Directions (1-5): ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q1. 64, 93, ?, 207, 320, 489, 728
(a) 156
(b) 136
(c) 146
(d) 126
(e) 116
Q2. 14000, ?, 8820, 9702, 12612.6, 18918.9
(a) 7000
(b) 9800
(c) 10800
(d) 12460
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. 8, 3, 3.5, 7.5, 23, ?
(a) 128
(b) 112
(c) 98
(d) 164
(e) 108
Q4. 4, 21, 43, 90, 262, ?, 4981
(a) 1059
(b) 2421
(c) 524
(d) 1048
(e) 1969
Q5. 30, 45, 72, 126, 252, 630, ?
(a) 2205
(b) 1890
(c) 2835
(d) 1575
(e) 2520
Directions (6-10): नीचे जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
अमन अलग-अलग क्रय मूल्य वाली 4 वस्तुएँ– A, B, C और D बेचता है। A का क्रय मूल्य, B के क्रय मूल्य से 40% अधिक है और D का क्रय मूल्य, C के क्रय मूल्य का 60% है। B के क्रय मूल्य का C के क्रय मूल्य से अनुपात 1:4 है। वस्तु B का अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से 140% अधिक है। C का अंकित मूल्य B के अंकित मूल्य से 100% अधिक है और D का अंकित मूल्य C के अंकित मूल्य से 40 रुपये कम है और A से D के अंकित मूल्य का अनुपात 1: 2 है। A का विक्रय मूल्य 84 रुपये है और अमन ने A पर 16% की छूट दी। A को बेचने पर अमन द्वारा अर्जित लाभ प्रतिशत अमन द्वारा C को बेचने पर अर्जित हानि प्रतिशत के बराबर है। B के विक्रय मूल्य का C के विक्रय मूल्य से अनुपात 3: 5 है और अमन ने सभी वस्तुओं को बेचने पर 50 रुपये का लाभ अर्जित किया।
Q6. वस्तु-A और B को बेचने पर अमन द्वारा अर्जित कुल लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 15%
(b) 30%
(c) 45%
(d) 60%
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. अमन द्वारा वस्तु-A और B पर मिलाकर दी गई छूट का अमन द्वारा वस्तु-B और D को मिलाकर अर्जित लाभ से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7 : 15
(b) 19 : 10
(c) 10 : 19
(d) 15 : 7
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. वस्तु-C पर अमन द्वारा दी गई छूट और वस्तु-C को बेचने पर अमन को हुई हानि के बीच का अंतर, वस्तु-D के अंकित मूल्य का कितना प्रतिशत है?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 35%
(d) 25%
(e) 30%
Q9. वस्तु-D का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 120 रुपये
(b) 100 रुपये
(c) 130 रुपये
(d) 150 रुपये
(e) 140 रुपये
Q10. A, B और D के क्रय मूल्य का औसत, A, B, C और D के अंकित मूल्य के औसत से लगभग कितने प्रतिशत कम है?
(a) 56%
(b) 54%
(c) 50%
(d) 52%
(e) 55%
Directions (11 – 15): नीचे दिया गया पाई चार्ट (i) पांच स्कूलों में कुल (छात्र + शिक्षक) का प्रतिशत वितरण दर्शाता है और पाई चार्ट (ii) इन पांच स्कूलों में कुल लड़कों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। डेटा को ध्यानपूर्वक पढिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11. यदि P और S में शिक्षकों का लड़कियों से अनुपात क्रमशः 3: 13 और 1: 3 है, तो P और S में मिलाकर शिक्षकों की कुल संख्या T में कुल लड़कों का कितना प्रतिशत है?
(a) 8.33%
(b) 16%
(c) 12%
(d) 12.5%
(e) 6.66%
Q12. यदि Q में शिक्षकों का लड़कियों से अनुपात 3:14 है और कुल लड़कियां R में शिक्षकों की तुलना में दो गुना अधिक हैं, तो Q और R में मिलाकर लड़कियों की कुल संख्या का S में कुल लड़कों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 37 : 147
(b) 37 : 142
(c) 37 : 150
(d) 37: 144
(e) 37 : 156
Q13. ज्ञात कीजिये कि R और T में (लड़कियों + शिक्षकों) की औसत संख्या P में कुल लड़कों की तुलना में कितने प्रतिशत कम है?
(a) 40%
(b) 30%
(c) 20%
(d) 25%
(e) 45%
Q14. T में लड़कियों का शिक्षक से अनुपात 17 : 7 है और स्कूल A में लड़कियों की कुल संख्या T की तुलना में 35 अधिक है। यदि A में कुल लड़कियां उस स्कूल के कुल व्यक्तियों का 40% हैं, तो T और A में (लड़के + शिक्षक) के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 100
(b) 165
(c) 125
(d) 115
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि P, Q और R में कुल शिक्षक 180 हैं, तो इन तीन स्कूलों में कुल लड़कियों की संख्या इन तीन स्कूलों में कुल लड़कों की संख्या से कितनी कम है?
(a) 1160
(b) 1190
(c) 1140
(d) 1120
(e) 1100
Solutions