Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th February

Topic- Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
अनिश्चित संख्या में व्यक्ति एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे है। P और L के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। M, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। L और R के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। S, P के ठीक बायें बैठा है। M पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से पांचवें स्थान पर बैठा है। M और Q के बीच उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने Q और R के बीच बैठे हैं। T, X के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो L का निकटतम पड़ोसी है। X और R के बीच दो से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं। R और Y के बीच पांच व्यक्ति बैठे हैं। R और Z के बीच उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने Z और Y के बीच बैठे हैं।

Q1. कितने व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं?
(a) 20
(b) 18
(c) 23
(d) 14
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन Z के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) T
(b) X
(c) R
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. X और M के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) पांच
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच से अधिक

Q4. यदि J, S का निकटतम पडोसी है, तो निम्नलिखित में से कौन J के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) X
(c) L
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं, उस समूह का ज्ञात कीजिये, जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R-X
(b) Q-P
(c) M-S
(d) Z-T
(e) L-T

Directions (6-7): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
बिंदु E, बिंदु G के 10 मी पूर्व में है। बिंदु H, बिंदु G के 5 मी उत्तर में है। बिंदु D, बिंदु H के 5 मी पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु D के 8 मी दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु C के 11 मी पूर्व में है। बिंदु K, बिंदु F के 6मी उत्तर में है।

Q6. बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु K कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 5 मी, दक्षिण-पूर्व
(b) 8 मी, पश्चिम
(c) 5 मी, उत्तर-पश्चिम
(d) 8 मी, दक्षिण-पूर्व
(e) 6 मी, दक्षिण

Q7. यदि बिंदु K, बिंदु P के 2मी दक्षिण में है, तो P और D के बीच की दूरी कितनी है?
(a) 11 मी
(b) 8 मी
(c) 15 मी
(d) 5 मी
(e) 9 मी

Direction (8-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये:
एक परिवार में D, W का दामाद है। U, E का ब्रदर-इन-लॉ है। S, E की इकलौती संतान है। J, U से विवाहित है। Q, W की ग्रैंडडॉटर है। L, S का पुत्र है। W, E की पत्नी है। E की कोई बहन नहीं है।

Q8. S, U से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) नीस
(c) अंकल
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. L, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) बहन
(c) अंकल
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. J, W से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सास
(b) सिस्टर- इन-लॉ
(c) अंकल
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. अमन 47 छात्रों की एक पंक्ति के बायें छोर से 21वें स्थान पर है और मोनिका, उसी पंक्ति में दायें छोर से 23वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके बीच कितने छात्र हैं?
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (12-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
पांच व्यक्ति, P, R, S, T और U में से प्रत्येक का भार भिन्न-भिन्न है। P का भार, R और T से अधिक है। S का भार, U से कम है। केवल दो व्यक्तियों का भार, P से अधिक है, P जिसका भार 65 किग्रा है। सबसे कम आयु के व्यक्ति का भार 55 किग्रा है।

Q12. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा व्यक्ति है?
(a) U
(b) R
(c) S
(d) T
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. यदि U का भार 70 किग्रा है, तो S का भार कितना हो सकता है?
(a) 63
(b) 64
(c) 68
(d) 72
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. कितने व्यक्ति R से भारी हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q15. आदर्श एक कक्षा में ऊपर से 25वें और नीचे से 36वें स्थान पर है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 61
(b) 59
(c) 52
(d) 58
(e) 60

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S11. Ans. (b)
Sol. Aman position from right end = (47+1-21) = 27
Students between them= (27-23-1) = 3
Solutions (12-14):
Sol. The arrangement will be: U > S > P > R / T > T / R
S12. Ans. (e)
S13. Ans. (c)
S14. Ans. (e)

S15. Ans. (e)
Sol. Number of students in the class= 25+36-1=60

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 12th February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

 

FAQs

Topic Of Quiz

Practice Set

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *