Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 26th February – Practice Set

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 26th February – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं जिससे चार व्यक्ति चारों कोनों पर बैठे हैं और एक व्यक्ति मेज की प्रत्येक भुजा पर बैठा है. उनमें से कुछ केंद्र की ओर और कुछ केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं. एक दिशा की ओर उन्मुख दो से अधिक व्यक्ति साथ नहीं बैठे हैं.

R, X के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, X जो केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है. V, R के विपरीत बैठा है. U, T के विपरीत बैठा है और T मेज के कोने पर नहीं बैठा है. Y, W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Y, R का निकटतम पडोसी नहीं है. Z उस व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है जो U के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन Y के ठीक दायें बैठा है? 

(a) T

(b) U

(c) V

(d) R

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं?

(a) तीन

(b) चार

(c) दो

(d) चार से अधिक

(e) कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) U

(b) W

(c) Z

(d) X

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. X के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) X, V के ठीक दायें बैठा है

(b) X, W के विपरीत बैठा है

(c) T, X के ठीक बाएं बैठा है

(d) X और Z के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं

(e) कोई सत्य नहीं है

Q5. R, Y से किस प्रकार संबंधित है?

(a) दायें से तीसरा 

(b) दायें से चौथा

(c) दायें से पांचवां

(d) दायें से दूसरा

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10):  निम्नलिखित प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है। जिन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्ष का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उचित उत्तर का चयन कीजिए:

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q6.कथन: D > A, F = E ≤B, D>B, C<B 

निष्कर्ष    I. F>A              II.  A≥ F

Q7. कथन:  A > Z < B ≥ C > X < D

 निष्कर्ष   I. D > Z           II. B ≥ X

Q8. कथन: A > B, C ≤B, D < E = B, E < F, G ≤ B

निष्कर्ष     I.F > G            II. C < G

                      

 Q9. कथन:  X > Y ≥ Z = M > A ≥B

 निष्कर्ष I. X > A              II. Y ≥ M 

Q10. कथन: P < Q > R = Z < S ≤ X < T 

निष्कर्ष I. T > Z               II. Z = T

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

 ‘forest guide case cliff’ को ‘moznsilf’ के रूप में लिखा जाता है,

‘instant guide incident present’ को ‘gniy oy si’ के रूप में लिखा जाता है,

‘cliff case key product’ को ‘vwmozngi’ के रूप में लिखा जाता है,

‘domestic case present instant’ को  ‘gn oy mown’ के रूप में लिखा जाता है. 

Q11. ‘Domestic’ के लिए क्या कूट है? 

(a) wn

(b) mo

(c) oy

(d) gn

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. निम्नलिखित में से ‘product guide case’ के लिए क्या कूट हो सकता है?

(a) vw si iy

(b) gi mo si 

(c) iy si gi

(d) vw mo si

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. ‘Key’ के लिए क्या कूट है?

(a) gi

(b) zn

(c) mo

(d) vw

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q14. ‘iy’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?

(a) Guide

(b) Instant

(c) Incident

(d) Present

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘Case’ के लिए क्या कूट है?

(a) zn

(b) si

(c) oy

(d) mo

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

SOLUTIONS:

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 26th February – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 26th February – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_100.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_110.1