Directions (1-5): निम्नलिखित आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
चार स्कूल A, B, C और D हैं। स्कूल B में लड़कियों और स्कूल D में लड़कों का योग 2600 है। स्कूल D में लड़कों का स्कूल A में लड़कियों से अनुपात 7: 8 है। स्कूल C में कुल छात्र 2500 हैं और स्कूल A में कुल छात्र स्कूल C में कुल छात्र से 12% अधिक हैं। स्कूल A और C में लड़कियों का योग 2600 है।
स्कूल A में लड़कों और स्कूल D में लड़कों के बीच का अंतर 200 है जहां स्कूल D में लड़कों की संख्या स्कूल A में लड़कों की संख्या से अधिक है। स्कूल B और स्कूल D में कुल छात्रों का योग 5800 है। स्कूल B में लड़के स्कूल D में लड़कियों की तुलना में 66 2/3% अधिक हैं।
Q1. स्कूल B से लड़कों और स्कूल C से लड़कियों का योग कितना है?
(a) 2850
(b) 3100
(c) 3000
(d) 2800
(e) 2600
Q2. स्कूल B में कुल छात्रों का स्कूल D में कुल छात्रों से अनुपात कितना है?
(a) 21 : 8
(b) 16 : 13
(c) 15 : 14
(d) 17 : 12
(e) 19 : 10
Q4. सभी स्कूलों से कुल लड़कियों के औसत और सभी स्कूलों से कुल लड़कों के औसत के बीच कितना अंतर है?
(a) 275
(b) 250
(c) 260
(d) 280
(e) 285
Q5. यदि सभी विद्यालयों से एक लड़की को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है तो प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि चुनी गई लड़की विद्यालय C से है।
(a) 1/11
(b) 2/9
(c) 7/18
(d) 1/5
(e) 1/7
Directions (6-10): नीचे दिए गए रेखा चार्ट और तालिका का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
लाइन चार्ट 2016 और 2017 में 4 विभिन्न कुर्सी निर्माताओं (A, B, C और D) द्वारा निर्मित कुर्सियों की संख्या को दर्शाता है और तालिका 2016 और 2017 में इन निर्माताओं द्वारा बेची गई कुर्सियों की संख्या दर्शाती है।
नोट– किसी निर्माता द्वारा किसी भी वर्ष निर्मित कुल कुर्सियाँ = उस वर्ष उस निर्माता द्वारा (बेची गई + न बेची गई) की कुल कुर्सियाँ।
Q6. 2016 में A और D की न बेची गई कुर्सियों की संख्या 2017 में B और D की बेची गई कुर्सियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 75%
(b) 40%
(c) 25%
(d) 55%
(e) 60%
Q7. यदि 2016 और 2017 में D के लिए एक कुर्सी की निर्माण लागत 200 रुपये है और 2016 और 2017 में D के लिए एक कुर्सी का विक्रय मूल्य क्रमशः 250 रुपये और 400 रुपये है, तो D के लिए 2016 और 2017 में किस वर्ष में लाभ% अधिकतम है? (D ने इन 2 वर्षों में सभी बिना बिके कुर्सियों को नष्ट कर दिया)
(a) 2017 में अधिकतम
(b) 2016 में अधिकतम
(c) 2016 और 2017 में बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q8. 2016 में A और C द्वारा निर्मित कुर्सियों का 2017 में C और D द्वारा बेची गई कुर्सियों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7 : 5
(b) 11 : 5
(c) 12 : 7
(d) 10 : 9
(e) 5 : 3
Q9. यदि 2018 में A द्वारा निर्मित कुर्सियाँ, 2016 में B द्वारा बेची गई कुर्सियों से 50% अधिक हैं और 2018 में A की बेची गई कुर्सियों का न बेची गई कुर्सियों से अनुपात 2 : 1 है, तो 2016, 2017 और 2018 में A द्वारा बेची गई कुर्सियों का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 1150
(b) 1060
(c) 1200
(d) 1170
(e) 1030
Q10. 2016 में A, B, C और D द्वारा बेची गई कुर्सियों की औसत संख्या, 2017 में A, B, C और D की कुल न बेची गई कुर्सियों से कितनी अधिक या कम है?
(a) 80
(b) 160
(c) 350
(d) 190
(e) 270
Directions (11-15): नीचे दी गई तालिका का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
तालिका 5 अलग-अलग कंपनियों (A, B, C, D और E) में चाय और कॉफी उपभोक्ताओं की संख्या दर्शाती है।
Q11. A, C और E में औसत महिला चाय उपभोक्ता B और D में कुल पुरुष कॉफी उपभोक्ताओं की तुलना में कितने प्रतिशत कम हैं?
(a) 50%
(b) 15%
(c) 65%
(d) 30%
(e) 45%
Q12. यदि D में ब्लैक टी उपभोक्ताओं और ग्रीन टी उपभोक्ताओं में पुरुष का महिला से अनुपात क्रमश: 8 : 7 और 1 : 4 है और D में ब्लैक टी के उपभोक्ता, D में ग्रीन टी के उपभोक्ताओं से 50% अधिक हैं, तो D में ब्लैक टी पीने वाली महिलाओं और ग्रीन टी पीने वाले पुरुषों की कुल संख्या, A और C में चाय पीने वाली महिलाओं की तुलना में कितनी अधिक या कम है? (D में केवल दो प्रकार की चाय उपलब्ध है- ब्लैक टी और ग्रीन टी)
(a) 560
(b) 420
(c) 450
(d) 500
(e) 540
Q13. C, D और E में पुरुष चाय उपभोक्ता, A और B में महिला कॉफी उपभोक्ताओं का कितना प्रतिशत है?
(a) 150%
(b) 75%
(c) 100%
(d) 175%
(e) 125%
Q14. यदि F में चाय और कॉफी उपभोक्ताओं में पुरुष का महिला से अनुपात क्रमश: 3 : 2 और 7 : 3 है और F में कॉफी उपभोक्ता, D में कॉफी पीने वाले पुरुषों की तुलना में 20% अधिक हैं, तो F में चाय और कॉफी पीने वाले पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिए। (F में चाय उपभोक्ताओं का कॉफी उपभोक्ताओं से अनुपात 5 : 9 है)
(a) 1250
(b) 1860
(c) 1480
(d) 1680
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. C और E में कॉफी पीने वाली महिलाओं का B और D में चाय पीने वाले पुरुषों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7 : 2
(b) 3 : 1
(c) 5 : 4
(d) 3 : 2
(e) 5 : 3
Solutions: