Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation...

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023 – 28th March

Topic – Blood Relation, Series, Coding-Decoding

Directions (1-3): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक परिवार में सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V हैं। इस परिवार में दो विवाहित युगल और तीन पीढ़ियां हैं। Q, T का ससुर है। P, R की माँ है। S, T का नेफ्यू है। R, U की नीस है। V, T का ब्रदर-इन-लॉ है। U, S की माँ है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन R का पिता है?
(a) P
(b) V
(c) T
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन Q की संतान हैं?
(a) T, U
(b) S, R
(c) V, P
(d) T, S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. U, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र वधु
(b) ससुर
(c) पुत्री
(d) सास
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (4-5): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक परिवार में आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H हैं। B, C का पुत्र है लेकिन C, B की माँ नहीं है। A और C विवाहित युगल हैं। E, C का भाई है। D, A की पुत्री है और F, A का भाई है। G, A का ससुर है। B, H का ग्रैंडसन है। G एक विवाहित व्यक्ति है।

Q4. H, A से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) ससुर
(c) बहन
(d) सास
(e) माँ

Q5. D, F से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) अंकल
(c) पुत्री
(d) नीस
(e) नेफ्यू

Direction (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई तीन-अंकों की पांच संख्याओं पर आधारित हैं।

713  486  635  562  875

Q6. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक को जोड़ दिया जाए तो किस संख्या का परिणामी योग 3 से विभाज्य होगा?
(a) 486
(b) 713
(c) 562
(d) 875
(e) 635

Q7. यदि प्रत्येक संख्या में दूसरे और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए तो कितनी विषम संख्याएँ बनेंगी?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 1
(e) 4

Q8. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्न में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी होगी?
(a) 486
(b) 713
(c) 562
(d) 875
(e) 635

Q9. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो कितनी सम संख्याएँ बनेंगी?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 1
(e) 4

Q10. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को बाएं से दाएं अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्न में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 486
(b) 713
(c) 562
(d) 875
(e) 635

Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Silent or Noise determined’ को ‘yl ta ah ix’ के रूप में लिखा गया है,
‘Endorse simple for sustain’ को ‘ia ga ex ea’ के रूप में लिखा गया है,
‘Determined sustain or endorse’ को ‘ta ex yl ea’ के रूप में लिखा गया है,
‘Silent determined for endorse’ को ‘yl ga ix ea’ के रूप में लिखा गया है.

Q11. निम्नलिखित में से ‘determined sustain’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) ea ex
(b) yl ea
(c) ta ga
(d) ex yl
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. निम्नलिखित में किसे ‘ta ia’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) for simple
(b) Or endorse
(c) Noise for
(d) Simple or
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. निम्नलिखित में से ‘in determine noise’ का सम्भावित कूट क्या है?
(a) ah nb ga
(b) yl ah ta
(c) bh ta ix
(d) ah rt yl
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. निम्नलिखित में से किसे ‘ia’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) For
(b) Sustain
(c) Simple
(d) Endorse
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q15. निम्नलिखित में से ‘silent or endorse noise’ का कूट कौन-सा होगा?
(a) ta ea ix yl
(b) ix ex ga ea
(c) yl ta ah ex
(d) ah ea ta ix
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023 – 28th March | Latest Hindi Banking jobs_10.1

FAQs

Topic Of Quiz

Blood Relation, Series, Coding-Decoding