Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK...

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 26th July 2018

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 25th July 2018

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/Clerk Mains 2018    
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी हैयह प्रश्नोत्तरी SBI PO/Clerk अध्ययन योजना मुख्या परीक्षा के अनुसार है और इस 25 दिनों की योजना की सहायता से आप डेटा व्याख्या और विश्लेषण अनुभाग के  सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर सकते हैं.


Q1. तीन सहयोगी X, Y और Z आरंभ में 3 : 5 : 8 के अनुपात में निवेश के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं. 4 वर्ष बाद X अपने आरंभिक योग का 33 1/3% जमा करता है जबकि Z अपने आरंभिक निवेश का 25% निकाल लेता है. एक वर्ष बाद, वे निर्धारित करते हैं कि लाभ के 80% को वे उनके निवेश के अनुसार वितरित करेंगे और शेष राशि को एक धर्मार्थ ट्रस्ट को दान करेंगे. यदि धर्मार्थ ट्रस्ट को दान की गई राशि 7360 रूपये है तो Y का शुद्ध लाभ ज्ञात कीजिये.
(a) 10,400 रूपये
(b) 9,600 रूपये
(c) 8,400 रूपये
(d) 8,700 रूपये
(e) 12,800 रूपये

Q2. मनीष 2700 रूपये का निवेश करके एक व्यपार शुरू करता है. कुछ समय बाद बिंदिया 2025 रूपये का निवेश करके उसके साथ साझेदारी में प्रवेश करती है. एक वर्ष के अंत में, लाभ को 2:1 के अनुपात में विभाजित किया जाता है. बिंदिया कितने समय बाद उसके साथ साझेदारी में प्रवेश करती है?
(a) 3 महीने
(b) 4 महीने
(c) 6 महीने
(d) 8 महीने
(e) 5 महीने

Q3. डेविड 10% प्रतिवर्ष, 12% प्रतिवर्ष और 15% प्रतिवर्ष की ब्याज दर के साथ क्रमश: A, B और C तीन विभिन्न योजनाओं में निश्चित राशि निवेश करता है. यदि एक वर्ष बाद सभी योजना में किये गये निवेश से प्राप्त ब्याज 3200रूपये है और योजना C में निवेश की गई राशि योजना A में निवेश की गई राशि के 150% और योजना B में निवेश की गई राशि के 240% थी, तो योजना B में निवेश की गई राशि कितनी थी?
(a) 5,000 रूपये
(b) 6,500 रूपये
(c) 8,000 रूपये
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं

Q4. कंपनी A, B और C में कर्मचारियों की संख्या क्रमश: 3:2:4 के अनुपात में है. यदि तीनों कंपनी में कर्मचारियों की संख्या में क्रमश: 20%, 30% और 15% की वृद्धि की जाती है, तो कंपनी A, B और C में कार्य कर रहे कर्मचारियों का अनुपात क्रमश: कितना होगा?
(a) 18 : 13 : 24
(b) 13 : 18 : 23
(c) 17 : 13 : 23
(d) 18 : 11 : 23
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. एक व्यक्ति बैंक से 7 1/2% प्रतिवर्ष चक्रवृधि ब्याज पर 4000 रूपये की राशि बैंक से ऋण के रूप में लेता है. प्रत्येक वर्ष के अंत में वह ऋण और ब्याज के पुन: भुगतान के रूप में 1500रूपये का भुगतान करता है. तीन ऐसी किश्त भरने के बाद भी उसके ऊपर बैंक की कितनी राशि शेष है?
(a) 123.25 रूपये
(b) 125 रूपये
(c) 400 रूपये
(d) 469.18 रूपये
(e) 431.18 रूपये

Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Q6. 11000 का 14.2%  + ? का 15.6% = 3590
(a)12000
(b)13000
(c)14560
(d)12250
(e)13500


Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 26th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q8. 27 का 350%  + ? = 400 का 37.5%
(a)55
(b)56
(c)55.5
(d)56.5
(e)57


Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 26th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Q10. 400 का 37.5%  + 990 का 3/11  = ? + 81
(a)339
(b)329
(c)319
(d)341
(e)363


Directions (11–15): निम्नलिखित ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:   नीचे दिया गया बार ग्राफ विभिन्न महीनों में भारत के निर्यात (बिलियन डॉलर में) दिखाता है और पाई चार्ट प्रति माह भारत द्वारा निर्यात की गई विभिन्न वस्तुओं का प्रतिशत वितरण दिखाता है.
नोट:- प्रति माह प्रत्येक उत्पाद का प्रतिशत वितरण समान रहता है

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 26th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 26th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1



Q11.इस अवधि के दौरान कपड़ा उद्योग का औसत निर्यात कितना है? 
(a) 23.2 बिलियन
(b) 9.1 बिलियन
(c) 10 .84 बिलियन
(d) 8.74 बिलियन
(e) 12.4 बिलियन

Q12. यदि सितम्बर में निर्यात पिछले माह की तुलना में 10% से बढ़ता है, तो गारमेंट्स उद्योग में वृद्धि की मात्रा कितनी है? 
(a)0. 952 बिलियन
(b)1.426 बिलियन
(c)1.843 बिलियन
(d)0.635 बिलियन
(e)0.812 बिलियन

Q13. अगस्त में आभूषण का निर्यात मार्च में अन्य के निर्यात से लगभग प्रतिशत अधिक है?
(a)41.2%
(b)45.7%
(c)54.9%
(d)68.7%
(e)75%

Q14.अप्रैल में श्रृंगार-प्रसाधन का अगस्त में कपड़ा उद्योग से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a)23 :35
(b)17 :9
(c)81 : 41
(d)9: 17
(e)27 : 85

Q15. जुलाई के महीने में गारमेंट और श्रृंगार-प्रसाधन का निर्यात एकसाथ मार्च में आभूषण और अन्य के निर्यात के लगभग कितने प्रतिशत है? 
(a)130%
(b)105%
(c)120%
(d)155%
(e)110%







      

 You may also like to Read:
Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 26th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1     Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 26th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 26th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_12.1