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कितने व्यक्ति D से छोटे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा रंग C को पसंद है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) सफेद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) F, D से छोटा है और भूरा पसंद करता है।
(b) C, G से छोटा है लेकिन E से बड़ा है
(c) वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह A से ठीक छोटा है
(d) F की आयु, C की आयु और G की आयु के बीच है।
(e) कोई भी सत्य नहीं है।
Q6. How many such pairs of letters are there in the word ‘AERONAUTICS’ each of which has as many letters between them in the word as in the English alphabet (Both forward and backward)?
शब्द ‘AERONAUTICS’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं) में हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि क्रिस को पता चलता है कि वह एक पंक्ति में ऊपर से सातवें और नीचे से दूसरे स्थान पर है, तो पंक्ति में कितने और व्यक्तियों को शामिल किया जाना चाहिए ताकि पंक्ति में 12 व्यक्ति हों?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि एक निश्चित तरीके से ORDINARY को QTFKPCTA के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी तरीके से INFORMATION को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) KPHQTOCUKQP
(b) KPHQTOCVKOP
(c) KPHQTQCVKQP
(d) KPHQTOCVKQP
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक निश्चित कूटभाषा में, यदि ‘PRACTICE’ को ‘RTCEVKEG’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘MOVED’ को ‘OQXGF’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘SINGLES’ के लिए कूट क्या है?
(a) UKIPNGU
(b) UKPIGNU
(c) UKPINGU
(d) UKPINUG
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. शब्द ‘RINGMASTER’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं) में हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Q, I, P, J, C, और R नाम के छह सदस्यों वाला एक परिवार है। Q, R का ब्रदर-इन-लॉ और J का पुत्र है। I के केवल एक पुत्री P है जो Q की बहन भी है। J, C का पैटर्नल ग्रैंडपैरेंट है। C परिवार का पुरुष व्यक्ति है।
Q11. R, I से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडसन
(b) पुत्र
(c) दामाद
(d) पति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. C का ग्रैंडफादर कौन है?
(a) I
(b) J
(c) P
(d) Q
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दें।
बिंदु Q, बिंदु D के दक्षिण में स्थित है। बिंदु Q, बिंदु A के 9मी पश्चिम में है। बिंदु E, बिंदु C के 9मी उत्तर में है। बिंदु S, बिंदु A के 8मी दक्षिण में है। बिंदु E और D एक ही सीधी रेखा में हैं। बिंदु Q, बिंदु A और C के बीच का मध्यबिंदु है। बिंदु H, बिंदु S के पूर्व में 5मी की दूरी पर है।
Q13. बिंदु E और बिंदु S के बीच की कुल दूरी कितनी है?
(a) 42 मी
(b) 39 मी
(c) 44 मी
(d) 35 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि बिंदु R, बिंदु D के 5मी पश्चिम में है, तो बिंदु R के सन्दर्भ में बिंदु Q किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि बिंदु R, बिंदु D के 5मी पश्चिम में है, तो निम्न में से कौन सा बिंदु, बिंदु A के उत्तर-पश्चिम में है?
(a) बिंदु R और बिंदु H
(b) बिंदु R, बिंदु D और बिंदु E
(c) बिंदु D, बिंदु R और बिंदु S
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: