Directions (1-5): निम्नलिखित पाई चार्ट और लाइन चार्ट को ध्यानपूर्वक पढिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पाई चार्ट पांच शहरों (A, B, C, D और E) में दो शूटिंग गेम (पबजी + फ्री फायर) खेलने वाले लोगों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है और लाइन चार्ट संख्या का प्रतिशत दिखाता है। इन पांच शहरों में पबजी खेलने वाले लोगों की संख्या। डेटा को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
नोट: एक व्यक्ति केवल एक शूटिंग गेम खेलता है।
Q1. शहरों B और D में मिलाकर पबजी खेलने वालों की कुल संख्या, शहर A में फ्री फायर खेलने वालों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a)39%
(b)44%
(c)51%
(d)33%
(e)25%
Q2. शहर E में पबजी खेलने वाले लोगों की संख्या का शहर C में दोनों गेम खेलने वाले लोगों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)2:3
(b)1:2
(c)1:3
(d)1:1
(e)2:1
Q3. सभी पांच शहरों में एक साथ पबजी खेलने वाले लोगों की कुल संख्या और फ्री फायर की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a)4000
(b)4400
(c)6600
(d)5800
(e)5200
Q4. D और E शहरों में मिलाकर फ्री फायर खेलने वालों की संख्या, सभी शहरों में मिलाकर पबजी खेलने वाले लोगों की औसत संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a)520
(b)600
(c)660
(d)460
(e)400
Directions (6-10): निम्नलिखित बार को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दिया गया बार ग्राफ पांच अलग-अलग कंपनियों (A, B, C, D और E) द्वारा निर्मित कपड़ों की कुल संख्या में से बेचे गए कपड़ों की कुल संख्या और इन पांच कंपनियों द्वारा बेचे गए कपड़ों की कुल संख्या में से बेचे गए कमीज़ का प्रतिशत दर्शाता है।
नोट: केवल दो प्रकार के कपड़े अर्थात जींस और कमीज़ का निर्माण किया जाता है।
Q6. यदि बेची गई कमीज़ की कुल संख्या और A द्वारा बेची गई जींस की कुल संख्या के बीच का अंतर 900 है और D द्वारा बेची गई कमीज़ की कुल संख्या 1400 है, तो D द्वारा बेचे गए कपड़ों की कुल संख्या, A द्वारा निर्मित कपड़ों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a)16%
(b)20%
(c)40%
(d)30%
(e)24%
Q8. B की न बिकने वाली जींस का न बिकने वाली कमीज़ से अनुपात क्रमश: 2:3 है। यदि B द्वारा बेची गई कमीजों की कुल संख्या 1600 है, तो न बिकी जींस की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a)800
(b)2400
(c)2000
(d)1200
(e)1600
Q9. C द्वारा बेची गई कमीज़ों की कुल संख्या 2040 है और B की बिना बिकी जीन्स की कुल संख्या 2160 है। यदि B की बिना बिकी कमीज़ों की कुल संख्या B द्वारा बेचे गए कपड़ों की कुल संख्या से 60% कम है, तो B द्वारा निर्मित कपड़ों की कुल संख्या का C द्वारा निर्मित कपड़ों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)17:15
(b)15:17
(c)18:13
(d)13:18
(e)17:18
Q10. B की बिना बिकी जींस की कुल संख्या B द्वारा बेचे गए कपड़ों की कुल संख्या का 60% है। B द्वारा बेची गई जींस की कुल संख्या 320 है और C की बिना बिकी जींस की कुल संख्या समान कंपनी द्वारा बेची गई कमीज़ की कुल संख्या से 225 अधिक है। इसके अलावा, C द्वारा बेची गई कुल जींस उसी कंपनी द्वारा बेचे गए कुल कपड़ों का 75% है, तो B और C द्वारा बेची गई कमीज़ की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a)475
(b)615
(c)585
(d)635
(e)555
Directions (11-15): निम्नलिखित लाइन ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
निम्नलिखित लाइन ग्राफ तीन अलग-अलग वर्षों, 2015, 2016 और 2017 के दौरान पांच अलग-अलग कॉलेजों (A, B, C, D और E) में नामांकित छात्रों की संख्या को दर्शाता है। आंकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11. 2016 में A और 2017 में D में नामांकित छात्रों की कुल संख्या 2015 में B और 2017 में D में नामांकित छात्रों की कुल संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a)100
(b)240
(c)120
(d)200
(e)140
Q12. 2017 में मिलाकर A, B और C में नामांकित छात्रों की कुल संख्या का दिए गए सभी तीन वर्षों में E में नामांकित छात्रों की कुल संख्या से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)55:67
(b)51:89
(c)67:55
(d)89:51
(e)67:89
Solutions: