Q1. किसी राशि पर 3 साल के लिए सामान ब्याज की दर पर साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और समान राशि पर सामान ब्याज की दर पर 2 साल के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच अंतर का अनुपात 33: 10 है. ब्याज की दर ज्ञात करें.
(a) 15%
(b) 30%
(c) 10%
(d) 20%
(e) 25%
Q2. वार्षिक संयोजित 20% की दर पर निवेश की गई एक धनराशि एक वर्ष में 246 रु. अधिक अर्जित करती है यदि चक्रवृद्धि ब्याज अर्ध वार्षिक रूप से संयोजित होता है. निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 21400 रु.
(b) 24600 रु.
(c) 28500 रु.
(d) 25400 रु.
(e) 22500 रु.
Q3. 125 रुपये की राशि 3 साल में 343 रु. हो जाती है. यदि यह सालाना संयोजित होती है तो ब्याज दर ज्ञात करे.
(a) 30%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 40%
(e) 50%
Q4. एक राशि यदि वार्षिक रूप से संयोजित होती है तो 3 वर्ष में 8000 रूपये और 6 वर्ष में 27000 रूपये हो जाती है. ब्याज की दर ज्ञात कीजिये?
(a) 30%
(b) 25%
(c) 50%
(d) 40%
(e) 20%
Q5.एक वर्ष और अर्धवर्ष के बाद 20% ब्याज दर 7000 रु की राशि पर प्रति वार्षिक रूप से पर गणना किये जाने वाला साधारण ब्याज और अर्धवार्षिक रूप चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 323
(b) Rs. 217
(c) Rs. 523
(d) Rs. 417
(e) Rs. 227
Q6. समान राशि चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज योजना में 20% प्रति वर्ष की दर से निवेश की जाती है. यदि दूसरे वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज 5 वें वर्ष में प्राप्त हुए साधारण ब्याज से सिर्फ 192 रु. अधिक है तो दोनों योजनाओं में निवेश की गयी राशि ज्ञात करें.
(a) 4800 रु.
(b) 5400 रु.
(c) 8100 रु.
(d) 7200 रु.
(e) 9600 रु.
Q7. 18000 रुपये की राशि को दो योजनाओं में निवेश किया जाता है, आंशिक रूप से वार्षिक रूप से संयोजित 25% पर और शेष 15% की दर पर. यदि दोनों योजनाओं से 2 साल के अंत में प्राप्त कुल चक्रवृद्धि ब्याज 8685 रुपये है, तो 15% की दर से निवेश की गई राशि ज्ञात करें.
(a) 6000 रु.
(b) 5000 रु.
(c) 4000 रु.
(d) 3500 रु.
(e) 5500 रु.
Q8.राज ने बैंक से एमबीए कोर्स हेतु 2 साल के लिए 5 लाख रु का ऋण लिया. पाठ्यक्रम अवधि के दौरान बैंक चक्रवृद्धि ब्याज की 10% दर और उसके बाद चक्रवृद्धि ब्याज की 20% दर तय करता है. यदि राज ने 2 साल के अंत में ऋण राशि का आधा भुगतान कर दिया, तो अगले 2 वर्षों में अपना बकाया चुकाने के लिए राज को कितनी शेष राशि का भुगतान करना होगा?
(a) 611000 रु.
(b) 440000 रु.
(c) 355000 रु.
(d) 511200 रु.
(e) 722400 रु.
Q9. एक आदमी ने वार्षिक रूप से संयोजित 10% ब्याज दर पर 8000 रु. उधार लिया. यदि उसने हर साल के अंत में 2200 रु. का भुगतान किया, तो पता लगाएं कि अपनी सारी देनदारियों को ख़त्म करने के लिए तीसरे वर्ष के अंत में उसे कितना भुगतान करना पड़ा?
(a) 5566 रु.
(b6176 रु.
(c) 5756 रु.
(d) 5480 रु.
(e) 4876 रु.
Q10. एक निश्चित धनराशि वार्षिक रूप से संयोंजित एक निश्चित ब्याज दर पर 4 वर्षों में दोगुनी हो जाती है. यह ज्ञात करें कि कितने साल के बाद यह 16 गुना हो जाएगी?
(a) 12 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 14 वर्ष
Q11. P रुपये की राशि सालाना 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर रखी जाती है. यदि केवल तीसरे वर्ष के लिए प्राप्त ब्याज 4840 रु. है, तो ‘P’ का मूल्य ज्ञात करें.
(a) 35,000
(b) 40,000
(c) 30,000
(d) 50,000
(e) 45,000
Q12. X ने P रु. प्रति वर्ष 10% प्रतिवार्षिक पर, Y ने प्रति वर्ष 12% की दर से रु (P – 4000) का निवेश किया. यदि दो वर्षों के अंत में, कुल चक्रवृद्धि ब्याज 6412.8 रुपये है, तो Y द्वारा निवेश की गयी पूंजी ज्ञात करें.
(a) 16000 रु.
(b) 12000 रु.
(c) 10000 रु.
(d) 14000 रु.
(e) 18000 रु.
Q13. एक आदमी ने साधारण ब्याज पर 11/2 वर्ष के लिए R% दर पर 2250 रूपये की राशि निवेश की और उसे 506.25 रूपये का कुल ब्याज प्राप्त हुआ. साधारण ब्याज योजना में प्राप्त ब्याज को 43.75 रूपये की अतिरिक्त राशि के साथ R% को वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश करता है. दो वर्षों के अंत में उस आदमी को प्राप्त कुल चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये?
(a) 1030 रु.
(b) 903 रु.
(c) 730 रु.
(d) 830 रु.
(e) 907 रु.
Q14.अजय द्वारा चक्रवृद्धि ब्याज की 10% दर पर एक योजना में निवेश की गई मूल राशि ज्ञात करें, यदि दूसरे साल में प्राप्त चक्रव्रद्धि ब्याज 440 रुपये था?
(a) रु. 3500
(b) रु.2250
(c) रु. 3850
(d) रु. 4000
(e) रु. 5000
Q15. वीर ने 20% चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 40000 रुपये का निवेश किया. यदि प्रथम वर्ष की ब्याज की गणना अर्ध वार्षिक होती है और दूसरी वर्ष ब्याज की गणना सालाना की जाती है, तो 2 साल बाद वीर को मिला कुल ब्याज कितना है?
(a) 18080 रु.
(b) 19080 रु.
(c) 18800 रु.
(d) 18600 रु.
(e) 18500 रु.