Directions (1-5):- दिया गया लाइन ग्राफ एक जिला तेल वितरक केंद्र के ओपनिंग और क्लोजिंग स्टॉक और 4 अलग-अलग दिनों के लिए तेल की कीमत को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
 नोट:- 1 घन मीटर = 1000 लीटर
     नोट:- 1 घन मीटर = 1000 लीटर
Q1. गुरुवार को अर्जित राशि ज्ञात कीजिए। (लाख में)
(a) 14
(b) 17
(c) 18
(d) 15
(e) 16

Q3. सभी उल्लिखित दिनों की कुल कमाई कितनी है? (लाख में)
(a) 3.9
(b) 0.39
(c) 38.75
(d) 0.039
(e) 39.75
Q4. यदि शुक्रवार को बिक्री गुरुवार की तुलना में 10% कम हो जाती है लेकिन कीमत 20% बढ़ जाती है। बुधवार और शुक्रवार को मिलाकर कमाई का सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को मिलाकर कमाई से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 577:740
(b) 540:579
(c) 740:577
(d) 579:740
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कितने दिनों में कमाई सप्ताह की औसत कमाई से अधिक है, यदि शुक्रवार की बिक्री को भी गिना जाता है। (पिछले प्रश्न से शुक्रवार को बिक्री के आंकड़ों का उपयोग करें)
(a) 3 दिन
(b) 4 दिन
(c) 2 दिन
(d) 5 दिन
(e) 1 दिन
Directions (6-10): दी गई तालिका 2017 में विभिन्न देशों द्वारा निर्यात किए गए चावल और चाय (मीट्रिक टन में) की मात्रा और 2017 में छह देशों के पिछले साल के आयात के संबंध में आयात की गई मात्रा (प्रतिशत में) को दर्शाती है।

Q6. वर्ष 2017 में भारत द्वारा आयात किए गए चावल और आयात की गई चाय 2:1 के अनुपात में है। यदि 2016 में भारत द्वारा आयात किए गए चावल 120 मीट्रिक टन है। तो 2017 में भारत द्वारा कुल निर्यात (चावल और चाय) और 2016 में भारत द्वारा कुल आयात (चावल और चाय) का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 5440
(b) 5520
(c) 5540
(d) 5515
(e) 5480
Q7. यदि 2016 में जापान द्वारा कुल आयात, 2017 में उसके द्वारा निर्यात का 30% है और 2017 में आयात किए गए चावल का चाय से अनुपात 360 : 347 है, तो 2017 में जापान द्वारा चावल की कितनी मात्रा का आयात किया गया?
(a) 540
(b) 520
(c) 480
(d) 460
(e) 550
Q8. 2016 में सभी देशों द्वारा चावलों का आयात समान है और 2017 में सभी देशों द्वारा चाय का आयात समान है। यदि 2016 में चीन द्वारा चावल और चाय का आयात 5:7 के अनुपात में है, तो 2017 में कुल चावल आयात का 2016 में चाय के आयात से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 313 : 450
(b) 451 : 850
(c) 425 : 313
(d) 451 : 550
(e) 850 : 457
Q9. 2017 में अमेरिका द्वारा कुल निर्यात, 2017 में ब्राजील द्वारा कुल निर्यात (लगभग) से कितना प्रतिशत कम/अधिक है?
(a) 7%
(b) 9%
(c) 4%
(d) 8%
(e) 10%

Direction (11-15): नीचे दिया गया पाई-चार्ट विभिन्न विभागों द्वारा घोषित कुल रिक्तियों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

Q11. एसएससी, आरबीआई और आईबीपीएस द्वारा कितनी औसत रिक्तियों की घोषणा की गई है? (लगभग)
(a) 1800
(b) 1850
(c) 1867
(d) 1900
(e) 1825
Q12. आरबीआई द्वारा घोषित रिक्तियां एसबीआई द्वारा घोषित रिक्तियों से कितने प्रतिशत कम हैं?
(a) 18%
(b) 19%
(c) 20%
(d) 21%
(e) 22%
Q13. एसबीआई और ईपीएफओ द्वारा घोषित कुल रिक्तियों के अनुरूप केंद्रीय कोण क्या है?
(a) 36°
(b) 72°
(c) 30°
(d) 108°
(e) 90°

Q15. ईपीएफओ, एसएससी और आईबीपीएस द्वारा घोषित रिक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 4500
(b) 5000
(c) 4000
(d) 5500
(e) 5250
Solutions:










 
																	

 30th October Daily Current Affairs 2025:...
          30th October Daily Current Affairs 2025:...
         RRB Group D 2025 Court Case Update: RRB ...
          RRB Group D 2025 Court Case Update: RRB ...
         RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप D...
          RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप D...
        








