Direction (1-4): आंकड़े का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
निम्नलिखित बार ग्राफ दो वर्षों के लिए चीन में कुछ मोबाइल निर्माताओं के बाजार शेयरों का प्रतिनिधित्व करता है। बाजार में दो प्रकार के फोन – GSM और CDMA हैं। ये निर्माता दोनों प्रकार के फोन का निर्माण करते हैं। अन्य में वे सभी निर्माता शामिल हैं जिनकी बाजार हिस्सेदारी दी गई अन्य चार से कम है। बार ग्राफ 2016-2017 और 2017-2018 में GSM और CDMA मोबाइल फोन के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है।
2016-2017: कुल बाज़ार = 25 लाख इकाई; GSM: कुल बाज़ार का 70%; CDMA: बाज़ार का 30%
2017-2018: कुल बाजार = 28 लाख इकाई; GSM: कुल बाजार का 75%; CDMA: बाजार का 25%
Q1. 2017-18 में निम्नलिखित में से किस कंपनी का समग्र बाजार शेयर सबसे अधिक है?
(a) LG
(b) MI
(c) NA
(d) XX
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. पिछले वर्ष की तुलना में, 2017-18 में बाजार शेयर में प्रतिशत वृद्धि, दिए गए निर्माताओं में किसकी सबसे अधिक थी?
(a) MI
(b) LG
(c) XX
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) NA
Q3. वर्ष 2017-18 में XX की इकाइयों में कुल बाजार शेयर कितनी होगी?
(a) 3,02,000
(b) 3,00,500
(c) 3,01,500
(d) 3,01,000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि 2016-2017 में प्रत्येक हैंडसेट की कीमत की तुलना में 2017-18 में NA के लिए प्रत्येक हैंडसेट की कीमत में 20% की वृद्धि हुई है, तो 2016-17 से 2017-18 में NA के राजस्व में वृद्धि ज्ञात कीजिए?
(a) 62.5%
(b) 69%
(c) 72%
(d) 75%
(e) 78%
Directions (5-8): निम्न बार-ग्राफ चार महीनों की अवधि में अर्थात- जनवरी से अप्रैल तक, एक उत्पादक द्वारा उत्पादित पंखों की संख्या को दर्शाता है।
ग्राहक को भेजने से पहले पंखों की सभी इकाइयों की जांच करवानी है या नहीं, यह निर्णय दुकानदार को लेना है। यदि वह उन्हें जांच करने का निर्णय लेता है तो उसके पास दो विकल्प हैं।
(a) विकल्प I
(b) विकल्प II
विकल्प I : – जांच की लागत के रूप में, इसका मूल्य 2.50 रु. प्रति इकाई है, लेकिन जांच की यह विधि से ग्राहक को 30% खराब पंखे देने की अनुमति देगा।
विकल्प II : – जांच की लागत के रूप में, इसका मूल्य 4 रु. प्रति इकाई है और यह 90% खराब इकाइयाँ ज्ञात करता है।
→ ग्राहक द्वारा सभी ख़राब इकाइयों की पहचान करने पर, 60 रुपये प्रति इकाई का जुर्माना भरना होगा। जिसका भुगतान दुकानदार द्वारा किया जायेगा जांच के दौरान पायी गयी खराब इकाइयों की मरम्मत 20 रुपये प्रति इकाई पर की जाती है।
Q6. फरवरी महीने में,दुकानदार द्वारा अतिरिक्त व्यय (जैसे जांच, मरम्मत की लागत और जुर्मानों का कुल) का अंतर ज्ञात कीजिये। दोनों विकल्पों के लिए, यदि उस महीने में 150 इकाइयाँ खराब हैं।
(a) Rs 1000
(b) Rs 1200
(c) Rs 1250
(d) Rs 1400
(e) Rs 1350
Q7. यदि जनवरी में वह विकल्प I और अप्रैल में विकल्प II का प्रयोग करता है, तो जनवरी के सभी खराब इकाइयों का अप्रैल के सभी खराब इकाइयों से अनुपात ज्ञात कीजिये। अप्रैल की मरम्मत लागत, जनवरी की मरम्मत लागत से 5300 रुपये अधिक है जबकि जनवरी का जुर्माना अप्रैल के जुर्माने से 900 रूपये अधिक हैं।
(a) 3 : 8
(b) 2 : 5
(c) 11 : 18
(d) 4 : 9
(e) 8 : 15
Direction (9 – 13) : नीचे दिया गया रेखा ग्राफ कॉलेज ‘A’ में विभिन्न पाँच वर्षों में (छात्रावासी + डे स्कॉलर) विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है, साथ ही डे स्कॉलर विद्यार्थियों की कुल संख्या को दर्शाता है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q9. 2011 में कुल छात्रावासियों का 9/11 और वर्ष 2014 में कुल छात्रावासियों का 5/7 परीक्षा में बैठे थे। यदि 2011 में परीक्षा में बैठे छात्रावासियों का 60% और वर्ष 2014 में परीक्षा में बैठे छात्रावासियों का 72% ही परीक्षा में उत्तीर्ण होता हैं, तो 2015 में कुल डे स्कॉलर का 2011 तथा 2014 में मिलाकर उत्तीर्ण हुए कुल छात्रावासियों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5 : 7
(b) 5 : 9
(c) 5 : 8
(d) 5 : 6
(e) 5 : 4
Q10. वर्ष 2016 में कॉलेज A में, विद्यार्थियों की कुल संख्या, पिछले वर्ष की तुलना में 25% अधिक है, और वर्ष 2016 में, कॉलेज ‘B’ में विद्यार्थियों की कुल संख्या, समान वर्ष में कॉलेज ‘A’ में विद्यार्थियों की कुल संख्या से 40% अधिक है। यदि दोनों कॉलेजों में डे स्कॉलर की संख्या का योग 540 है और कॉलेज ‘A’ में छात्रावासियों की कुल संख्या, कॉलेज ‘B’ में छात्रावासियों की कुल संख्या से 20 अधिक है तथा वर्ष 2016 में कॉलेज ‘B’ में प्रत्येक छात्रावासी का वार्षिक शुल्क 12000 रुपये है, तो कॉलेज ‘B’ में छात्रावासियों द्वारा कुल कितनी राशि (रुपये में) का भुगतान किया गया?
(a) 24,00,000
(b) 22,00,000
(c) 20,00,000
(d) 30,00,000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. वर्ष 2015, 2016 तथा 2017 में डे स्कॉलर की कुल संख्या का योग 600 है और वर्ष 2015 तथा 2017 में मिलाकर छात्रावासियों की कुल संख्या, वर्ष 2016 में छात्रावासियों की कुल संख्या से 100 अधिक है। यदि वर्ष 2016, 2017 में डे स्कॉलर की कुल संख्या कॉलेज में विद्यार्थियों की कुल संख्या का 60% तथा 70% है, तो वर्ष 2017 में छात्रावासियों की कुल संख्या, वर्ष 2016 में छात्रावासियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत कम हैं?
(a) 41.25%
(b) 43.75%
(c) 43.25%
(d) 44.75%
(e) 42.25%
Q12. वर्ष 2012 में कॉलेज ‘B’ में 40% डे स्कॉलर हैं और इसी वर्ष कॉलेज ‘B’ में डे स्कॉलर महिलाओं की कुल संख्या, वर्ष 2012 में कॉलेज ‘A’ में छात्रावासियों की कुल संख्या का 60% है। यदि वर्ष 2012 में डे स्कॉलर महिलाओं की कुल संख्या, कॉलेज ‘B’ में विद्यार्थियों की कुल संख्या का 7.5% है तथा छात्रावासियों की कुल संख्या का 25% महिलाएं हैं, तो वर्ष 2012 में कॉलेज ‘B’ में पुरुष छात्रावासियों की कुल संख्या और पुरुष डे स्कॉलर की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 120
(b) 110
(c) 105
(d) 140
(e) 130
Q13. दिए गए वर्षों में कॉलेज में छात्रावासियों की औसत संख्या, वर्ष 2013 में छात्रावासियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 1.5%
(b) 2%
(c) 1%
(d) 2.5%
(e) 3.5%
Directions (14 – 15): दिया गया लाइन-चार्ट, गुड़गांव शहर में टैक्सी के रूप में प्रयोग की गयी 4 निर्माताओं की विभिन्न श्रेणी की कार (हैचबैक, सेडान और एसयूवी) का प्रतिशत दर्शाता है। डाटा को ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये।
Q14. यदि मारुति की एसयूवी कारें, हुंडई कारों की कुल संख्या का दोगुनी है और हुंडई कारें (कुल), होंडा कारों (कुल) से 50% अधिक हैं। मारुति की हैचबैक और सेडान कारों की कुल संख्या का, होंडा की सेडान और एसयूवी कारों से अनुपात क्या है?
(a) 22 : 15
(b) 17 : 15
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) 9 : 5
(e) 34 : 15
Q15. शहर में टाटा और होंडा की एसयूवी कारों की संख्या समान है। होंडा कारें (कुल), टाटा कारों (कुल) से कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं?
(a) 55%
(b) 60%
(c) 150%
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: