नाम – रवि कुमार
योग्यता- बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)
स्थान – बंसवाड़ा (राजस्थान)
हेलो दोस्तों……………
स्थान – बंसवाड़ा (राजस्थान)
हेलो दोस्तों……………
आज मैं आप सभी लोगों के साथ अपनी कहानी साझा करने जा रहा हूं, लेकिन इससे पहले मैं एक बात कहना चाहूँगा,
“सफलता तब मिलती है जब आपके बहानों से आपके सपने बड़े होते हैं” और बड़ा सपना, सफलता का पहला चरण होता है.
मेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की यात्रा वर्ष 2015 में एसबीआई पीओ से शुरू होती है, यह मेरा पहला प्रयास था और मैं अपने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा के प्रथम पाली में पास हुआ लेकिन इसके मुख्य परीक्षा में न्यूनतम अंक स्कोर नहीं कर पाया. जैसा कि कहा जाता है कि बुरे समय के बाद ही अच्छे समय आता है, इसके अगले दिन मैं ‘एलआईसी के डेवलपमेंट ऑफिसर का परीक्षा दिया और उसमें भी चयनित हुआ. यह मेरे लिए एक गौरव का क्षण था, लेकिन यह मेरे जीवन का अंत नहीं था, मैंने अपनी तैयारी के लिए आँख बंद करके बैंकर्स अड्डा को फॉलो किया और वर्ष 2016 में मैंने अपने लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए फिर से पूरे ऊर्जा और उत्साह के साथ अध्ययन करना शुरू कर दिया, मेरे इस मेहनत ने एसएससी में सफलतापूर्वक टीयर 1, टीयर 2 और टीयर 3 को उत्तीर्ण करने में मेरी मदद किया जिसमे मैंने 70 + स्कोर किया था. अब मुझे दूबारा दिसंबर 2016 एक अवसर मिला मुझे जेडीवीवीएनएल (JdVVNL) में ‘सहायक इंजीनियर’ पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया लेकिन वहाँ एक लम्बा इंतज़ार करना था जबकि मैं एक लम्बे समय तक प्रतीक्षा नहीं कर सकता था, उसी दौरान मैंने आरआरबी पीओ की प्रथम पाली के परीक्षा में भी उत्तीर्ण हो गया लेकिन मै इसके मुख्य परीक्षा में न्यूनतम कट-ऑफ अंक नहीं प्राप्त कर सका. इस परीक्षा में न्यूनतम कट-ऑफ अंक नहीं प्राप्त करने का कारण एसएससी की परीक्षा थी क्योंकि इस परीक्षा के कारण मैंने बैंकिंग परीक्षा के GA सेक्शन पर अधिक समय और ध्यान नहीं दिया।. इसके बाद मैंने आईबीपीएस क्लर्क के प्रथम पाली परीक्षा बहुत अच्छे अंकों से क्लियर किया जिससे मैं इसके मुख्य परीक्षा में शामिल हुआ हालांकि यह परीक्षा बहुत ही कठिन और मेरी उम्मीदों से काफी मुश्किल था लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया जिसके कारण मुझे ‘सकारात्मक परिणाम’ मिला और मैं सफल हुआ.
कुछ दिनों के बाद मुझे फोन पर जो बताया गया वो मैं आपको सुनाता हूँ जो इस प्रकार हैं:- “हम आपको अपार ख़ुशी के साथ सूचित करते हैं कि आपके अच्छे प्रदर्शन के आधार पर आपको अस्थायी तौर पर पंजाब नेशनल बैंक में नियुक्त किया जाता है जो मेरी पहली वरीयता सूची में थी…
मेरी कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. जेडीवीवीएनएल (JdVVNL) में ‘जूनियर इंजीनियर पद के रिजल्ट का प्रतीक्षा भी कर रहा था मुझे विश्वास था कि मैं उस परीक्षा में निश्चित रूप से पास हो जाऊंगा और फिर से मैं एसएससी की परीक्षाओं पर ध्यान देने लगा मुझे लगने लगा की मैं ऑडिटर या सीबीडीटी टैक्स असिस्टेंट के पद प्राप्त करने में सक्षम हूँ लेकिन 2017 में मेरा लक्ष्य तय है कि सीबीईसी में इंस्पेक्टर बनना है.
आप सभी को धन्यवाद और आपके भविष्य की परीक्षाओं के लिए आप सभी को शुभकामनाएं ..