Home   »   RBI Grade B Phase 1 क्वांट...

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 3rd February

TOPIC: Table DI & Bar DI

 

Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। तालिका पाँच अलग-अलग दुकानों द्वारा बेचे गए टीवी की औसत संख्या और एलईडी टीवी की संख्या और एलसीडी टीवी की संख्या के बीच अंतर को दर्शाती है।
नोट: (i) बेचे गए कुल टीवी = बेचे गए एलसीडी टीवी की संख्या + बेचे गए एलईडी टीवी की संख्या।
(ii) एलईडी टीवी प्रत्येक दुकान में एलसीडी टीवी से अधिक हैं।

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 3rd February |_50.1  Q1. दुकान E द्वारा बेचे गए एलईडी टीवी की संख्या, दुकान D द्वारा बेचे गए एलसीडी टीवी की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 41%
(b) 53%
(c) 38%
(d) 57%
(e) 31%

Q2. यदि दुकान B के एक एलसीडी टीवी का क्रय मूल्य 25000 रुपये है और दुकानदार ने क्रय मूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित किया है। यदि उसने एक एलसीडी टीवी बेचने पर 12% लाभ अर्जित किया, तो छूट मूल्य (रु में) ज्ञात कीजिए।
(a) 3000
(b) 2500
(c) 1500
(d) 2000
(e) 1000

Q3. दुकान A और B द्वारा मिलाकर बेचे गए एलईडी टीवी की संख्या का, C द्वारा बेचे गए टीवी की कुल संख्या से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 134:49
(b) 134:47
(c) 147:34
(d) 111:49
(e) 103:68

Q4. दुकान C द्वारा बेचे गए एलसीडी टीवी की संख्या, दुकान A, B, C और D द्वारा मिलाकर बेचे गए एलईडी टीवी की औसत संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 43
(b) 54
(c) 34
(d) 59
(e) 27

Q5. यदि दुकान D द्वारा बेचे गए 40 इंच के एलईडी टीवी का 48 इंच के एलईडी टीवी से अनुपात क्रमशः 7:3 है, तो दुकान D द्वारा बेचे गए 40 इंच के एलईडी टीवी और दुकान E द्वारा बेचे गए एलसीडी टीवी का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 152
(b) 98
(c) 118
(d) 144
(e) 132

Directions (6-10): निम्नलिखित बार ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दिया गया बार ग्राफ एक शहर में विभिन्न कोचिंग सेंटरों (M, N, P, Q, और R) में छात्रों (लड़कों और लड़कियों) की कुल संख्या और पढ़ने वाले लड़कों की संख्या को दर्शाता है।

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 3rd February |_60.1

नोट: छात्र केवल बैंक और एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

Q6. कोचिंग सेंटर N और P में मिलाकर पढ़ने वाली लड़कियों की औसत संख्या और कोचिंग सेंटर M और R में मिलाकर पढ़ने वाले लड़कों की औसत संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 50
(b) 70
(c) 40
(d) 80
(e) 60

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 3rd February |_70.1

Q8. कोचिंग सेंटर R और Q में पढ़ने वाली लड़कियों की कुल संख्या का कोचिंग सेंटर M और P में पढ़ने वाले लड़कों की कुल संख्या से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 49:47
(b) 49:78
(c) 78:49
(d) 76:47
(e) 47:76

Q9. यदि कोचिंग सेंटर Q में पढ़ने वाली 40% लड़कियां एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं और उसी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले 30% लड़के बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो कोचिंग सेंटर Q से एसएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले लड़कों की कुल संख्या और उसी सेंटर से बैंक परीक्षा की तैयारी कर रही लड़कियों की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 8
(b) 4
(c) 12
(d) 18
(e) 20

Q10. पांच कोचिंग सेंटरों में से किस कोचिंग सेंटर में लड़कियों की न्यूनतम संख्या और पढ़ने वाले लड़कों की संख्या अधिकतम है?
(a) P और Q
(b) N और Q
(c) P और N
(d) M और P
(e) R और N

Directions (11-15): दिए गए बार ग्राफ में मिश्रण में अल्कोहल के प्रतिशत को पानी के प्रतिशत के रूप में दर्शाया गया है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 3rd February |_80.1

Q11. यदि मिश्रण A और मिश्रण B को एक नया मिश्रण बनाने के लिए 2: 3 के अनुपात में मिलाया जाता है। तो निर्मित मिश्रण में अल्कोहल और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 23:70
(b) 1:3
(c) 27:80
(d) 21 : 107
(e) 27 : 53

Q12. मिश्रण D और E में मिलाकर अल्कोहल की मात्रा, मिश्रण C और D में मिलाकर पानी की मात्रा का लगभग कितना प्रतिशत है, यदि सभी मिश्रणों की मात्रा को समान माना जाता है।
(a) 41 %
(b) 39 %
(c) 45 %
(d) 48 %
(e) इनमें से कोई नहीं

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 3rd February |_90.1

Q14. मिश्रण A, C और E में मिलाकर अल्कोहल और पानी की मात्रा में कितना अंतर होगा, यदि मिश्रण A, C और E का क्रमशः 130 लीटर, 70 लीटर, 130 लीटर को लिया जाता है? (लीटर में)
(a) 250
(b) 170
(c) 160
(d) 225
(e) 145

Q15. यदि मिश्रण B के 540 लीटर में 50 लीटर शुद्ध अल्कोहल मिलाया जाता है, तो अल्कोहल की सांद्रता कितनी होगी? (% में, लगभग)
(a) 30
(b) 24
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 35
(e) 32

Solutions:

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 3rd February |_100.1

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 3rd February |_110.1

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 3rd February |_120.1

FAQs

Topic Of Quiz

Table DI& Bar DI

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *