Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant 2020 : कंप्यूटर सेक्शन...

RBI Assistant 2020 : कंप्यूटर सेक्शन क्रैक करने के लिए Important Topics

RBI Assistant 2020 : कंप्यूटर सेक्शन क्रैक करने के लिए Important Topics | Latest Hindi Banking jobs_2.1


RBI Assistant Computer Knowledge: RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स  2020  के बाद अब समय  RBI असिस्टेंट मेंस  2020 परीक्षा का  है. उम्मीद है कि मेंस परीक्षा का आयोजन मार्च में  किया  जायेगा. भारतीय रिजर्व बैंक एक प्रतिष्ठित बैंक है जिसे बैंकों का बैंक कहा जाता है. यह बैंकिंग स्टूडेंट्स के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय बैंकिंग जॉब है, जिसमें लाखों लोग आवेदन करते हैं पर कुछ लोग ही सक्सेस होते हैं. मेंस परीक्षा  इस भर्ती प्रक्रिया का फाइनल चरण है. ऐसे में आप किसी भी तरह कि कमी नहीं करना चाहेंगे, इस समय आपको प्रीलिम्स परीक्षा के  रिजल्ट की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए. बिना देर किये आपको मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. हम यहाँ आपकी प्रिपरेशन में मदद करने के लिए कंप्यूटर के important टॉपिक्स बताएँगे.

RBI असिस्टेंट 2019 मेंस परीक्षा पैटर्न 
  • कुल आवंटित समय : 135 मिनट  
  • कुल प्रश्न : 200 प्रश्न 
  • अनुभागीय समय – हाँ 
  • अनुभागीय कट ऑफ– हाँ  

क्र. संख्या  विषय  प्रश्नों की संख्या   अधिकतम अंक समय-सीमा 
1. English Language 40 40 30 मिनट 
2. संख्यात्मक अभियोग्यता 40 40 30 मिनट 
3. तार्किक क्षमता  40 40 30 मिनट 
4. सामान्य जागरूकता  40 40 25 मिनट 
5. कंप्यूटर ज्ञान  40 40 20 मिनट 
कुल  200 200 135 मिनट 
नोट: RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में अनुभागीय कट-ऑफ और अनुभागीय समय है. इसलिए उम्मीदवार को सभी वर्गों को समान महत्व देना चाहिए.

उल्लेखित पैटर्न के अनुसार RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा  2020 में कंप्यूटर ज्ञान अनुभाग 40 अंकों का पूछा जाता है. अगर आप RBI मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको GA सेक्शन हल्कें में नहीं लेना चाहिए. हम यहाँ बताएँगे कि आप किस तरह इस सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.



हम यहाँ  कंप्यूटर सेक्शन की तैयारी के लिए टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप RBI असिस्टेंट मेंस 2020 के Computer Awareness सेक्शन में 40/40 मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं, जब आप किसी भी विषय की तैयारी करते हैं तो उसके सिलेबस को समझना बहुत आवश्यक हो जाता है. कंप्यूटर नॉलेज के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स इस प्रकार हैं, जिन्हें आपको जरुर तैयार करना चाहिए.
  • कंप्यूटर का विकास और पीढ़ी
  • कंप्यूटर के प्रकार
  • हार्डवेयर और I / O डिवाइसेस
  • सॉफ्टवेयर और OS
  • मेमोरी मैनेजमेंट
  • नंबर सिस्टम
  • इंटरनेट
  • कंप्यूटर सुरक्षा
  • कंप्यूटर शॉर्टकट कुंजी
  • Office Keys और शॉर्टकट
  • Full Form & Abbreviations
  • सर्च इंजन के नाम
Important Topics के बाद हम यह बताएँगे कि आपको कैसे तैयारी करनी चाहिए. एक स्ट्रेटेजी के बिना तैयारी करने से कई बार स्टूडेंट्स प्रोब्लेम्स फेस करते हैं. इस लिए स्ट्रेटेजी बनाना बहुत जरुरी है.

कंप्यूटर सेक्शन क्रैक करने के लिए स्ट्रेटेजी 

सिलेबस को समझें 

जब आप किसी भी सब्जेक्ट की तैयारी शुरू करते हैं तो आपको उसके विस्तृत सिलेबस को समझना चाहिए और उसके अनुसार आपनी स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए. हमने पहले ही मेंस परीक्षा के विस्तृत सिलेबस को आपके साथ साझा किया था यहाँ हम RBI असिस्टेंट मेंस विस्तृत सिलेबस का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी स्ट्रेटेजी कंप्यूटर सेक्शन क्रैक करने के लिए बना सकते हैं.


बेस्ट स्टडी मटेरियल का चुनाव –

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं तो आपको उसके लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल की तलाश करनी चाहिए. RBI असिस्टेंट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए तो और भी जरुरी है कि आप बेस्ट से बेस्ट की तलाश करें. बैंकर्स अड्डा वर्षों से बैंकिंग स्टूडेंट्स की प्रिपरेशन में मदद करता आया है और हमारी मदद से अब तक हजारों स्टूडेंट ने बैंकिंग परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं. इसलिए आपनी तैयारी के लिए Adda247 द्वारा पब्लिश की गई बुक Computer Aptitude For Banking and Insurance Exams Books मदद भी ले सकते हैं. इसके आलावा स्टडी नोट्स भी देख सकते हैं.

 सेक्शनल और मॉक टेस्ट अधिक से अधिक अटेम्प्ट करें-

बैंकिंग परीक्षा में सक्सेस होने के लिए प्रैक्टिस करना बहुत Important है. आपको प्रैक्टिस पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए. अधिक से अधिक टेस्ट सीरीज,  फुल लेंग्थ मॉक व  सेक्शनल मॉक के साथ अभ्यास करें. हम आपकी तैयारी के लिए नियमित रूप से क्विज प्रदान करते हैं और समय समय पर परीक्षा से पहले फ्री में फुल लेंग्थ  मॉक भी उपलब्ध कराते हैं. हम समय समय पर RBI असिस्टेंट मेंस 2020 के लिए कंप्यूटर की क्विज देते है जिससे आप प्रैक्टिस कर सकते हैं.

 RBI असिस्टेंट मेंस 2020 के लिए कंप्यूटर की क्विज

बैंकर्स अड्डा की लें मदद 

 हमारा प्रयास रहता है कि उम्मीदवारों को किसी तरह की स्टडी मटेरियल या प्रैक्टिस मटेरियल जैसी असुविधा से न जूझना पड़े. इसलिए स्टूडेंट्स की मदद के लिए हम सभी तरह के स्टडी मटेरियल ले कर आते हैं. कंप्यूटर सेक्शन की तैयारी के लिए हम यहाँ  Sources दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप तैयारी कर सकते हैं.

Computer Knowledge के लिए हमारे Sources

" rel="noopener noreferrer" target="_blank">SBI/RRB/IBPS PO/CLERK | How to Crack Computer Awareness/Aptitude for Banking Exam
  • " rel="noopener noreferrer" target="_blank">Computer Awareness | Top 100 important questions

    adda247 आप सभी को आगामी RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा के लिए सुभकामनाएँ देता है.



    प्रैक्टिस करें,

    TOPICS: