Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February

Topic – Practice Set

Q1. शब्द ‘OBJECTION’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में (आगे और पीछे दोनों) हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q2. यदि संख्या ‘62783259’ के सभी अंकों को संख्या के भीतर बाएं से दाएं अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्न में से कौन सा अंक उसी स्थान पर रहेगा?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 9
(e) 2

निर्देश (3-7): निम्नलिखित आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित संख्या में व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर मुख करके एक सीधी रेखा में बैठे हैं। Z, D के बाएँ बैठा है लेकिन ठीक बाएँ नहीं बैठा है। D और P के बीच कम से कम एक व्यक्ति बैठा है। L एक छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। J, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q और Z के बीच चार लोग बैठे हैं। P और L के बीच पांच लोग बैठे हैं। L और J के बीच चार लोग बैठे हैं। D, H के बाएँ से छठे स्थान पर बैठा है। Q, J के दाएं नहीं बैठा है। व्यवस्था में अधिकतम 12 व्यक्ति हैं।

Q3. इस व्यवस्था में कितने लोग बैठे हैं?
(a) 14
(b) 11
(c) 12
(d) 13
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन बाएं छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) Z
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन निकटतम पड़ोसी हैं?
(a) Q, J
(b) J, D
(c) P, L
(d) L, J
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. P के दाएं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) पाँच
(b) तीन
(c) चार
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से सही कथन/कथन ज्ञात कीजिए।
I. तीन व्यक्ति J के दाएं बैठे हैं।
II. L और Q के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं।
III. Z और L निकटतम पड़ोसी नहीं हैं।

(a) II और III दोनों
(b) केवल I
(c) केवल III
(d) सभी सही हैं।
(e) कोई भी सही नहीं है।

Q8. शब्द DESULTORY में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक

Q9. एक निश्चित कूट में POETRY को QONDSQX लिखा जाता है और OVER को PNUDQ लिखा जाता है। उस कूट भाषा में MORE को किस प्रकार लिखा जाता है?
(a) LNNQD
(b) NNNQD
(c) NLNQD
(d) NLPQD
(e) इन्मसें से कोई नहीं

Q10. यदि शब्द ‘MELODRAMA’ के बाएँ छोर से पहले, दूसरे, चौथे और पाँचवें अक्षर से अंग्रेजी का चार अक्षर का अर्थपूर्ण शब्द बनाया जा सकता है, तो निम्नलिखित में से उस शब्द का तीसरा अक्षर कौन सा होगा? यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है तो उत्तर ‘Z’ दें और यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो उत्तर ‘L’ दीजिए।
(a) M
(b) D
(c) Z
(d) L
(e) इनमें से कोई नही

निर्देश (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा कथन दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है, भले ही सर्वज्ञात तथ्य न हों।

Q11. कथन: कोई पेपर इरेज़र नहीं है।
केवल कुछ डिब्बे पेपर हैं।
सभी डिब्बे पर्स हैं।
निष्कर्ष: I. सभी पर्स के पेपर होने की संभावना है।
II. कोई इरेज़र डिब्बा नहीं है।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q12. कथन: सभी पीले हरे हैं।
केवल कुछ मीठे अंगूर हैं।
कुछ पीले अंगूर हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ अंगूर हरे हैं।
II. कोई हरा मीठा नहीं है।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q13. कथन: सभी लैपटॉप डिब्बे हैं।
केवल कुछ मोबाइल लैपटॉप हैं।
कुछ डिब्बे किताबें हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ मोबाइल किताबें हैं।
II. कुछ डिब्बे मोबाइल हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q14. कथन: कोई सेब अंगूर नहीं है।
केवल कुछ केले आम हैं।
केवल कुछ सेब केले हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ सेब आम हैं।
II. कुछ केले अंगूर हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q15. कथन: सभी रिंग हार हैं।
सभी हार चूड़ियाँ हैं।
केवल कुछ रिंग ब्रेसलेट हैं।
निष्कर्ष: I. कोई हार ब्रेसलेट नहीं है।
II. कुछ चूड़ियाँ कंगन हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Solutions:

S1. Ans. (d)
Sol. Four such pairs are there: OT, JO, IO and NO.

S2. Ans. (c)
Sol. Original Number: 62783259
After applying conditions: 98765322

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S9. Ans. (c)
Sol. The first letter of the word is replaced by a set of two letters- one immediately following it and the other immediate preceding it according to the English alphabetical series, in the code. The remaining letters of the word are replaced with the immediate preceding letter according to the English alphabetical series.

S10. Ans. (d)
Sol. Three meaningful words are formed: DEMO, DOME, MODE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 26th February | Latest Hindi Banking jobs_8.1

 

FAQs

Topic Of Quiz

Practice Set