Direction (1 – 5): नीचे दिए गए पाई चार्ट में आईआईटी दिल्ली में पांच अलग-अलग स्ट्रीम में छात्रों की संख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया है, जबकि अनुच्छेद पंक्तियाँ दो और आईआईटी अर्थात आईआईटी मुंबई और आईआईटी कानपुर में पांच अलग-अलग स्ट्रीम में छात्रों की संख्या के बारे में दी गई है। दिए गए डेटा को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें।
Q1. आईआईटी मुंबई और आईआईटी कानपुर में मिलाकर कुल सिविल छात्र आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई में कुल आईटी छात्रों से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 25%
(b) 35%
(c) 45%
(d) 75%
(e) 65%
Q2. तीनों आईआईटी में कुल सीएस छात्र, तीनों आईआईटी में कुल इलेक्ट्रिकल छात्रों से कितने अधिक हैं?
(a) 120
(b) 110
(c) 130
(d) 115
(e) 125
Q3. आईआईटी मुंबई में कुल इलेक्ट्रिकल छात्रों का आईआईटी कानपुर में कुल आईटी छात्रों से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 3 : 4
(b) 3 : 5
(c) 3 : 7
(d) 3 : 1
(e) 3 : 2
Q5. आईआईटी कानपुर में मैकेनिकल, आईटी और इलेक्ट्रिकल छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 250
(b) 230
(c) 220
(d) 330
(e) 270
Directions (6-10): दी गई संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा:
Q6. 6, ?, 94, 168, 262, 376
(a) 46
(b) 40
(c) 48
(d) 42
(e) 44
Q7. 72, 136, 161, 377, 426, ?
(a) 938
(b) 625
(c) 728
(d) 972
(e) 826
Q8. 120, 300, 483, 672, 873, ?
(a) 1218
(b) 1348
(c) 1224
(d) 1098
(e) 1080
Q9. ?, 48, 144, 36, 180, 30
(a) 92
(b) 78
(c) 86
(d) 96
(e) 72
Q10. 37, 39, 81, 247, ?, 4971
(a) 723
(b) 978
(c) 842
(d) 843
(e) 993
Q11. एक ट्रेन ड्राइवर गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे निकलता है और गोरखपुर से 600 किमी दूर दोपहर 2:30 बजे पहुंचने की उम्मीद करता है। दोपहर 12:30 बजे वह पाता है कि उसने केवल 40% दूरी तय की है। निर्धारित समय पर पहुँचने के लिए उसे ट्रेन की गति में कितनी वृद्धि करनी होगी?
(a) 180 किमी प्रति घंटा
(b) 120 किमी प्रति घंटा
(c) 150 किमी प्रति घंटा
(d) 100 किमी प्रति घंटा
(e) 140 किमी प्रति घंटा
Q15. A और B की मासिक आय 4:3 के अनुपात में है और उनके खर्चों का अनुपात 3:2 है। उनमें से प्रत्येक महीने के अंत में 6000 रुपये बचाता है, तो A की मासिक आय क्या है?
(a) Rs. 12000
(b) Rs. 24000
(c) Rs. 30000
(d) Rs. 60000
(e) Rs. 28000
Solutions