पाई-चार्ट पाँच कम्पनी में प्रवेश साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले विद्यार्थी के वितरण को दर्शाता है।
तालिका में इन कंपनीयों में उपस्थित होने वाले पुरुषों का महिलाओं से अनुपात दर्शाया गया है।
Q1. प्रवेश साक्षात्कार में टीसीएस में उपस्थित होने वाले पुरुषों का एचसीएल और माइंड ट्री में मिलाकर उपस्थित होने वाली महिलाएं से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 37 : 85
(b) 95 : 43
(c) 53 : 47
(d) 97 : 81
(e) 32 : 43
Q2. यदि 40% उपस्थित विद्यार्थी इंफोसिस द्वारा नौकरी के लिए चुने गए थे, जिसमें 500 पुरुष हैं, तो इन्फोसिस में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाली महिलाओं में से कितने प्रतिशत का चयन हुआ।
(a) 150%
(b) 125%
(c) 40%
(d) 50%
(e) 75%
Q3. एचसीएल, विप्रो, माइंड ट्री और टीसीएस में मिलाकर साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले पुरुषों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1665
(b) 1645
(c) 1650
(d) 1680
(e) 1695
Q4. एचसीएल में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले पुरुषों का, इन्फोसिस में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाली महिलाओं से अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 875
(b) 400
(c) 650
(d) 540
(e) 750
Q5. एचसीएल में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले पुरुष, विप्रो में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाली महिलाओं से कितने प्रतिशत अधिक/कम है।
(a) 50%
(b) 40%
(c) 25%
(d) 60%
(e) 75%
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I मात्रा II
(d) मात्रा I = मात्रा II
(e) कोई संबंध नहीं
Q7. मात्रा I → बिंदु A से बिंदु B तक पहुंचने में बस द्वारा तय की गई दूरी, यदि एक कार समान दूरी को 5 घंटे में पूरा करती है और बस की गति 120 किमी/घंटा है, जो कार की गति का 120% है।
मात्रा II→ बिंदु C से बिंदु D तक पहुंचने में एक नाव द्वारा तय की गई दूरी, यदि नाव की गति शांत जल में 15 किमी/घंटा और जलधारा की गति 3 किमी/घंटा है। यह 25 घंटे में धारा के अनुकूल बिंदु C से D तक जाती है और धारा के प्रतिकूल बिंदु D से C तक वापस आती है।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I मात्रा II
(d) मात्रा I = मात्रा II
(e) कोई संबंध नहीं
Q8. मात्रा I → एक संख्या का मान, जो एक संख्या के 25% से अधिक है जो 225 से 75 कम है।
मात्रा II→ एक संख्या का मान, जो एक संख्या के 87% से कम है जो 225 से 25% अधिक है
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I मात्रा II
(d) मात्रा I = मात्रा II
(e) कोई संबंध नहीं
Q9. एक ठोस बेलन के रूप में है जिसके सिरे अर्ध गोलाकार हैं। ठोस की कुल ऊँचाई 19 सेमी और बेलन का व्यास 7 सेमी है। ठोस का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। ( 22/7 का प्रयोग कीजिए)
(a) 398.75 सेमी2
(b) 418 सेमी2
(c) 444 सेमी2
(d) 412 सेमी2
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (10-11); प्रत्येक प्रश्न के साथ नीचे 3 कथन दिए गए हैं, आपको यह निर्णय लेना है कि कौन सा कथन/कथनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q10. X, Y और Z जीव विज्ञान में क्रमशः 45%, 50% और 60% अंक प्राप्त करते हैं। जीव विज्ञान में W के अंक X के अंकों से 12.5 अधिक तथा Z के अंक से 4 कम है। चारों विद्यार्थियों के व्यक्तिगत अंक ज्ञात कीजिए।
A. जीवविज्ञान के लिए विद्यार्थोयों द्वारा प्राप्त कुल अंक 311.5 है।
B. जीवविज्ञान में W और X के कुल अंक 147.5 है।
C. Z, 84 अंक प्राप्त करता है।
(a) A और B मिलाकर
(b) केवल C
(c) A और B या तो C
(d) सभी मिलाकर
(e) उपर्युक्त कोई नहीं
Q11. एक ट्रेन कितने समय में पटना से लखनऊ पहुंचेगी?
A. ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही 200 मीटर की समान लम्बाई वाली एक अन्य ट्रेन को 9 सेकंड में पार करती है।
B. ट्रेन लखनऊ के लिए 11:15 बजे पूर्वाहन पटना से चलना आरंभ करती है, जो 567 किमी की दूरी पर है।
C. 97.50 मीटर लंबी ट्रेन 5 सेकंड में एक खंबे को पार करती है।
(a) केवल A
(b) B और C एकसाथ
(c) A और C एकसाथ
(d) सभी कथन आवश्यक है
(e) केवल B
Q12. X बिंदु A से बिंदु B की ओर चलना आरंभ करता है। 2 घंटे के बाद। Y, B से A की ओर चलता आरम्भ करता है। जितने समय में X कुल दूरी की 1/5 यात्रा करता है, उतने ही समय में Y भी समान यात्रा करता है। यदि Y की गति X की गति से तिगुनी है, X और Y द्वारा अपने गंतव्यों तक पहुँचने में लिए गए समय (घंटे में) का अंतर ज्ञात कीजिये:
(a) 10
(b) 20
(c) 15
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): प्रश्न में दी गई 2 मात्राओं के मान की तुलना कीजिए तथा उत्तर दीजिए
(a) यदि मात्रा I > यदि मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < यदि मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ यदि मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ यदि मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = यदि मात्रा II या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q13. मात्रा I — अंकित मूल्य = 400 रुपए वाली एक वस्तु का क्रय मूल्य है, जिसे जब 20% की छूट पर बेचा जाता है तब भी 6 2/3% का लाभ होता है
मात्रा II —एक वस्तु का क्रय मूल्य जिसे 14% लाभ पर बेची जाती है तथा यदि क्रय और विक्रय मूल्य दोनों 117 रुपए कम होते, तो लाभ 9% से अधिक होता.
Q14. मात्रा I —75 व्यक्तियों के पूर्ण समूह का औसत वेतन, यदि समूह में पुरुषों का औसत वेतन 4200 रुपये है तथा महिलाओं का 4000 रुपए है। (कुल पुरुष : कुल महिला= 8 : 7)
मात्रा II —20 व्यक्तियों का औसत वेतन, जो 150 रुपए से घटता है यदि 1000 रुपये के वेतन के साथ एक व्यक्ति उनसे जुड़ता है।
Q15. मात्रा I —अमन के घर से स्कूल की दूरी है, यदि वह 4 किमी/घंटा की गति से चलता है तो वह स्कूल 5 मिनट देरी से पहुँचता है लेकिन 5 किमी/घंटा की गति से चलता है तो निर्धारित समय से 10 मिनट पहले पहुँचता है।
मात्रा II — 5 किमी
You may also like to Read: