Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK...

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains (in Hindi): 30th July 2018

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 28th July 2018

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/Clerk Mains 2018    
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी हैयह प्रश्नोत्तरी SBI PO/Clerk अध्ययन योजना मुख्या परीक्षा के अनुसार है और इस 25 दिनों की योजना की सहायता से आप डेटा व्याख्या और विश्लेषण अनुभाग के  सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर सकते हैं.

Q1.  अभिलाषा की कार्य-क्षमता, नेहा की कार्य-क्षमता से 331/3% अधिक है। नेहा अकेले ‘X’ दिनों के लिए कार्य करती है और कार्य करना छोड़ देती है तथा शेष कार्य अभिलाषा द्वारा  (x+5) दिनों में पूरा किया जाता है। यदि नेहा द्वारा किए गए कार्य का, अभिलाषा द्वारा किए गए कार्य से अनुपात 3: 5 है, तो ‘X’ का मान  ज्ञात कीजिए। 

(a) 16
(b) 12
(c) 20
(d) 5
(e) 25
Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains (in Hindi): 30th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. (x-2) पुरुष एक कार्य को x दिनों में पूरा कर सकते हैं तथा (x+7) पुरुष समान कार्य का 75% भाग (x–10) दिनों में पूरा करते हैं। तो (x+10) पुरुष इस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं? 
(a) 15 दिन 
(b) 18 दिन 
(c) 9 दिन 
(d) 6 दिन 
(e) 12 दिन 
Q4. साक्षी और स्वाती एक परियोजना पर कार्य करतीं हैं, साक्षी एक कम्प्युटर पर 60 प्रश्न बनाने में 12 घंटों का समय लेती है, जबकि स्वाती 54 प्रश्न बनाने में 6 घंटे का समय लेती है। 147 प्रश्नों की एक परियोजना को अलग-अलग कम्प्यूटरों पर पूरा करने के लिए, वे मिलकर कुल कितना समय लेंगी? 
 (a) 7 घंटे 45मिनट
(b) 8 घंटे 30 मिनट  
(c) 10 घंटे 30 मिनट  
(d) 12 घंटे 
(e) 9 घंटे 15 मिनट 
Q5.  B द्वारा लिए गए समय का, C द्वारा लिए गए समय से अनुपात 2: 3 है। A की कार्य-क्षमता का, C की कार्य-क्षमता से अनुपात 5: 3 है। जब A और C व्यक्तिगत रूप से कार्य को पूरा करते हैं, तो A, C से 4 दिन कम समय लेता है। A, B और C कार्य करना आरंभ करते हैं तथा 2 दिनों के बाद B और C कार्य करना छोड़ देते हैं। शेष कार्य को A द्वारा पूरा करने में लिए गए दिनों की संख्या ज्ञात कीजिए। 
(a) 1 दिन 
(b) 2 दिन 
(c) 3 दिन 
(d) 5 दिन 
(e) 4 दिन 
Directions (6-10) : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
अमेरिका के फ्लोरिडा में, एक मैकेनिकल कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या 1650 है। पुरुष कर्मचारियों का, महिला कर्मचारियों से अनुपात 86 : 79 है। कंपनी में कुल 5 विभाग हैं, अर्थात डिजाइनिंग, क्वालिटी, उत्पादन, रखरखाव तथा मानव संसाधन। ‘डिजाइनिंग-विभाग’ में कुल 198 पुरुष कार्य करते हैं। ‘क्वालिटी-विभाग’ में 18% कर्मचारी कार्य करते हैं, जिनमें से पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 5 : 4 है। ‘रखरखाव-विभाग’ में, 77 पुरुष कार्य करते हैं तथा इस विभाग में कार्य करने वाली महिलाओं की संख्या, पुरुषों की संख्या का 5/7 भाग है। ‘क्वालिटी-विभाग’ में पुरुषों की संख्या, ‘डिजाइनिंग-विभाग’ में महिलाओं की संख्या के बराबर है। ‘रखरखाव-विभाग’ में पुरुषों की संख्या, ‘मानव संसाधन विभाग’ में पुरुषों की संख्या की आधी है। ‘उत्पादन-विभाग’ में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 14 : 19 है। 
Q6. ‘उत्पादन-विभाग’ में पुरुषों की संख्या, ‘डिजाइनिंग-विभाग’ में महिलाओं की संख्या से कितनी अधिक है? 
(a) 99
(b) 91
(c) 109
(d) 105
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. ‘उत्पादन-विभाग’ में महिलाओं की संख्या, कंपनी में महिलाओं की कुल संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?
 (a) 44.7%
(b) 45.7%
(c) 48.9%
(d) 49.2%
(e) 38.9%
Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains (in Hindi): 30th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q9. ‘डिजाइनिंग’, ‘क्वालिटी’ और ‘मानव संसाधन’ विभाग में कुल मिलाकर पुरुष कर्मचारियों की संख्या तथा ‘डिजाइनिंग’, ‘रखरखाव’ तथा ‘उत्पादन’ विभाग में कुल मिलाकर महिलाओं की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए। 
 (a) 54
(b) 64
(c) 35
(d) 96
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. यदि ‘क्वालिटी-विभाग’ में महिलाओं का  5/12 भाग, ‘मानव संसाधन विभाग’ में स्थानांतरित हो जाता है। तो ‘मानव संसाधन विभाग’ में पुरुषों की संख्या, समान विभाग में महिलाओं की संख्या का कितने गुना है?(दशमलव के बाद दो स्थानों तक) 
 (a) 1.07
(b) 1.17
(c) 1.27
(d) 1.37
(e) 1.32
Directions (11 – 15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नचिह्न(?) के स्थान पर क्या आना चाहिए? 
Q11. 4880 का 115% –1640 का 85% =?  
(a) 4218
(b) 4368
(c) 4448
(d) 4628
(e) 4128
Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains (in Hindi): 30th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q13. 5.35 + 4.43 + 0.45 + 45.34 + 534 =?
(a) 597.27
(b) 589.57
(c) 596.87
(d) 596.67
(e) 59.667
Q14. 225 का 0.8% का 674 का 0.5% =?
(a) 7.066
(b) 9.12
(c) 6.066
(d) 5.17
(e) 60.66
Q15. 1885 का 12% =? ÷ 6  
(a) 1248.4
(b) 1292.2
(c) 1312.6
(d) 1357.2
(e) 135.72

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains (in Hindi): 30th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_11.1