Topic – Practice Set
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
एक कोड भाषा में,
‘How to change key’ को ‘nm bm vm cm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Lock the floor’ को ‘om km jm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Change my lock’ को ‘bm km hm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Floor flip how’ को ‘jm cm tm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q1. ‘the’ के लिए क्या कूट है?
(a) km
(b) om
(c) jm
(d) cm
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. ‘Key to floor’ के लिए क्या कूट है?
(a) nm vm jm
(b) nm om jm
(c) bm vm cm
(d) km jm hm
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. ‘Key lock’ के लिए क्या कूट है?
(a) nm km
(b) cm km
(c) vm km
(d) jm hm
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. निम्नलिखित में से किन शब्दों को ‘hm cm km’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) How to change
(b) How the lock
(c) The change to
(d) How my lock
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. यदि ‘far’ को ‘pm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘Change far flip’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) hm jm tm
(b) om jm cm
(c) km jm hm
(d) bm tm pm
(e) bm nm tm
Direction (6-10): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘ancient scientist sun’ को ‘la ac df’ के रूप में लिखा जाता है,
‘ancient moon heat crystal pink’ को ‘oq pr rs ac tp’के रूप में लिखा जाता है,
‘new scientist moon heat queen’ को ‘tp df rs ge hg’ के रूप में लिखा जाता है
‘space moon pink’ को ‘rt tp pr’के रूप में लिखा जाता है।
Q6. ‘pink’ के लिए कूट क्या है?
(a) oq
(b) rs
(c) pr
(d) ac
(e) tp
Q7. ‘space heat moon crystal’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) tp rt rs oq
(b) rt ac rs ge
(c) df rt rs oq
(d) rt ac pr oq
(e) None of these
Q8. निम्न में से कौन सा शब्द कूट भाषा में ‘hg’ को दर्शाता है?
(a) scientist
(b) moon
(c) queen
(d) new
(e) या तो ‘new’ या ‘queen’
Q9. निम्न में से कौन सा ‘keep moon sun’ के लिए कूट हो सकता है?
(a) tp la rt
(b) la df oq
(c) lb la tp
(d) ge la ac
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘tp oq pr’ के लिए कूट है?
(a) heat moon pink
(b) space moon pink
(c) moon crystal pink
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
G 4 N E 3 L M % J K @ H I © A 5 T 1 W $ X 2 Y S 6 # F 9 D R 8 € U Z C & O
Q11. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं,जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर और ठीक बाद एक प्रतीक नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q12. निम्न तत्व में से कौन सा दी गयी व्यवस्था के दायें छोर से 12 वें के बायें से 5 वां है?
(a) 2
(b) #
(c) X
(d) $
(e) Y
Q13. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितने प्रतीक हैं,जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक वर्ण है, लेकिन ठीक पहले एक संख्या नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q14. निम्न तत्व में से कौन सा बायें छोर से 17 वें के बायें से 7 वां है?
(a) 2
(b) K
(c) X
(d) $
(e) Y
Q15. उपरोक्त व्यवस्था में कितने स्वर हैं जो एक स्वर के ठीक बाद आते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: