Topic – Puzzle
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
आठ व्यक्ति अर्थात K, L, M, N, O, P, Q और R का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात 2009, 1984, 2004, 1991, 1999, 1994, 2007 और 1988 में हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।
नोट: 2020 को आधार वर्ष मानें।
M की आयु 4 से विभाज्य है लेकिन सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है। L, P से ठीक पहले पैदा हुआ था। L से पहले पैदा हुए लोगों की संख्या, Q के बाद पैदा हुए लोगों की संख्या के समान है। N और O की आयु के मध्य का अंतर 5 वर्ष है। M और P के मध्य दो लोगों का जन्म हुआ था। K का जन्म R से पहले हुआ था। N और R के मध्य दो से अधिक लोगों का जन्म हुआ था।
Q1. K और N के मध्य कितने व्यक्ति पैदा हुए थे?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि सभी लोगों को उनके नाम के अनुसार अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के अनुसार सबसे बड़े से सबसे छोटे तक व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने लोग अपरिवर्तित रहते हैं?
(a) पांच
(b) चार
(c) तीन
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन 16 वर्ष का है?
(a) P
(b) N
(c) M
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. O और P की आयु का योग कितना है?
(a) 55 वर्ष
(b) 47 वर्ष
(c) 61 वर्ष
(d) 50 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) K
(b) N
(c) L
(d) M
(e) O
Directions(6-10): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह लोगों का जन्म तीन अलग-अलग महीनों- फरवरी, जून और मार्च की 5 और 15 तारीख को हुआ था। K का जन्म 15 मार्च को हुआ था। L का जन्म F से पहले हुआ था लेकिन उन दोनों का जन्म समान महीने में नहीं हुआ था। I और G, जो F के ठीक बाद पैदा हुआ था, के बीच केवल 2 व्यक्तियों का जन्म हुआ है। F से पहले पैदा हुए व्यक्तियों की संख्या, R के बाद पैदा हुए व्यक्तियों की संख्या के बराबर है।
Q6. 5 फरवरी को किसका जन्म हुआ था?
(a) F
(b) L
(c) R
(d) या तो L या I
(e) G
Q7. G और K के मध्य कितने व्यक्ति पैदा हुए थे?
(a) कोई नहीं
(b) 1
(c) 2
(d) 3
(e) 3 से अधिक
Q8. यदि R, K से संबंधित है और L, I से संबंधित है। इसी प्रकार, K, _____ से संबंधित है?
(a) G
(b) F
(c) I
(d) L
(e) R
Q9. निम्नलिखित में से किसका जन्म 30 से अधिक दिनों वाले महीने में हुआ था?
(a) L
(b) R
(c) F
(d) K
(e) G
Q10. 15 जून को किसका जन्म हुआ था?
(a) या तो G या I
(b) G
(c) I
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) R
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक आठ मंजिला इमारत में सात व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F और G रहते हैं। इमारत की सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है, इसके ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है, और इसी प्रकार सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 8 है। एक मंजिल खाली है। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हो। (नोट: यदि X और Y की मंजिलों के बीच एक व्यक्ति रहता है, तो इसका मतलब है कि या तो एक मंजिल या दो मंजिलों का अंतर है)।
B की मंजिल के ऊपर दो मंजिल से कम है। E, G से दो मंजिल नीचे रहता है। E और C के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। A, E के नीचे की मंजिलों में से एक में रहता है। A और F के बीच तीन लोग रहते हैं। B और G की मंजिलों के बीच दो मंजिलों का अंतर है। एक व्यक्ति खाली मंजिल और D, जो खाली मंजिल के ऊपर रहता है के बीच रहता है ।
Q11. निम्नलिखित में से कौन चौथी मंजिल पर रहता है?
(a) G
(b) D
(c) कोई नहीं
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. E के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) छह
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. G निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) चौथी मंजिल
(b) पांचवीं मंजिल
(c) तीसरी मंजिल
(d) छठी मंजिल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. F और E के ठीक ऊपर रहने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह कौन सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) B, C
(b) D, E
(c) G, D
(d) A, B
(e) F, G
Solutions: