Topic: Puzzle, Series, Inequality
Direction (1-5): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
423 587 267 386 845 665
Q1. यदि प्रत्येक संख्या के अंतिम अंक को 3 से गुणा किया जाए तो गुणन के बाद सभी अंकों के परिणाम का योग कितना होगा?
(a) 94
(b) 104
(c) 114
(d) 99
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि हम प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में से 2 घटा दें और प्रत्येक संख्या के पहले अंक में 1 जोड़ दें, तो निम्नलिखित में से कौन सी तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 423
(b) 665
(c) 587
(d) 386
(e) कोई नहीं
Q3. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंकों को आपस में बदल दिया जाए तो सबसे छोटी और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के योग का परिणाम कितना होगा?
(a) 1132
(b) 1079
(c) 1010
(d) 1099
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में लिखा जाता है, तो दी गई संख्या में से कौन दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 587
(b) 386
(c) 665
(d) 845
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंकों को आपस में बदल दिया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी होगी?
(a) 267
(b) 386
(c) 423
(d) 587
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात 1996, 1973, 1979, 1985, 1994, 1992, 1982 और 1989 में हुआ था लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। (नोट: आधार वर्ष 2020 को मानें।) B की आयु 7 का गुणज है। F और H के मध्य तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ था। B और F के बीच एक व्यक्ति का जन्म हुआ था, F जो B से पहले पैदा हुआ था। H और C की आयु के बीच का अंतर 2 वर्ष है। G और A के मध्य दो व्यक्तियों का जन्म हुआ, A जो सबसे छोटा नहीं है। D का जन्म E के बाद नहीं हुआ था। C और G की आयु के बीच का अंतर 5 वर्ष है।
Q6. निम्नलिखित में से सबसे वृद्ध व्यक्ति कौन है?
(a) G
(b) D
(c) F
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. A और G के ठीक बाद पैदा हुए व्यक्ति के बीच कितने लोग पैदा हुए थे?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. E के ठीक पहले पैदा हुए व्यक्ति की आयु क्या है?
(a) 38 वर्ष
(b) 41 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 28 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह कौन सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) D
(b) E
(c) B
(d) C
(e) H
Q10. निम्नलिखित में से किसका जन्म 1992 में हुआ था?
(a) H
(b) D
(c) B
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सत्य है:
Q11. कथन: F ≥ H, A ≤ C, G ≥ H, H > C
निष्कर्ष:
I. G > H
II. G > C
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Q12. कथन: J ≤ K, S > D < T, E ≥ S, E = G
निष्कर्ष:
I. D < E
II. S < G
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Q13. कथन: T ≥ M, M < K, C = K, P < M
निष्कर्ष:
I. P < C
II. P < T
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Q14. कथन: R > S < O ≥ C, S = V > D ≥ A
निष्कर्ष:
I. R < D
II. O = V
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Q15. कथन: D < E ≥ C = V > G ≤ T, C ≥ O
निष्कर्ष:
I. O ≤ E
II. D > O
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
SOLUTIONS: