Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 15th March

Topic – Puzzles

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
कुछ व्यक्ति एक इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि एक मंजिल पर केवल एक ही व्यक्ति रहता है। कोई मंजिल खाली नहीं है। उनमें से कुछ के लिए जानकारी दी गई है। भूतल को मंजिल संख्या 1 के रूप में अंकित किया गया है और ठीक ऊपर की मंजिल को संख्या 2 के रूप में अंकित किया गया है और इसी तरह आगे भी। G और M के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। F, G के ठीक नीचे रहता है। F और M के बीच रहने वाले व्यक्तियों की संख्या, M और R के बीच रहने वाले व्यक्तियों की संख्या के बराबर है। R और S के बीच दो व्यक्ति रहते हैं, S जो M के आसन्न नहीं रहता है। U, S से ठीक नीचे रहता है। U और R के बीच रहने वाले व्यक्तियों की संख्या, U और E के बीच रहने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। G या तो शीर्ष से या भूतल से तीसरे स्थान पर है। A या तो शीर्ष पर या भूतल पर रहता है और E के आसन्न रहता है। A और U के बीच दो से अधिक व्यक्ति रहते हैं।

Q1. ईमारत में कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) सोलह
(b) सत्रह
(c) पंद्रह
(d) अठारह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. पाँचवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में M का स्थान क्या है?
(a) छह मंजिल ऊपर
(b) पांच मंजिल ऊपर
(c) आठ मंजिल ऊपर
(d) सात मंजिल ऊपर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. F और U के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) छह
(b) सात
(c) नौ
(d) आठ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन दसवीं मंजिल पर रहता है?
(a) M
(b) G
(c) F
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. यदि O, U और E के ठीक बीच में रहता है, तो O और G के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) नौ
(b) आठ
(c) दस
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
एक स्टैक में ऊपर से नीचे तक निश्चित संख्या में डिब्बों को व्यवस्थित किया जाता है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। डिब्बा H और डिब्बा A के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा D को डिब्बा K के आसन्न नहीं रखा गया है। डिब्बा F को डिब्बा C और डिब्बा O के ठीक बीच में रखा गया है। डिब्बा D को डिब्बा E के ठीक नीचे रखा गया है। डिब्बा H और डिब्बा O के बीच कम से कम दो डिब्बें रखे गए हैं। डिब्बा K को डिब्बा B के ठीक ऊपर रखा गया है। स्टैक में 17 से अधिक डिब्बे नहीं रखे गए हैं। डिब्बा C और डिब्बा L के बीच तीन डिब्बें रखे गए हैं। डिब्बा A और डिब्बा B के बीच केवल एक डिब्बा रखा गया है। डिब्बा N को डिब्बा B के आसन्न नहीं रखा गया है। डिब्बा D और डिब्बा H के बीच रखे गए डिब्बों की संख्या, डिब्बा B और डिब्बा C के बीच रखे गए डिब्बों की संख्या के समान है। डिब्बा E को डिब्बा N और डिब्बा A के बीच में कहीं रखा गया है। डिब्बा L और डिब्बा K के बीच में 7 से अधिक डिब्बें नहीं रखे गए हैं। डिब्बा K के ठीक ऊपर रखे गए डिब्बे और डिब्बा N के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा B और डिब्बा L के बीच रखे गए डिब्बा की संख्या, डिब्बा L और डिब्बा O के बीच रखे गए डिब्बों की संख्या से एक कम है. डिब्बा Q को डिब्बा F के छह स्थान या तो ऊपर या नीचे रखा गया है.

Q6. डिब्बा H के ऊपर कितने डिब्बे रखे हैं?
(a) ग्यारह से कम
(b) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(c) दस से अधिक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि डिब्बा H और डिब्बा C की स्थिति को आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा C के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) डिब्बा Q के ठीक नीचे रखा गया डिब्बा
(b) डिब्बा F से दो स्थान ऊपर रखा गया डिब्बा
(c) डिब्बा D
(d) डिब्बा D के तीन स्थान नीचे रखा गया डिब्बा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) डिब्बा H के ऊपर तीन से अधिक डिब्बे नहीं रखे गए हैं।
(b) डिब्बा L, डिब्बा Q के आसन्न नहीं रखा गया है।
(c) डिब्बा C के नीचे केवल दो डिब्बे रखे गए हैं
(d) डिब्बा C, डिब्बा B के ठीक नीचे रखा है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. बॉक्स C के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से सत्य है/हैं?
1) डिब्बा C और डिब्बा D के ठीक नीचे रखे डिब्बे के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं
2) डिब्बा C के नीचे रखे गए डिब्बों की संख्या, डिब्बा H और डिब्बा E के बीच रखे गए डिब्बों की संख्या से कम है
3) डिब्बा C को डिब्बा L के ऊपर रखा गया है।
(a) केवल (2)
(b) केवल (1) और (3)
(c) सभी (1), (2), और (3)
(d) केवल (2) और (3)
(e) केवल (1) और (2)

Q10. डिब्बा L के नीचे कितने डिब्बे रखे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति अर्थात, P, Q, R, S, T, U, V और W का जन्म एक ही वर्ष के फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई माह की दो अलग-अलग तारीखों अर्थात् 13 और 24 तारीख को हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी समान क्रम में हो। Q का जन्म 31 दिनों से कम दिन वाले महीने में विषम संख्या वाली तारीख को हुआ था। Q और T के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ था। T के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, S से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। S और U के बीच एक व्यक्ति का जन्म हुआ था। U का जन्म उस महीने में नहीं हुआ था, जिसमें दिनों की संख्या सबसे कम हैं। V का जन्म U के ठीक बाद हुआ था। V और R के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ था, R जिसका जन्म S से ठीक पहले नहीं हुआ था। P का जन्म W से पहले हुआ था।

Q11. P और Q के मध्य कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ था?
(a) तीन
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. W का जन्म निम्नलिखित में से किस तारीख को हुआ था?
(a) 13 अप्रैल
(b) 24 मार्च
(c) 24 अप्रैल
(d) 13 मई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. W के ठीक पहले जन्म लेने वाले व्यक्ति के बाद कितने व्यक्ति पैदा हुए थे?
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से किसका जन्म 13 अप्रैल को हुआ था?
(a) T
(b) R
(c) W
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T
(b) R
(c) P
(d) V
(e) Q

Solutions

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 15th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S1. Ans. (b)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (b)
S4. Ans. (d)
S5. Ans. (c)

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 15th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S6. Ans. (c)
S7. Ans. (a)
S8. Ans. (c)
S9. Ans. (a)
S10. Ans. (d)

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 15th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 15th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 15th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 15th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023