Latest Hindi Banking jobs   »   RBI अटेंडेंट 2021 करेंट अफेयर मिनी...

RBI अटेंडेंट 2021 करेंट अफेयर मिनी कैप्सूल – 7 मार्च

RBI अटेंडेंट 2021 करेंट अफेयर मिनी कैप्सूल – 7 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs Mini Capsule set-06
Q1. महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर साबरमती सेंट्रल जेल ने _______ को लॉन्च किया?
(a) रेडियो किरन
(b) रेडियो प्रिजन 
(c) रेडियो ज्योति
(d) सत्यमेव रेडियो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2.CSC ने ग्रामीण बुजुर्ग नागरिकों को डिजिटल साक्षरता देने के लिए _____ के साथ साझेदारी की।
(a) NSDC
(b) NHUDC
(c) NMDC
(d) हेल्प एज इंडिया
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. उस बॉलीवुड अभिनेता का नाम बताइए, जिसके साथ हाल ही में RBI ने ग्राहक जागरूकता अभियान हेतु अनुबंध किया है-
(a) आयुष्मान खुराना
(b) आमिर खान
(c) सोनू सूद
(d) अक्षय कुमार
(e) अमिताभ बच्चन
Q4. निम्नलिखित में से किस वित्तीय समावेश ने ‘ग्राम संपर्क अभियान’ शुरू किया?
(a) पी.एन.बी.
(b) एस.बी.आई.
(c) इंडियन बैंक
(d) एच.डी.एफ.सी.
(e) एक्सिस बैंक
Q5. ‘राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड 2020’ किसने जीता?
(a) एलेस बालियात्स्की
(b) नसरीन सोतौडेह
(c) ब्रायन स्टीवेन्सन
(d) लोट्टी कनिंघम व्रेन
(e) उपरोक्त सभी
Q6. खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने _____________ को अपने सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।
(a) राकेश यादव
(b) रवि वर्मा
(c) पंकज सिंह
(d) सुनील सेठी
(e) डिंपल कुमारी
Q7. NABARD एक लाख ग्रामीण आबादी को कवर करने वाले 2,000 गांवों में ‘WASH’ (वाटर, सैनिटेशन एंड हाइजीन) पर साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य में एक स्वच्छता साक्षरता अभियान (SLC) शुरू करेगा?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा
(e) तमिलनाडु
Q8. कॉफी – टेबल बुक “बापू – द अविस्मरणीय” किसने लॉन्च की?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) अरविंद केजरीवाल
(d) मनीष सिसोदिया
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कोल माइंस प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन ने _________ प्रोजेक्ट लॉन्च किया।
(a) कॉमन 
(b) कोबरा 
(c) सुनिधि 
(d) सुमित्रा 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से किस फाउंडेशन ने UNSDG एक्शन अवार्ड 2020 जीता?
(a) भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)
(b) इंडिया विजन फाउंडेशन
(c) एक्शन फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ डेमोस 
(d) नोबेल फाउंडेशन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. विश्व स्तर पर वृद्ध व्यक्तियों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 अक्टूबर
(b) 2 अक्टूबर
(c) 3 अक्टूबर
(d) 4 अक्टूबर
(e) 5 अक्टूबर
Q12. BASIIC कार्यक्रम में सहयोग के लिए NIUA ने निम्नलिखित में से किसके साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT रुड़की
(c) IIT बॉम्बे
(d) IIT पटना
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किस भारतीय रेलवे ज़ोन ने हाल ही में “ऑपरेशन मेरी सहेली” परियोजना की शुरुआत की, जो महिलाओं के मूल स्थान से उनके गंतव्य तक सम्पूर्ण यात्रा के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने का कार्य करती है?
(a) दक्षिण पूर्वी रेलवे
(b) पूर्व मध्य रेलवे
(c) दक्षिण पश्चिम रेलवे
(d) उत्तर रेलवे
(e) उत्तर पश्चिम रेलवे
Q14.भारतीय सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा पहचाने गए नवाचारों को समर्थन देने के लिए और सैनिकों / क्षेत्र संरचनाओं से मितव्ययी नवाचार विचारों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई वह एक पहल का नाम बताइए जिसे राजनाथ सिंह द्वारा लांच किया गया है-
(a) iDEX4Innovation
(b) iDEX4Fauji
(c) iDEX4Change
(d) iDEX4Challenge
(e) iDEX4Startups
Q15. निम्नलिखित में से किस राज्य ने सार्वजनिक कल्याण सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए ‘डिजिटल सेवा सेतु’ शुरू किया?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) ओडिशा

SOLUTIONS:

S1. Ans.(b)
Sol. Sabarmati Central Jail in Ahmedabad has launched ‘Radio Prison’ on the occasion of the 151st Birth Anniversary of the Father of the Nation.
S2. Ans.(d)
Sol. The Common Services Centre (CSC), a special purpose vehicle under the Ministry of Electronics and IT, has partnered with HelpAge India to provide digital literacy to citizens above the age of 55 years through a pilot project in selected states.
S3. Ans.(e)
Sol. The Reserve Bank of India has roped in Bollywood megastar Amitabh Bachchan for the customer awareness campaign. The campaign aims to prevent gullible account holders from being duped by fraudsters.
S4. Ans.(a)
Sol. State-owned Punjab National Bank (PNB) launched a financial inclusion and literacy initiative ‘Gram Sampark Abhiyan’ to commemorate the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi.
S5. Ans.(e)
Sol.  The Right Livelihood Award Foundation has announced the four winners of the 2020 Right Livelihood Award 2020 which is also known as the alternative Nobel Prize in Stockholm.
S6. Ans.(d)
Sol. The Khadi and Village Industries Commission has appointed Sunil Sethi as its Advisor. Sunil Sethi is the Chairman of the Fashion Design Council of India.
S7. Ans.(c)
Sol. The National Bank for Agriculture and Rural Development will begin a Sanitation Literacy Campaign (SLC) in Karnataka to promote literacy on ‘WASH’ (Water, Sanitation and Hygiene).
S8. Ans.(d)
Sol. On the occasion of the 151st Birth Anniversary of Mahatma Gandhi, the Deputy Chief Minister of Delhi, Manish Sisodia has launched the coffee-table book titled “Bapu – The Unforgettable” over the virtual event.
S9. Ans.(c)
Sol. The government launched an ambitious information technology project ‘Sunidhi’ to digitise all provident fund and pension related activities of the Coal Mines Provident Fund Organisation.
S10. Ans.(a)
Sol. 3rd edition of United Nations Sustainable Development Goal (UNSDG) Action Awards 2020, The Confederation of Indian Industry (CII) Foundation received the UNSDG Action Award 2020 from the United Nations Development Programme (UNDP) in partnership with the Government of Punjab for their work.
S11. Ans.(a)
Sol. International Day of Older Persons is observed globally on 1st October every year. The theme of International Day of Older Persons 2020: Pandemics: Do They Change How We Address Age and Ageing.
S12. Ans.(b)
Sol. Indian Institute of Technology Roorkee (IIT-R) and National Institute of Urban Affairs (NIUA) signed a Memorandum of Understanding (MoU) to collaborate in the areas like universal design principles and inclusive development of the Building Accessible Safe Inclusive Indian Cities (BASIIC) programme.
S13. Ans.(a)
Sol. The South Eastern Railways (SER) has launched the project, “Operation my Saheli” to enhance the security of women passengers in the train throughout the entire journey from the originating point to their destinations.
S14. Ans.(b)
Sol. Raksha Mantri Shri Rajnath Singh launched the Defence India Startup Challenge (DISC 4) during the iDEX event. iDEX4Fauji initiative.
S15. Ans.(a)
Sol. Gujarat has started a ‘Digital Seva Setu’ programme to ensure optimum utilisation of technology for public welfare in rural areas.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *