Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April

Topic – Seating Arrangement, Inequality, Coding-Decoding

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, उनमें से कुछ का मुख अंदर की ओर जबकि अन्य बाहर की ओर उन्मुख हैं। उन सभी को अलग-अलग स्पोर्ट्स ब्रांड पसंद हैं।
Q कॉनवर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। एडिडास पसंद करने वाला व्यक्ति Q के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। S, नॉर्थफेस ब्रांड को पसंद करता है और एडिडास पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएँ स्थान पर बैठा है। R बाहर की ओर उन्मुख है और वह न तो एडिडास पसंद करने वाले व्यक्ति और न ही Q का निकटतम पड़ोसी है .
न तो R और न ही T नाइक को पसंद करता है। कॉनवर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटतम पड़ोसी एक दूसरे की विपरीत दिशा में बैठे हैं। N और T एक दूसरे के आसन्न बैठे हैं और दोनों विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। न तो N और न ही T को एडिडास या कॉनवर्स पसंद है। M को स्केचर्स पसंद हैं और वह बाहर की ओर उन्मुख है। प्यूमा को पसंद करने वाला व्यक्ति M के ठीक बाएं बैठा है. O, प्यूमा को पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, फिला को पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। रीबॉक पसंद करने वाला व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख है। N और R समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। R को कॉनवर्स पसंद नहीं है।

Q1. निम्न में से किसे कॉनवर्स पसंद है?
(a) P
(b) N
(c) O
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन N के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) जिसे प्यूमा पसंद है
(b) T
(c) जिसे नॉर्थफेस पसंद है
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. O के बाईं ओर से गिने जाने पर, O और स्केचर्स पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान है, और एक समूह का निर्माण करते हैं, कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) जिसे एडिडास पसंद है
(b) R
(c) M
(d) जिसे नाइक पसंद है
(e) जिसे फिला पसंद है

Q5. P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) T
(b) जिसे प्यूमा पसंद है
(c) O
(d) जिसे रीबोक पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, इन प्रतीकों @, #, %, $ और © का प्रयोग नीचे दर्शाए गए अर्थ के आधार पर किया गया है-
‘P#Q’ अर्थात् ‘P न तो Q से बड़ा है और न ही Q के बराबर है’
‘P©Q’ अर्थात् ‘P न तो Q के बराबर है और न ही Q से छोटा है’
‘P%Q’ अर्थात् ‘P न तो Q से छोटा है और न ही Q से बड़ा है’
‘P$Q’ अर्थात् ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P@Q’ अर्थात् ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए, नीचे दिए गए तीन निष्कर्ष I, II और III में से कौन-सा/से निश्चित रूप से सत्य है/हैं और तदनुसार अपना उत्तर दीजिए-

Q6. कथन: R $ N, S @ Z, M © S, Z % R
निष्कर्ष:
I. M © Z II. R $ M III.S © N
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) सभी सत्य हैं

Q7. कथन: D% A $ B % M, E % K © M
निष्कर्ष:
I. K © B II. M @ A III. A © K
(a) केवल I और III सत्य हैं
(b) केवल II और III सत्य हैं
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) सभी सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कथन: S % R, R $ M © Z @ A, X % Y © Z
निष्कर्ष:
I. R © Y II. Z # R III.Y © R
(a) कोई सत्य नहीं हैं
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल I और II सत्य है
(d) या तो II या III सत्य है
(e) सभी सत्य हैं

Q9. कथन: Z % R, M © S, R $ N, S @ Z
निष्कर्ष:
I. N # Z II. R # M III. S % N
(a) सभी सत्य हैं
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. कथन: C % R $ M © Z @ A, B % Y © Z
निष्कर्ष:
I. R © Z II. Z # A III.R % A
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) केवल II और III सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं

Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Magazine Today Master” को “ 3$Q 4$D 2.5#X” के रूप में लिखा गया है
“Defence High Challenges” को “5$R 3.5#D 2$G” के रूप में लिखा गया है
“Response Inspiration Trial” को “4$D 5.5#M 2.5#K” के रूप में लिखा गया है

Q11. “Interface” के लिए कूट क्या है?
(a) 3#D
(b) 4.5#D
(c) 5$F
(d) 6$G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. “Article Subscriber” के लिए कूट क्या है?
(a) 4#K 6.5$H
(b) 2$F 3#C
(c) 4$Q 5.5#D
(d) 3.5#D 5$Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. “Quiz” के लिए कूट क्या है?
(a) 2$Y
(b) 5#G
(c) 6#F
(d) 7.5 $ D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. “Regional” के लिए कूट क्या है?
(a) 6#H
(b) 4$K
(c) 5.5#U
(d) 2.5$F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. “Separated” के लिए कूट क्या है?
(a) 5#D
(b) 6$G
(c) 4.5#C
(d)7$B
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Solutions(6-10):
S6. Ans. (d)
S7. Ans. (c)
S8. Ans. (b)
S9. Ans. (e)
S10. Ans. (a)

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement, Inequality, Coding-Decoding