Directions (1-4): पाई-चार्ट एक कॉलेज के 5 अलग-अलग विषय में विद्यार्थियों का वितरण दर्शाता है। और नीचे दी गई तालिका विषयों के अंतर्गत उत्तीर्ण होने वाले लड़कों, लड़कियों एवं कुल विद्यार्थियों का % दर्शाती है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट :
(i) कॉलेज में केवल 5 विषय हैं
(ii) कुछ मान लुप्त हैं आपको प्रश्नों के अनुसार इनकी गणना करनी है
Q1. विषय E में लड़कियों की संख्या, समान विषय में लड़कों की संख्या से 200% अधिक है। विषय E में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत कितना है? (लगभग)
(a) 84%
(b) 87%
(c) 92%
(d) 62%
(e) 70%
Q2. विषय A में लड़कों की संख्या का लड़कियों की संख्या से अनुपात 2 : 3 है, तो विषय A में उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 48%
(b) 44%
(c) 46%
(d) 54%
(e) 50%
Q3. विषय E में उत्तीर्ण होने वाले लड़कों की संख्या, विषय B में उत्तीर्ण होने वाले लड़कों की संख्या से 76 अधिक है और विषय B में उत्तीर्ण कुल विद्यार्थी, विषय E में उत्तीर्ण कुल विद्यार्थियों से 252 अधिक हैं। विषय E में उत्तीर्ण लड़कियों का % ज्ञात कीजिए।
(a) 72%
(b) 82%
(c) 98%
(d) 92%
(e) 86%
Q5.पाँच अंकों की एक संख्या के बाएं छोर पर (X) रखने से हमें छह अंकों की एक संख्या प्राप्त होती है, जो पाँच अंकों की वास्तविक संख्या के दाएं छोर पर (X) रखने से प्राप्त छः अंकों की संख्या का चार गुना है। तो निम्नलिखित में से, X और पाँच अंकों की वास्तविक संख्या के अंकों के योग का युग्म होगा?
I. 9, 18 II. 5, 13 III. 7, 23 IV. 6, 18 V. 8, 25
(a) I, II और IV
(b) I, III और V
(c) उपर्युक्त सभी
(d) दोनों I और II
(e) II, III और IV
Q6. दो वस्तुओ का विक्रय मूल्य समान है और दुकानदार प्रत्येक वस्तु पर 20% के लाभ का दावा करता है लेकिन वह गलती से एक लाभ की गणना विक्रय पर करता है। यदि उसे वस्तुओं पर प्राप्त होने वाले लाभ का अंतर 8 रु. है, तो विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) Rs.200
(b) Rs.180
(c) Rs.160
(d) Rs.220
(e) Rs.240
Q7. 15000 रु. की धनराशि को दो योजनाओं में निवेश किया जाता है। पहली योजना पर चक्रवृद्धि ब्याज पर R% ब्याज प्रस्तावित करती है और दूसरी योजना पर प्रस्तावित ब्याज, साधारण ब्याज पर पहली योजना में प्राप्त ब्याज से R% अधिक है। यदि दो वर्षों बाद दोनों योजनाओं में प्राप्त ब्याज का अंतर 600 रु. है, तो R का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 24%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. प्रत्येक 6 शॉट में से, सनी और सतीश एक दूसरे पर क्रमश: 4 और 3 बार निशाना लगाते हैं। वे सनी से आरम्भ करते हुए क्रमागत रूप से एक दूसरे पर निशाना लगाते हैं। सतीश द्वारा लगाये गए निशानों की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 1/5
(b)2/5
(c)7/10
(d)3/5
(e)4/5
Directions (9-10): अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें।
सतीश और भव्य क्रमशः बिंदु P और Q से बिंदु B पर पहुँचने के लिए समान समय पर चलना शुरू करते हैं।
दस घंटे के बाद, सतीश भव्य को बिंदु A पर पीछे छोड़ देता है। यदि भव्य, सतीश से चार घंटे पहले चलना शुरू करता है, तो वे सतीश के चलना शुरू करने के 16 घंटे बाद बिंदु B पर मिलेंगे।
Q और A के बीच की दूरी का Q और B के बीच की दूरी से अनुपात 1: 2 है। सभी बिंदु P, Q, A और B एक सीधी सड़क पर स्थित हैं।
Q9. यदि बिंदु A और बिंदु B के बीच की दूरी 180 किमी है और बिंदु C, बिंदु B से 432 किमी आगे है, तो भव्य द्वारा बिंदु C तक पहुँचने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए? (2 अंक)
(a) 36 घंटे
(b) 44 घंटे
(c) 24 घंटे
(d) 32 घंटे
(e) 40 घंटे
Q10. यदि सतीश और भव्य सुबह 8:00 बजे P और Q से एक दूसरे की ओर चलना शुरू करते हैं, तो वे किस समय मिलेंगे?
(a) 9 : 00 पूर्वाह्न
(b) 9 : 30 पूर्वाह्न
(c) 10 : 00 पूर्वाह्न
(d) 10 : 30 पूर्वाह्न
(e) 11 : 00 पूर्वाह्न
Solutions: