Directions (1-5): लाइन चार्ट और टेबल का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
लाइन चार्ट 2015, 2016 और 2017 में 4 अलग-अलग कंपनियों (A, B, C और D) द्वारा निर्मित पेन की संख्या को दर्शाता है और तालिका 2015, 2016 और 2017 में इन 4 कंपनियों के दोषपूर्ण पेन का प्रतिशत दर्शाती है।
नोट – किसी भी वर्ष में किसी कंपनी द्वारा निर्मित कुल पेन = उस वर्ष में उस कंपनी के कुल (दोषपूर्ण + गैर-दोषपूर्ण) पेन।
Q1. 2015 में A और D के गैर-दोषपूर्ण पेन, 2017 में A, B और C के दोषपूर्ण पेन का कितना प्रतिशत है?
(a) 242%
(b) 264%
(c) 276%
(d) 258%
(e) 250%
Q2. 2016 में A, C और D के दोषपूर्ण पेनों के औसत और 2015 में A और B के गैर-दोषपूर्ण पेनों के औसत के बीच का अंतर, 2017 में A और D के गैर-दोषपूर्ण पेनों की तुलना में कितना अधिक/कम है?
(a) 12380
(b) 13420
(c) 13970
(d) 14850
(e) 14450
Q5. 2016 और 2017 में A के गैर-दोषपूर्ण पेन, 2017 में C और D के दोषपूर्ण पेन से कितने अधिक/कम हैं?
(a) 7000
(b) 4500
(c) 3000
(d) 5000
(e) 6500
Direction (6 -10): डेटा को ध्यान से पढ़ें और प्रश्न का उत्तर दें।
Adda247 के कार्यालय में तीन सिटिंग हॉल, तीन पेंट्री, तीन मीटिंग रूम और एक एचआर और एक सीईओ रूम हैं। सभी हॉल, पेंट्री, मीटिंग रूम, एचआर रूम और सीईओ रूम आकार में आयताकार हैं और प्रत्येक हॉल का क्षेत्रफल समान है, प्रत्येक पेंट्री समान है, प्रत्येक मीटिंग रूम समान है और एचआर और सीईओ रूम के लिए क्षेत्रफल अलग है।
हॉल और पेंट्री की चौड़ाई क्रमशः 33 मीटर और 15 मीटर है, जबकि हॉल की लंबाई का पेंट्री की लंबाई से अनुपात 22 : 7 है। एक हॉल और पेंट्री के परिमाप के बीच का अंतर 126 मीटर है, जबकि 14 मीटर की चौड़ाई वाले मीटिंग रूम का क्षेत्रफल पेंट्री रूम के क्षेत्रफल से 77 मीटर2 कम है। एचआर रूम के परिमाप का उस रूम के क्षेत्रफल से अनुपात 19 : 88 है और उस रूम की चौड़ाई 16 मीटर है। सीईओ रूम की लंबाई और चौड़ाई एचआर रूम की लंबाई और चौड़ाई से क्रमश: 4 मीटर और 2 मीटर अधिक है। (केवल 2D आकृति पर विचार करें)
Q6. एक बेलनाकार बर्तन की त्रिज्या पेंट्री की लंबाई के आधे के बराबर है। इसका आयतन 4158 घन मीटर है और इसे चमकाने की लागत 5 रुपये प्रति वर्ग मीटर है, तो इसकी ऊपरी और निचली सतहों सहित बर्तन को चमकाने की कुल लागत ज्ञात कीजिए।
(a) 7225 रुपये
(b) 7425 रुपये
(c) 7050 रुपये
(d) 7825 रुपये
(e) 7625 रुपये
Q7. दो वृत्ताकार पार्कों की त्रिज्या का अनुपात 5 : 6 है और दोनों वृत्ताकार पार्कों की परिधि का योग एक सीईओ रूम के परिमाप से 154 मीटर अधिक है। यदि तार से प्रति मीटर बाड़ लगाने की लागत 25 रुपये है, तो छोटे वृत्ताकार पार्क में बाड़ लगाने की कुल लागत ज्ञात कीजिए।
(a) 2560 रुपये
(b) 2456 रुपये
(c) 2226 रुपये
(d) 2288 रुपये
(e) 2750 रुपये
Q9. सभी तीन मीटिंग रूम का पुनर्निर्माण किया जाता है ताकि प्रत्येक मीटिंग रूम की चौड़ाई 100% बढ़ जाए और लंबाई 10 मीटर कम हो जाए। यदि प्रत्येक मीटिंग रूम को चार वर्गाकार केबिनों में विभाजित किया जाता है और लकड़ी से सजाया जाता है जिसकी लागत 12.5 रुपये प्रति वर्ग मीटर है, तो तीन मीटिंग रूम में निर्मित सभी वर्गाकार केबिनों की सजावट की कुल लागत ज्ञात कीजिए।
(a) 7290 रुपये
(b) 7230 रुपये
(c) 7240 रुपये
(d) 7350 रुपये
(e) 7560 रुपये
Q10. एचआर रूम के परिमाप और पेंट्री के परिमाप के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 4 मीटर
(b) 8 मीटर
(c) 12 मीटर
(d) 16 मीटर
(e) 18 मीटर
Directions (11-15): निम्नलिखित पाई चार्ट और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
पाई चार्ट 2018 में 5 अलग-अलग खेलों (क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी और वॉलीबॉल) में छात्रों की कुल संख्या का प्रतिशत वितरण दिखाता है और तालिका 2018 और 2019 में इन 5 खेलों में लड़कों का लड़कियों से अनुपात दिखाती है।
Q11. 2018 में क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी में लड़कों की कुल संख्या 2018 में छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 33%
(b) 35%
(c) 23%
(d) 32%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. 2018 में क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन में लड़कियों की कुल संख्या का 2018 में वॉलीबॉल और बैडमिंटन में लड़कों की संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 54 : 11
(b) 13 : 52
(c) 13 : 54
(d) 35 : 13
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि 2019 में फुटबॉल में लड़कों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 50% बढ़ जाती है और 2019 में क्रिकेट में लड़कों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 20% बढ़ जाती है, तो 2019 में फुटबॉल में लड़कियां और 2019 में क्रिकेट में लड़कियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 5166
(b) 5058
(c) 5194
(d) 5108
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि 2019 में हॉकी में कुल छात्र 5000 हैं और 2018 से 2019 तक हॉकी में लड़कों की संख्या में 20% की वृद्धि होती है, तो x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 36
(b) 45
(c) 38
(d) 49
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि 2019 में हॉकी में कुल छात्र 4000 हैं और 2018 से 2019 तक हॉकी में लड़कियों की संख्या में 233¾ % की वृद्धि होती है, तो 2019 में हॉकी में लड़कों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1580
(b) 1330
(c) 1470
(d) 1390
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: