Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022...

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 17th November – Data Interpretation

Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका में दो अलग-अलग दुकानों यानी स्टोर A और स्टोर B द्वारा बेची गई वस्तुओं का विवरण दिया गया है और उनमें से महिलाओं द्वारा खरीदी गई वस्तुओं की संख्या का प्रतिशत दिया गया है।

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 17th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q2. स्टोर A से मंगलवार और बुधवार को पुरुषों द्वारा खरीदी गई वस्तुओं की कुल संख्या का स्टोर B से गुरुवार और शुक्रवार को महिलाओं द्वारा खरीदी गई वस्तुओं की कुल संख्या से क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 45:73
(b) 41:71
(c) 73:41
(d) 71:41
(e) 37:71

Q3.सभी दिए गए दिनों में स्टोर B से पुरुषों द्वारा खरीदी गई वस्तुओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 936
(b)832
(c) 912
(d) 852
(e) 882

Q4. स्टोर A से गुरुवार और शुक्रवार को खरीदी गई कुल वस्तुएं स्टोर B से बुधवार और गुरुवार को खरीदी गई कुल वस्तुओं का कितना प्रतिशत है?
(a) 125%
(b) 100%
(c) 120%
(d) 140%
(e) 80%

Q5.यदि शनिवार को स्टोर A और स्टोर B से खरीदी गई कुल वस्तुएं, बुधवार को स्टोर A और B द्वारा बेची गई कुल वस्तुओं की तुलना में क्रमश: 20% अधिक और 30% अधिक हैं, तो शनिवार को स्टोर A और स्टोर B से खरीदी गई वस्तुओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 828
(b) 753
(c) 783
(d) 807
(e) 823

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 17th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6. अपनी निवेश अवधि पूरी होने के बाद रोहित को कितनी राशि प्राप्त होगी? (रुपये में)
(a) 5200
(b) 6800
(c) 4800
(d) 4400
(e) 4600

Q7. महेश द्वारा प्राप्त ब्याज राशि, करण द्वारा प्राप्त ब्याज राशि से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 85%
(b) 60%
(c) 75%
(d) 70%
(e)80%

Q8. अनुराग और रोहित द्वारा ब्याज के रूप में प्राप्त कुल राशि कितनी है? (रुपये में)
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 3150
(c) 3200
(d) 3360
(e) 3420

Q9. यदि करण ने समान राशि को समान अवधि के लिए समान ब्याज दर पर चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया था। उसे कितनी अधिक राशि प्राप्त होगी?
(a) 80 रुपये
(b) 90 रुपये
(c) 70 रुपये
(d) 60 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. इन चारों में से किसने ब्याज के रूप में सबसे अधिक राशि प्राप्त की थी?
(a) करण
(b) अनुराग
(c) अनुराग और महेश दोनों
(d) रोहित
(e) महेश

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 17th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11. यदि मिस्टर चंकी का जुलाई में वेतन 12000 रुपये है और उनकी बचत किराए पर व्यय का आधा है। भोजन पर उसका व्यय ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(a) 3500
(b) 2000
(c) 4000
(d) 3000
(e) 4500

Q12. यदि मिस्टर चंकी की बचत और वेतन दिए गए सभी महीनों के लिए समान हैं, तो मार्च में यात्रा पर व्यय जून में भोजन पर व्यय का कितना प्रतिशत है?
(a) 87.5%
(b) 85%
(c) 90%
(d) 92.5%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि मई और जुलाई में कुल व्यय का अनुपात 5:4 है। मई में किराए पर व्यय का जुलाई में यात्रा पर व्यय से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3:2
(b) 6:7
(c) 7:6
(d) 24:35
(e) 35:24

Q14. मार्च और जुलाई में चंकी की आय 5000 रुपये और 8000 रुपये है, जिसमें से वह प्रत्येक महीने में केवल 10% की बचत करता है। इन 2 महीनों में किराए पर उसका औसत व्यय कितना है?
(a) 2400 रुपये
(b) 2300 रुपये
(c) 2340 रुपये
(d) 2430 रुपये
(e) 2360 रुपये

Q15. मई में यात्रा पर व्यय, जुलाई में यात्रा पर व्यय से कितना प्रतिशत अधिक है, यदि दोनों महीनों का कुल व्यय समान है?
(a) 15%
(b) 12.5%
(c) 16.67%
(d) 20%
(e) 10%

Solutions:

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 17th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 17th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 17th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 17th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 17th November – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_12.1