Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 23rd January

Topic – Puzzle, Series, Inequality

Direction (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और फिर उसी के अनुसार अपने उत्तर दीजिए।

Q1. कथन: U > K = E ≥ S = T, J = K > L ≥ N, Z = R ≥ K > O
निष्कर्ष: I. Z < U
II. Z > N
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q2. कथन: P < Q = C ≤ N = X, S > N = E > M, Y = J = S > O
निष्कर्ष: I. Y > P
II. O > C
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q3. कथन: O ≤ T = Q < S, O = U ≥ K > N, P ≤ S = D
निष्कर्ष: I. Q > N
II. U < S
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q4. कथन: U ≤ P = C ≤ H, R ≥ C < E = Z, P = F ≤ S = T
निष्कर्ष: I. F > Z
II. R ≥ U
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q5. कथन: W = E > V < C, D ≤ F = E < X, X < T = H > R
निष्कर्ष: I. W < H
II. C < R
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S और T एक ही वर्ष में निम्नलिखित महीनों अर्थात मार्च, जुलाई, सितंबर और नवंबर की 9 और 22 तारीख को कार्यालय जा रहे हैं। एक तारीख पर सिर्फ एक ही व्यक्ति कार्यालय जाता है। M, 30 दिनों वाले महीने में कार्यालय जाता है लेकिन उस तारीख को नहीं जो 11 का गुणज है। M और S के बीच दो व्यक्ति कार्यालय जाते हैं। S और R के बीच एक से अधिक व्यक्ति कार्यालय नहीं जाते हैं। R, 31 दिनों वाले महीने में कार्यालय जाता है । P और Q के बीच कम से कम चार लोग गए। N, O के ठीक पहले जाता है लेकिन अलग महीने में नहीं जाता है। S और R एक ही महीने में कार्यालय नहीं जाते हैं। M और R के बीच दो से अधिक व्यक्ति गए हैं। P, R से पहले कार्यालय गया है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन 9 जुलाई को कार्यालय जाता है?
(a) P
(b) S
(c) T
(d) R
(e) N

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) R 22 मार्च को कार्यालय जाता है
(b) N और Q के बीच दो व्यक्ति कार्यालय जाते हैं
(c) O, M के ठीक पहले कार्यालय जाता है
(d) N, 9 सितंबर को गया
(e) सभी सत्य हैं

Q8. कौन सा समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) S
(c) O
(d) R
(e) P

Q9. R और M के मध्य कितने लोग गए?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पाँच

Q10. Q किस तारीख और महीने में ऑफिस जाता है?
(a) 9 जुलाई
(b) 22 नवंबर
(c) 22 जुलाई
(d) 9 नवंबर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

759 594 396 444 372 423

Q11. यदि दूसरी सबसे बड़ी संख्या के पहले अंक को दूसरी सबसे छोटी संख्या के पहले अंक से विभाजित किया जाए तो परिणाम क्या होता है? (अनुमानित संख्या ज्ञात करें)
(a) 2.1
(b) 1.8
(c) 2.3
(d) 1.6
(e) कोई नहीं

Q12. यदि संख्याओं में सभी सम अंकों में से एक घटा दिया जाता है, तो कितनी संख्याओं में एक अंक संख्या के भीतर एक से अधिक बार आता है?
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो बाएं छोर से तीसरी और दाएं छोर से दूसरी संख्या के बीच का अंतर क्या है?
(a) 190
(b) 171
(c) 221
(d) 118
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले अंक में 1 जोड़ा जाता है और फिर प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 423
(b) 594
(c) 759
(d) 444
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और दूसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्न में से कौन सी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 444
(b) 396
(c) 372
(d) 423
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 23rd January | Latest Hindi Banking jobs_3.1 Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 23rd January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzle, Series, Inequality

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *