Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd February

Topic- Seating Arrangement, Order-Ranking, Miscellaneous
Time- 15 min

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति अर्थात P, Q, R, S, T, U और V एक पंक्ति में बैठे हैं। उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। उनमें से कुछ को अलग-अलग रंग पसंद हैं।
वह व्यक्ति जिसे लाल पसंद है, वह R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, T के ठीक दायें बैठा है। जिसे लाल पसंद है, वह अंतिम छोर पर बैठा है। R और U एक दूसरे के बायें से तीसरे स्थान पर बैठे हैं। वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है वह U के ठीक दायें बैठा है। लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह उत्तर की ओर उन्मुख है। वह व्यक्ति जिसे संतरी रंग पसंद है वह नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है। संतरी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और P के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। P को लाल रंग पसंद नहीं है, लेकिन R के समान दिशा की ओर उन्मुख है। संतरी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और T के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। S और Q के मध्य कम से कम दो व्यक्ति बैठे हैं। V, S के समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन Q के विपरीत है।

Q1. निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) कोई नहीं
(b) V
(c) Q
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. S और काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) चार
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. V के सन्दर्भ में संतरी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्थान क्या है?
(a) ठीक दायें
(b) ठीक बायें
(c) दायें से दूसरा
(d) बायें से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. कितने व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?
(a) T- लाल
(b) R- संतरी
(c) V- नीला
(d) P- काला
(e) सभी सही हैं।

Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह व्यक्तियों अर्थात् A, B, C, D, E, और G के पास अलग-अलग संख्या में पेन हैं (लेकिन दिए गए क्रम में नहीं)। किन्हीं दो व्यक्तियों के पास समान संख्या में पेन नहीं हैं। B के पास C से अधिक पेन हैं। E के पास D और G से अधिक पेन हैं। C के पास न्यूनतम संख्या में पेन नहीं हैं। B के पास E से अधिक पेन हैं लेकिन A से कम पेन हैं। C के पास G से कम पेन हैं। G के पास 24 पेन हैं।

Q6. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के पास केवल D से अधिक पेन हैं?
(a) C
(b) G
(c) B
(d) E
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7. D के पास कितने पेन हो सकते हैं?
(a) 30
(b) 28
(c) 19
(d) 29
(e) 26

Q8. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के पास दूसरे स्थान पर अधिकतम संख्या में पेन हैं?
(a) C
(b) A
(c) E
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (9-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F अलग-अलग भार के हैं। (लेकिन दिए गए क्रम में नहीं) B केवल F से भारी है। दो व्यक्ति या तो E से हल्के हैं, या E से भारी हैं। D, A से भारी है, लेकिन सबसे भारी नहीं है।

Q9. यदि A केवल दो व्यक्तियों से भारी है, तो E का स्थान क्या होगा?
(a) दूसरा सबसे भारी व्यक्ति
(b) A से भारी
(c) तीसरा हल्का व्यक्ति
(d) A से हल्का
(e) D से भारी

Q10. निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति सबसे भारी है?
(a) E
(b) निर्धारित नही किया जा सकता
(c) या तो D या C
(d) D
(e) C

Q11. यदि B का भार 45 किग्रा है, तो F का भार कितना हो सकता है?
(a) 60 किग्रा
(b) 48 किग्रा
(c) 56 किग्रा
(d) 90 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि शब्द “DETERMINATION” के दूसरे, चौथे, छठे और आठवें अक्षरों का उपयोग करके एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा कोई सार्थक शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो उत्तर को ‘X’ के रूप में चिह्नित करें, यदि दो सार्थक शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर को ‘Y’ के रूप में चिह्नित कीजिए।
(a) E
(b) X
(c) Y
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि शब्द “ALTERNATION” के पहले, दूसरे, चौथे और छठे अक्षरों का उपयोग करके एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा कोई सार्थक शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो उत्तर को ‘U’ के रूप में चिह्नित करें, यदि दो सार्थक शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर को ‘V’ के रूप में चिह्नित कीजिए।
(a) A
(b) U
(c) V
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. शब्द ‘TEMPLATE’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में पीछे और आगे दोनों दिशाओं में हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन से अधिक
(d) तीन
(e) एक

Q15. शब्द ‘ENCOURAGE’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में पीछे और आगे दोनों दिशाओं में हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन से अधिक
(d) तीन
(e) एक

Solutions

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd February | Latest Hindi Banking jobs_9.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement, Order-Ranking, Miscellaneous