Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023...

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March

Q1. पहले मिश्रण में, दूध की मात्रा, पानी की मात्रा से 6 लीटर अधिक थी। पहले मिश्रण में, दूसरे मिश्रण (पानी का दूध से अनुपात 3: 5) का 40 लीटर मिलाने के बाद, अंतिम मिश्रण में पानी का दूध से अनुपात 9: 13 हो जाता है। अंतिम मिश्रण में पानी की कुल मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 27 लीटर
(b) 31.5 लीटर
(c) 36 लीटर
(d) 45 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. दूध और पानी के एक 100 लीटर मिश्रण में दूध, पानी से 68 लीटर अधिक है। जब ‘a’ लीटर दूध निकाल लिया जाता है और (a+15) लीटर पानी मिलाया जाता है, तो दूध, पानी से 50% अधिक हो जाता है। ‘a’ का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 20
(b) 15
(c) 18
(d) 12
(e) 16

Q3. एक टैंक में 15: 17 के अनुपात में दूध और पानी का 384 लीटर मिश्रण है। यदि X लीटर मिश्रण निकाला जाता है और (X –14) लीटर दूध और (X– 34) लीटर पानी को शेष मिश्रण में मिलाया जाता है जिससे दूध और पानी का अनुपात बराबर हो जाता है। मूल मिश्रण में दूध की मात्रा, कुल अंतिम मिश्रण का कितना प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 35%
(c) 45%
(d) 50%
(e) 25%

Q4. ग्लास ‘A’ में 400 मिली स्प्राइट और ग्लास ”B’ में 220 मिली कोक है। ‘A’ से 4X मिली स्प्राइट निकालकर ‘B’ में मिलाया जाता है और फिर ‘B’ से 3X मिली मिश्रण निकालकर खाली गिलास ‘C’ में डाला जाता है। यदि ग्लास C में कोक का स्प्राइट से अनुपात 11 : 4 है, तो ग्लास ‘B’ में स्प्राइट की शेष मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 240 मिली
(b) 60 मिली
(c) 64 मिली
(d) 80 मिली
(e) 48 मिली

Q5. तीन बर्तन क्रमशः A , B और C हैं, बर्तन A और B क्रमशः 5: 4 और 5: 3 के अनुपात में दूध और पानी के मिश्रण से भरे हुए हैं। बर्तन A से 25% मिश्रण निकाला जाता है और बर्तन C में मिलाया जाता है, जिसमें 45 लीटर शुद्ध दूध है। यदि परिणामी मिश्रण दूध, बर्तन C में पानी की तुलना में 250% अधिक है और बर्तन B में मिश्रण की प्रारंभिक मात्रा, बर्तन A में मिश्रण की तुलना में 20 लीटर कम है, तो बर्तन B में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 180 लीटर
(b) 120 लीटर
(c) 80 लीटर
(d) 100 लीटर
(e) 140 लीटर

Q6. वीर एक पेन 128 रुपये पर बेचता है तथा उस पेन का क्रय मूल्य x रुपये है। यदि उसे इस लेनदेन में (x – 20)% का लाभ प्राप्त होता है, तो 40% का लाभ (रुपयों में) प्राप्त करने के लिए वीर को पेन कितने मूल्य पर बेचना चाहिए?
(a) 118
(b) 124
(c) 136
(d) 148
(e) 112

Q7. एक जीन्स का क्रय मूल्य, एक शर्ट के क्रय मूल्य से 32.5% अधिक है और जीन्स के क्रय मूल्य में 30% की वृद्धि हुई है तथा इसे 25% के लाभ पर 4134 रुपये में बेचा गया है। यदि शर्ट को क्रय मूल्य से 15% अधिक अंकित किया गया है, तो शर्ट का अंकित मूल्य (रु में) ज्ञात कीजिये।
(a) 2200
(b) 2208
(c) 2280
(d) 2820
(e) 2082

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q9. एक सब्जी विक्रेता के पास 10 रुपये प्रति किलो की दर से 230 क्विंटल टमाटर हैं और 20% टमाटर पैकेजिंग में सड़ गए और फेंक दिए गए। यदि विक्रेता शेष टमाटरों में से आधे को 20 रुपये प्रति किग्रा की दर से बेचता है, तो विक्रेता को शेष टमाटर बेचने के लिए किस कीमत (प्रति किग्रा) पर बेचने चाहिए ताकि उसे अपने पास कुल मात्रा पर 15% का कुल लाभ (रुपये/ किग्रा में) प्राप्त हो?
(a) 8.75
(b) 8.25
(c) 8.5
(d) 9.25
(e) 9.75

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. पाइप X, Y और Z क्रमशः 12 मिनट, 15 मिनट और 18 मिनट में एक टैंक भर सकते हैं। पहले 2.5 मिनट के लिए केवल पाइप Y खोला जाता है। और फिर पाइप Z भी खोला जाता है। 3.5 मिनट के बाद अन्य पाइप X भी खोला जाता है। टैंक भरने में लगने वाला लगभग समय ज्ञात कीजिये।
(a) 6 मिनट
(b) 8 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 5 मिनट
(e) 7 मिनट

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q13. एक टंकी के चार प्रवेशिका पाइप हैं। पहले तीन प्रवेशिका पाइपों को एकसाथ खोलने से, टंकी 12 मिनट में भर सकती है तथा अंतिम तीन प्रवेशिका पाइपों के माध्यम से टंकी 15 मिनट में भर सकती है, तथा पहले और अंतिम प्रवेशिका पाइपों के माध्यम से टंकी 24 मिनट में भर सकती है। तो आधी टंकी को भरने के लिए अंतिम पाइप द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिये।
(a) 80 मिनट
(b) 60 मिनट
(c) 40 मिनट
(d) 20 मिनट
(e) 30 मिनट

Q14. एक टैंक से 8 पाइप जुड़े हैं, जिनमें से कुछ निकासी पाइप हैं और कुछ प्रवेशिका पाइप हैं। सभी निकासी पाइपों और प्रवेशिका पाइपों की क्षमता समान है। एक निकासी पाइप द्वारा टैंक को खाली करने में लगने वाला समय, टैंक को भरने में पाइपों (8 पाइपों) द्वारा लगने वाले समय से दोगुना है। कितने पाइप निकासी हैं?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) 6

Q15. टैप A, 24 मिनट में एक टैंक भर सकता है और टैप B, 30 मिनट में समान टैंक को भर सकता है, अन्य टैप C, 20 मिनट में टैंक को खाली कर सकता है। यदि टैप A और टैप B को एक साथ खोला जाता है और छह मिनट के बाद टैप C भी खोला जाता है, तो शेष टैंक को भरने में लिया गया कुल समय ज्ञात कीजिए?
(a) 18 मिनट
(b) 14 मिनट
(c) 22 मिनट
(d)12 मिनट
(e) 16 मिनट

Solutions:

   LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_10.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_11.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_12.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_13.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_14.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_15.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_16.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_17.1

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_18.1

FAQs

FILE

LIC ADO Mains क्वांट क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *